गौतम बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी | प्रेरणादायक कहानी छोटी-सी

गौतम बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी | प्रेरणादायक कहानी छोटी-सी 



गौतम बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी = गौतम बुद्ध की कहानियां भले ही आज के समय में ना हो लेकिन उनकी कहानियां मानवीय भावनाओं से जुड़ी हुई हैं इसलिए वे आज भी हमारा मार्गदर्शन करती हैं यही कारण है कि बुद्ध की कहानियां अत्यंत लोकप्रिय हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए बुद्ध की एक ऐसी ही लोकप्रिय कहानी लेकर आए हैं। हमें उम्मीद है कि आपको गौतम बुद्ध की यह कहानी बहुत पसंद आएगी।



 

गरीबी का कारन | गौतम बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी :


एक बार एक व्यक्ति गरीबी से परेशान होकर महात्मा के पास गया और बोला कि कुछ लोग इस दुनिया में इतने सफल हैं कि वे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो गरीबी में जी रहे हैं ऐसा क्यों होता है और ऐसा क्या है जो सफल लोगों को दूसरों से अलग करता है।


 गरीब आदमी का यह सवाल सुनकर महात्मा ने कहा कि अमीर बनने और जीवन में सफल होने के कुछ नियम होते हैं। जिस पर जाने-अनजाने सफल लोग फॉलो करते रहते हैं आज मैं आपको उन नियमों के बारे में बताऊंगा। जिन्हें अपनाकर आप सफल व्यक्ति बन सकते हैं। और एक समृद्ध और समृद्ध जीवन जीते हैं।


 नियम एक अपने लिए एक बड़ा लक्ष्य चुने ज्यादातर लोग जिनसे पूछा जाता है कि आपके जीवन का लक्ष्य क्या है। वे मुस्कुरा देते हैं और कहते हैं कि हमने अभी तक कुछ नहीं सोचा है। अगर यह आपका जवाब है तो इसे आज ही बदल दें।


 आज आप बैठकर गहराई से सोचिए और अपने जीवन का लक्ष्य बनाइए नौकरी कोई चुना हुआ लक्ष्य नहीं है। लेकिन हां यह जीवन का एक पड़ाव हो सकता है। अपना सही लक्ष्य चुने और उसे हासिल करने के लिए यह तीन काम करें। वन सबसे पहले अपने लक्ष्य को कागज पर लिख लें उसे केवल ध्यान में ना रखें दूसरा आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या कर सकते हैं।


 क्या आप कम सो सकते हैं और दूसरों से ज्यादा मेहनत कर सकते हैं आप बात करना बंद कर सकते हैं और अपने लक्ष्य से जुड़ी किताबें पढ़ सकते हैं। 


इन सब बातों को एक ही कागज पर लिख लो अपने लक्ष्य को दिन में कम से कम तीन बार र से पढ़े इससे आपका दिमाग इस बात पर सेट हो जाएगा कि आप खुद से क्या चाहते हैं। तब आप उसी दिशा में काम करना शुरू कर देंगे और आपको नए विचार नजर आने लगेंगे मेहनत करके आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।


 दो दूसरा नियम खुद पर विश्वास करना सीखो यदि आप वास्तव में सफल होना चाहते हैं तो आपको खुद पर विश्वास करना होगा आपको विश्वास करना होगा कि आप भी सफल और अमीर हो सकते हैं यहां समस्या है। ज्यादातर लोग डरते हैं यह उनके आत्म विश्वास को नष्ट कर देता है या फिर छह प्रकार के भाव व्यक्ति को हमेशा परेशान करते हैं।


 एक पहला गरीबी का डर दो दूसरा उम्र बढ़ने का डर थ्री तीसरा बुराई का डर चार चौथा प्यार और सम्मान खोने का डर पांच पांचवा रोग का भय सिक्स छठा मृत्यु का भय अगर आपको भी यह डर सताता है तो खुद से सकारात्मक बातें करना शुरू कर दें।


 हमेशा सकारात्मक बोलने से आपका डर खत्म हो जाएगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा हमेशा अपने डर का सामना करना सीखें जीत आपकी होगी छोटा बच्चा अगर गिरने के डर से चलना बंद कर दे तो क्या वह कभी चल पाएगा। इसी सोच के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़े हजार बार गिरो और हजार बार उठो नियम तीन जो भी काम करें उसे पूरे जोश के साथ करें।


 काम का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह लटक जाते हैं लेकिन जब तक आप अपने काम में दिलचस्पी नहीं लेंगे वह कैसे पूरा होगा। इसके लिए काम को टुकड़ों में बांट ले और बीच-बीच में थोड़ा आराम कर ले काम को को मजेदार बनाएं और हमेशा खुद से कहे कि मैं जो करता हूं। उससे प्यार करता हूं चौथा नियम खुद के प्रति सच्चे रहना लगन से हमारा काम जल्दी हो जाता है।


 लेकिन आत्म संयम हमें हमेशा सही दिशा में रखता है जैसे सुबह जल्दी उठना और समय पर कहीं पहुंचना काम को अधूरा ना छोड़े और टाल मटोल ना करें फालतू की बातों में समय बर्बाद ना करें क्रोध ना करें। और बहस करें यह सभी चीजें हैं। जिन्हें करने या ना करने के लिए आपके पास आत्म नियंत्रण होना चाहिए तभी सफलता मिलेगी।


 यदि कोई दुकानदार सही समय पर दुकान नहीं खोलता है तो क्या उसका व्यवसाय ठीक से चल पाएगा। जीवन में सफल होने के लिए आपको कुछ मौज मस्ती का त्याग करना होगा इसलिए खुद पर नियंत्रण रखना सीखें। नियम पांच बचत करने की आदत डाले बहुत से लोग थोड़ा पैसा नहीं कमाते हैं और महंगी और दिखावटी चीजें खरीदना शुरू कर देते हैं।


 अपनी सोच और दिखावे के चक्कर में वह ऐसी चीज खरीदने जाता है जिससे उसका खर्चा बढ़ जाए जैसे महंगा घर बनवाना महंगे आभूषण आदि इसलिए वे कभी बचत नहीं करते और हमेशा गरीबी में रहते हैं। एक व्यक्ति को अपनी कमाई का 10 प्रतिशता ना चाहिए दोस्तों आप पैसे बचाकर और उसे सही जगह निवेश करके अमीर बन सकते हैं। 


 छठा नियम एक नेता की तरह सोचना सीखें केवल वे जो सोचते हैं एक नेता की तरह सफल होते हैं। एक नेता की तरह काम करने के लिए य काम करें आप अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करेंगे इसकी पूरी योजना बनाएं फिर उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जरूरी चीजें करना शुरू करें। नेता और आम आदमी में यही फर्क है।


 दो-तीन बार असफलता मिलने के बाद आम आदमी के होश उड़ जाते हैं कोई नेता कितनी बार भी असफल हो जाए लेकिन वह हार नहीं मानता और अपना प्रयास जारी रखता है। एक सच्चा नेता कभी रुकता नहीं है और साहस के साथ आगे बढ़ता रहता है। नियम साथ लीक से हटकर सोचने की कोशिश कर करें और कुछ नया करने की कोशिश करें इसका मतलब है।


 रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाएं लेकिन जीवन के अनुभव ही हैं जो एक व्यक्ति को रचनात्मक बनाते हैं और उसे कुछ नया और अलग करने का आईडिया दें मनुष्य के जीवन में जो दुख और परेशानियां जुड़ती हैं। उनमें नए-नए विचार जन्म लेते हैं जब जीवन में कोई समस्या आती है तो व्यक्ति हमेशा उसका समाधान ढूंढ ही लेता है।


 अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए ऐसे कामों के बारे में सोचे जो आज तक किसी ने नहीं किया इसके लिए विभिन्न विषयों का अध्ययन करें और स्थानों का भ्रमण करें नए लोगों से बात करें और नई चीजें आजमाए नियम आठ हमेशा और अधिक करने का प्रयास करें।

Motivational Story In Hindi | Motivetion Stories 


 यह व्यक्ति के व्यवसाय या नौकरी में शीघ्र सफलता पाने की आदत है जितना आपको जीतने के लिए भुगतान किया जाता है उससे अधिक करने का प्रयास करें शुरुआत में पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि सीखने के लिए काम करें। मान लीजिए आप एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। और शुरुआत में आप एक समान व्यापारी के यहां काम करना शुरू करते हैं।


 इसीलिए वहां ऐसा काम ना करें कि लगे कि आप केवल पैसा कमाने आए हैं जितना कहा जाए उससे थोड़ा ज्यादा करें और हो सके तो दूसरे लोगों की भी मदद करें। लोग आपको पसंद करेंगे और आप भीड़ से अलग नजर आएंगे जल्द ही उस बिजनेस के लोग आपसे जुड़ने लगेंगे और बिजनेस से जुड़ी उन बातों को जानेंगे जो वास्तव में सफल होने के लिए जरूरी है।


 याद रखें कि जो मेहनत करते हैं वे हमेशा खुश रहते हैं और मुस्कु ते रहते हैं ऐसे लोग अपने लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने में सफल होते हैं नियम नौ अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाएं सफल होने में व्यक्ति की टाइम पर्सनालिटी भी बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। इसलिए अपनी पर्सनालिटी को अच्छा बनाएं इसके लिए शुरुआत कपड़ों से करें।


 यह जरूरी नहीं है कपड़े महंगे हो लेकिन साफ और अच्छे हो साथ ही अपने शरीर को साफ रखें पैर के नाखून से लेकर बालों तक लेकिन शारीरिक सुंदरता से ज्यादा आंतरिक सुंदरता मा मायने रखती है। इसलिए अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनाए रखें लोगों से गर्म जोशी से मिले उनसे सहानुभूति रखें और उनकी मदद करें।


 इससे आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगेंगे और आपके दोस्तों की संख्या भी बढ़ेगी और आपके अन्य लोगों के साथ संबंध मजबूत होंगे। जो सफलता के लिए आवश्यक है नियम 10 लोगों की बुराई पर ज्यादा ध्यान ना दें। आप चाहे कुछ भी कर लें आपके आसपास हमेशा कुछ ऐसे लोग होंगे जो हमेशा दोष निकालते रहेंगे।


 यह बुराई ही करेंगे इसलिए ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान ना दें और उनसे बहस करके अपना समय और ऊर्जा बर्बाद ना करें क्योंकि अगर आप उनसे उलझते रहे तो धीरे-धीरे आप उनके जैसे हो जाएंगे। नियम गलवा अपने दिमाग को लक्ष्य पर लगाना सीखो ।


ऐसा व्यक्ति कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता जो थोड़ी सी परेशानी आने पर अपने लक्ष्य को छोड़ देता है या दूसरे सफल व्यक्ति को देखकर सोचने लगता है कि उसका काम ज्यादा फायदे मंद और आसान है और अपना काम बीच में छोड़कर खुद ही जातक के काम में लग जाता है।


 चुपचाप बैठो और अपना लक्ष्य तय करो उसके बाद पीछे ना हटे चाहे कितनी भी मुश्किल हो उसे पाने के लिए हम निश्चित रूप से सुखद लक्ष्य को प्राप्त करने के तरीके को बदल सकते हैं। लेकिन लक्ष्य होना चाहिए नियम 12 यदि आप जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो लोगों के साथ मिलकर काम करना सीखें लेकिन अपने साथ सोच समझकर चुनाव करें।


 सबका लक्ष्य और काम में रुचि एक जैसी होनी चाहिए और इसके साथ ही हर व्यक्ति को लक्ष्य से जुड़े किसी ना किसी काम में पारंगत होना चाहिए। तब तुम उन सब की सहायता करो तब वे तुम्हारी सहायता करेंगे नियम तेरी गलतियों से सीखें। 


असल में जीवन में असफलता जैसी कोई चीज नहीं होती यह सिर्फ शिक्षण है जो सिखाता है कि यह तरीका काम नहीं करेगा तो इससे अपना सबक ले और दूसरा रास्ता खोजे इसी तरह हर असफलता कुछ सिखाती है।


 इसलिए इससे सीखें और आगे बढ़े निराश होना ना छोड़े नियम 14 धैर्य रखें फिर चाहे वह जाति धर्म या सम्मान का मामला हो या किसी की गलती पर प्रतिक्रिया देना हर व्यक्ति के स्वभाव का सम्मान करें और सभी का सम्मान करें।


 तभी आप आगे बढ़ पाएंगे और संकीर्ण सोच वाले कभी आगे नहीं बढ़ सकते इसी तरह अगर कोई गलती करता है तो उसे सुधारने का मौका दें अपना आप ना खोए और चिल्ला कोई आपकी इज्जत नहीं करेगा नियम 15 और आखिरी नियम अपने अंदर जाइए और खुद को सफल बनाने का जज्बा हासिल कीजिए।


 इस नियम को न समझ पाने के कारण करोड़ों लोग असफल हो जाते हैं और जीवन में कुछ नहीं कर सका क्योंकि वह अपने भीतर नहीं था यह मत सोचो कि वे भी सफल हो सकते हैं। साथ ही जीवन भर माता-पिता परिस्थितियों और भाग्य को दोष देते रहते हैं कभी भी अपने अंदर जाकर अपनी कमियों को देखने की कोशिश करें।


 इसलिए आलस्य त्यागे और काम में लग जाएं यकीन मानिए आप भी सफल हो सकते हैं और अमीर बन सकते हैं इसमें समय लग सकता है लेकिन यदि आप दृढ़ रहे तो एक दिन सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी।


 ऐसा कहकर महात्मा जी स खामोश और उसे अपने सवालों का जवाब भी मिल गया उसने महात्मा जी को धन्यवाद दिया और चला गया वीडियो पसंद आया हो तो लाइक करना ऐसी ही कहानी देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.