गौतम बुद्ध के 151 अनमोल विचार | Quotes In Hindi

गौतम बुद्ध के 151 अनमोल विचार | Quotes In Hindi | Gautam Buddha Anmol Vachan. 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 'गौतम बुद्ध के 151 अनमोल विचार' यह विचार आपको अपने जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगी तो चलिए बिना देरी किए सुरु करते हैं आज की अनमोल विचार -: 

गौतम बुद्ध के 151 अनमोल विचार 

Quotes In Hindi | Gautam Buddha Anmol Vachan. 


 शब्दों के भीतर नष्ट करने की और स्वस्थ करने की दोनों शक्ति मौजूद  है मैं कभी नहीं देखता की क्या किया जा चुका है मैं हमेशा देखता हूं की क्या किया जाना बाकी है  तीन चीज ज्यादा देर तक छुप नहीं सकती सूर्य चंद्रमा और  अगर आप दूसरों के लिए दिया जलाते हैं तो यह आपके रास्ते को भी रोशन कर देता है।


 इंसान का जैसा विचार होता है इंसान धीरे-धीरे वैसा ही बन जाता है चंद्रमा के जैसे बादलों के पीछे से निकालो और फिर चमक जाओ क्रोध को प्यार से बुराई को अच्छी से स्वार्थ को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है।


 सत्य के मार्ग पर चलते हुए कोई दो ही गलतियां कर सकता है पहली पूरा रास्ता तय ना करना और दूसरी इसकी शुरुआत ही ना करना  क्रोध को पाल रखना गरम कोयले को किसी और पर फेंकने की नियत से पकड़े रहने के समान है इसमें आप ही जलते हैं।


 परेशानी यह है की तुम्हें लगता है तुम्हारे पास बहुत समय है  प्रेम से खत्म होती है यह शाश्वत सत्य है सबसे अंधेरी रात अज्ञानता है एक पाल एक दिन को एक दिन एक जीवन को और एक जीवन इस पुरी दुनिया को बदल सकता है।


 अज्ञानी व्यक्ति एक पैर के समान है वह ज्ञान में नहीं बल्कि आकर में बढ़ता है  अकेले रहना बहुत अच्छा है बजाय उन लोगों के साथ के जो आपकी प्रगति के मार्ग में बधा डालते हैं  हर दिन एक नया दिन होता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की बिता हुआ कल कितना मुश्किल था हर दिन एक नया सवेरा एक नई उम्मीद लेकर पैदा होता है।


तुम अपने भविष्य की चिंता मत करो वर्तमान में जिओ और अपने वर्तमान को सुधारो तुम्हारा भविष्य अपने आप सुधार जाएगा अगर आप उन चीजों की कदर नहीं करते जो आपके पास हैं तो फिर आपको खुशी कभी नहीं मिलेगी।


  आपका कम है अपनी पसंद के कम को खोजना अपनी पसंद के कम को खोजें और जब वह मिल जाए खुद को उसे कम में पुरी तरह से लगा दें यही सफलता का मार्ग है  जब किसी की संगत से आपके विचार शुद्ध होने लगे तो आप समझ लीजिए की वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है।


  एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक रोशन किए जा सकते हैं फिर भी उसे दीपक की रोशनी कम नहीं होती ठीक उसी प्रकार खुशियां बांटने से बढ़ती है ना की कम होती है।

  हम जो कुछ भी है वह हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है यदि कोई व्यक्ति पुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है तो उसे कष्ट मिलता है यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या कम करता है तो उसकी परछाई की तरह खुशी उसका साथ कभी नहीं छोड़ ती।


 हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति ले स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है संतोष सबसे बड़ा धन है वफादारी सबसे बड़ा संबंध है  जीवन में आपका उद्देश्य अपना उद्देश्य पता करना है और उसमें जी जान से जुड़ जाना है ।


 आप केवल वही होते हैं जिससे आप चिपक जाते हैं हम जो सोचते हैं वह बन जाते हैं हर सुबह हम पुनः जन्म लेते हैं हम आज क्या करते हैं यही सबसे अधिक मायने रखता है  जुनून जैसी कोई आग नहीं है नफरत जैसा कोई दरिंदा नहीं है मूर्खता जैसा कोई जाल नहीं है लालच जैसी कोई धार नहीं है।


 स्वयं पर विजय प्राप्त करना दूसरों पर विजय प्राप्त करने से बड़ा कम है जो जगह है उसके लिए रात लंबी है जो थका है उसके लिए दूरी लंबी है जो मूर्ख सच्चा धर्म नहीं जानता उसके लिए जीवन लंबा है ।


 एक कुत्ता इसलिए अच्छा नहीं समझा जाता क्योंकि वो अच्छा भौंकता है एक व्यक्ति इसलिए अच्छा नहीं समझा जाता क्योंकि वो अच्छा बोलता है हर मनुष्य अपनी सेहत या बीमारी का रचियता है  यदि आप दिशा नहीं बदलते हैं तो संभवत है आप वहीं पहुंच जाएंगे जहां आप जा रहे हैं।


 एक तेज धार चाकू की तरह जीप बिना खून बहाए मार देती है क्रोध को पाल रखना खुद जहर पीकर दूसरे के मरने की अपेक्षा करने के समान है  आप जो सोचते हैं आप वो बन जाते हैं जो आप महसूस करते हैं उसे आप आकर्षित करते हैं जिसकी आप कल्पना करते हैं उसका आप निर्माण करते हैं।


 हमारा शरीर कीमती है यह हमारे जागृति का साधन है इसका ध्यान रखो  तो अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे तुम अपने क्रोध के द्वारा दंड पाओगे  जिस क्षण आप सारी सहायता अस्वीकार कर देते हैं आप मुक्त हो जाते हैं।


 आप चाहे जितने पवित्र शब्द पढ़ लें चाहे जितने बोल लें वे आपका क्या भला करेंगे यदि आप उन पर कार्य नहीं करते हैं  anushasanhin मैन से अधिक utdnd और कुछ नहीं है और अनुशासित मैन से अधिक आज्ञाकारी और कुछ नहीं यदि समस्या का समाधान किया जा सकता है तो चिंता क्यों करें यदि समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता तो चिंता करना आपको कोई फायदा नहीं पहुंचाएगी।


 जैसे ठोस चट्टान हवा से नहीं मिलती उसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ति प्रशंसा या आरोपी से विचलित नहीं होता  इस पुरी दुनिया में इतना अंधकार नहीं है की वह एक छोटी सी मोमबत्ती का प्रकाश बुझा सके  खुशी इस पर निर्भर नहीं करती की आपके पास क्या है या आप क्या है यह पुरी तरह से इस पर निर्भर करती है की आप क्या सोचते हैं।


  मन सभी मानसिक अवस्थाओं से ऊपर होता है  ज्ञान ध्यान से पैदा होता है और ध्यान के बिना ज्ञान खो जाता है  मंजिल या लक्ष्य तक पहुंचने से ज्यादा महत्वपूर्ण यात्रा अच्छे से करना होता है  मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें दूसरों पर निर्भर ना रहे।



  धैर्य महत्वपूर्ण करके भरता है जीवन में हजारों लड़ाइयां जितने से अच्छा है की तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी इसे तुमसे कोई नहीं छीन सकता।


 मोह बंधन ही सभी दुखों की जड़ है  जो व्यक्ति थोड़े में ही खुश रहता है सबसे अधिक खुशी के पास होती है बुराइयों से दूर रहने के लिए अच्छाई का विकास कीजिए अपने मन को अच्छे विचारों से भर लीजिए। 


  हम तभी असफल होते हैं जब सत्य का सहारा लेते हैं हमेशा याद रखें की बुरा कार्य अपने मैन में बोझ रखने के समान है  किसी छोटे कम की शुरुआत करना किसी बड़े कम को अंत देने की शुरुआत है जीवन उसका ही सुधरेगा जो आंख बंद होने से पहले आंख खोल लेगा।


  जहां सच को सामने लाने के लिए कष्ट उठाया जाता है वहां आखिरकार सच की ही जीत होती है चिंता करोगे तो भटक जाओगे चिंतन करोगे तो भटके हुए मन को रास्ता दिखाओगे  आपके जीवन के सबसे सुखद क्षणों में स्वीकार करने का साहस कर पाते हैं की आप क्या नहीं बदल सकते।


  हर दिन अच्छा नहीं हो सकता है लेकिन हर दिन कुछ अच्छा है पवित्र हृदय सबसे उत्तम तीर्थ है झरना बहुत शोर मचाता है सागर गहरा और शांत होता है।

 यदि आपकी दया आपको सम्मिलित नहीं करती तो वह अधूरी  है कोई हुए हम खुद हैं और ढूंढते परमात्मा को  जीवन मिलना भाग्य की बात है मृत्यु होना समय की बात है पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना यह कर्मों की बात है।


  खुशी अपने से नहीं बल्कि हमारे अच्छे कर्मों से मिलती है कोई मेरा बुरा करें वह कर्म उसका मैं किसी का बुरा ना करूं यह धर्म मेरा  अच्छे कर्म करके उसे भूल जाना एक महान व्यक्ति की पहचान है कोई भी पुरुष अपने कर्मों से वह बनता है।

 अपने जन्म से नहीं आप खुद अपने प्यार और स्नेह के उतने ही हकदार हैं जितना इस दुनिया में कोई भी अन्य व्यक्ति की जरूरत हैं तभी होती है सब कुछ पूरा करना हो वर्ण दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है।


  सच्चा प्रेम बंदों में बनता नहीं बंदों से आजाद करता है सच्चा प्यार समझदारी से ही पैदा होता है जो व्यक्ति स्वयं से प्रेम करता है वह किसी और को दुखी नहीं देख सकता और ना ही किसी को दुखी कर सकता है किसी जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए।


 जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है पर बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुकसान पहुंचा सकता है जीवन में कभी-कभी आपको सिर्फ एक गले लगाने की जरूरत होती है कोई शब्द नहीं कोई सलाह नहीं आपको बेहतर महसूस करने के लिए सिर्फ एक आलिंगन असल जीवन की सबसे बड़ी विफलता है।


 हमारा asatyavadi होना यदि हम स्पष्ट रूप से एक फूल के चमत्कार को देख सकें तो हमारा जीवन बदल जाएगा  अपने जीवन में इतने खुश रहो की अगर कोई दूसरा आपको देखे तो वो भी खुश हो जाए  बुद्धिमानी से जीने वाले को मौत से दर नहीं लगता है।


  विश्वास के बिना आप कहीं भी नहीं पहुंच सकते इसलिए अगर आप धर्म को पाना चाहते हैं तो विश्वास बहुत जरूरी है हमेशा सोच समझकर ही दूसरों पर भरोसा करें ज्ञानी व्यक्ति कभी भी मृत्यु नहीं होती है वे अपने ज्ञान का प्रकाश हमेशा bikirte रहते हैं जबकि मूर्ख और अज्ञानी व्यक्ति पहले से ही अपने विचारों से मारे होते हैं।


 अज्ञानी व्यक्ति बैल के समान है वह क्या मैं नहीं आकर में भरता है  अज्ञानी लोगों की बताई बातों पर चलने से जीवन व्यर्थ हो जाता है जैसे कच्ची छत में जल भरता है वैसे ही अज्ञानी के मैन में कामनाएं जमा होती है।


 अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है जो सबके कल्याण की कामना करता है शांति अंदर से आती है इसे बाहर मत खोजो सबसे अच्छा सबक जो आप जीवन में सिख सकते हैं वह है की कैसे शांत रहना है क्रोध में हजारों शब्द को गलत बोलने से अच्छा मौन का वह एक शब्द है जो जीवन में शांति लता है जो क्रोधित विचारों से मुक्त है उन्हें निश्चय ही शांति प्राप्त होती है ।


 हम जब भी गुस्सा होते हैं सच का मार्ग छोड़ देते हैं [संगीत] जब तक आपके मैन में नाराजगी है तब तक आप अपने क्रोध को नहीं मिटा सकते  जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता संसार में कोई भी अकेले मौजूद नहीं होती हर एक चीज का संबंध तमाम दूसरी चीजों से होता है।


 पढ़ना कभी भी बंद ना करें क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती हर अनुभव कुछ ना कुछ सिखाता है इसलिए हर अनुभव महत्वपूर्ण है हम अपनी गलतियों से ही सीखते हैं  जो पुरुष लगातार शिकायत करते रहते हैं वह कभी खुश नहीं रह सकते हैं अकेलापन ऐसे व्यक्ति को खुशी देता है जो की संतोषी है जिसने धर्म के बारे में सुना है और उसे सांप और पर देखा है।



  जो मानव अपनी निंदा सन देने के बाद भी शांत है वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है इससे पहले की आप दूसरों को बदलने की कोशिश करें बस याद रखना है की पहले अपने आप को बदल दे शक्ति आदत सबसे खतरनाक है शक लोगों को अलग कर देता है।


 यह दो अच्छे दोस्तों को और किसी भी अच्छे रिश्ते को बर्बाद कर देता है  पवित्रता और apavitrata अपने आप पर निर्भर करती हैं कोई भी दूसरे को पवित्र नहीं कर सकता कोई व्यक्ति सर मुंडवाने से या फिर उसके परिवार से या फिर एक जाती में जन्म लेने से संत नहीं बन जाता।


 जिस व्यक्ति में सच्चाई और विवेक होता है वही धन्य है वही संत है दूसरों के लिए जीने वाला व्यक्ति कभी भी निराश और परेशान नहीं होता है  जब शब्द सच्चे और दयालु होते हैं तो वह हमारे जीवन को बदल सकते हैं  हमें अपने द्वारा की गई गलतियों की सजा तुरंत भले ना मिले पर समय के साथ कभी ना कभी आवश्यक मिलती है।


  प्रशंसा और आलोचना दोनों स्वीकार करें क्योंकि एक फूल को उगने में सूरज और बारिश दोनों लगते हैं [संगीत] एक वफादार गुनी प्रतिष्ठित और धनी व्यक्ति जो भी जगह चुनता है वहां उसका सम्मान किया जाता है।


  जब आप कोशिश करते हैं तब आप नहीं जानते की क्या हो सकता है लेकिन अगर आप कोशिश नहीं करेंगे तो कुछ नहीं होगा सभी प्राणियों पर दया करो यही सच्चा धर्म है हर मत मानो क्योंकि शुरुआत हमेशा सबसे कठिन होती है ।


अगर आप किसी के मन की बात जानना चाहते हैं तो उसकी बातें सुने यदि आप उनके दिल को जानना चाहते हैं तो उनके कार्यों को देखें ज्यादा सोचना बंद करो आप सब कुछ नियंत्रित नहीं कर सकते कुछ बातों को जाने देने में ही भलाई है एक व्यक्ति की मदद करने से दुनिया नहीं बदल सकती है।


 लेकिन एक व्यक्ति के लिए दुनिया बदल सकती है यह मत पूछिए की लोग आपको चोट क्यों पहुंचने हैं अपने आप से पूछे की आप क्यों अनुमति दे रहे हैं  आप जितना कम नकारात्मक लोगों का जवाब देंगे आपका जीवन उतना ही शांतिपूर्ण होगा  कुछ लोग आपसे नफरत करेंगे इसलिए नहीं की आप सही है बल्कि इसलिए की आप अलग हैं।


 यदि आपको पता चलता है की आपके विचार कितने शक्तिशाली हैं तो आप कभी भी नकारात्मक सोच नहीं रखेंगे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहे जो आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा हो  हर दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच और दिल से करें ।


 शांति प्रिया लोग आनंद का जीवन जीते हैं उन पर हर या जीत का कोई प्रभाव नहीं पड़ता  उदार हृदय दयालु वाणी सेवा वी करुणा का जीवन वे बातें  दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो अपने विचारों को खुद से अलग कर सके यदि आपका मुख सही दिशा की ओर है तो आपको बस कदम बढ़ते रहना है।


 भविष्य के सपनों में मत खाओ और भूतकाल में मत उलझो सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दो जीवन में खुश रहने का यही एक सही रास्ता है नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है क्योंकि हवा जब फूलों से गुजरती है तो वो भी खुशबू हो जाती है।


 अपना हृदय अच्छी चीज करने में लगाओ इसे बार-बार करो और तुम प्रसन्नता से भर जाओगे अपने अहंकार को एक डिले डेल कपड़े की तरह पहने  अकेले रहना कहीं अच्छा है बजाय उन लोगों के साथ में रहने से जो आपकी प्रगति में बढ़ा डालते हैं  टूटे व्यक्ति की ऊंची आवाज़ सच्चे व्यक्ति को चुप करवा देती है लेकिन सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे व्यक्ति की जेड हिला देता है।


  हमारा दिमाग ही हमारा दोस्त और हमारा दुश्मन है  आप तभी खुश रह सकते हैं जब बीट गई बातों को भुला देते हैं इस संसार में सभी को अपने ज्ञान का अहंकार है परंतु किसी को भी अपने अहंकार का ज्ञान नहीं यदि एक पवित्र मन के साथ कोई व्यक्ति बोलता या कम करता है तो कभी ना जाने वाली परछाई की तरह खुशी उसका पीछा करती है।


 यह कभी मत सोचो की क्या हो गया बल्कि यह हमेशा करने की सोचो की हमें आगे क्या करना है  हमें कोई हरा नहीं सकता जब तक हम स्वयं हर ना मैन लें  जिस मनुष्य में दूसरों को क्षमा करने का स्वभाव है वह हृदय करुणामय होता है  सत्य क्षमा गुरु धैर्य कर्म डैन और आत्मविश्वास का त्याग कभी ना करें ।


शरीर को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है वर्ण हम अपने दिमाग को मजबूत और स्वच्छ नहीं रख पाएंगे  दर्द तो मिलना स्वाभाविक है फिर दुखी होना या ना होना आपके हाथ में है मनुष्य की खूबसूरती उसके चरित्र में होती है ना की उसके चेहरे में लालच घृणा कम क्रोध का त्याग करो जीवन के सत्य को समझने का प्रयास करो।


 अपना रास्ता हमें खुद ही बनाना होता है क्योंकि इस दुनिया में हम अकेले आए हैं और अकेले ही जाना पड़ेगा तो ऐसे में हमें हमारी किस्मत भी खुद से बनानी पड़ेगी  अगर आप सही रास्ते पर चल रहे हैं तो आपका कम है लगातार आगे चलते रहना।


 क्यों सामने हैं वह तो दिखता ही नहीं और जो नहीं है उसका हम विचार करते हैं  प्रसिद्ध होना आसान है पर सिद्ध होना बेहद कठिन  कोई आदत इतनी बड़ी नहीं होती जिसे आप तोड़ नहीं सकते बस अंदर से एक मजबूत फैसले की जरूरत है।


 कभी किसी गलत व्यक्ति या गलत कम के लिए झूठ ना बोले इससे आप भी उतना ही अपराधी हो जाते हैं जितना की वह अपराधी व्यक्ति है  समय कीमती है इसे बर्बाद ना करें अन्यथा pastaave के अलावा कुछ नहीं बचेगा जीवन में सबसे कठिन कम आसानी से जीना है।


 हमारे जीवन में सुख के साथ दुख भी आते हैं मगर हमें दुखों पर ध्यान ना देकर सिर्फ सुखों के खूबसूरत पाल पर ध्यान देना चाहिए जैसा बी boyenge वैसा ही फल प्राप्त होगा प्रेम का बी तो प्रेम मिलेगा वासनाओं का बी तो वासना  एक समझदार व्यक्ति अपने अंदर की कर्मियों को उसी तरह से दूर कर लेता है जिस तरह सुनार चांदी की अशुद्धियां को चुन चुन कर थोड़ा-थोड़ा करके दूर कर लेता है।


  मदद करने के लिए धन की नहीं बल्कि अच्छे मैन की जरूरत होती है बुद्धिमान चुप रहते हैं समझदार बोलते हैं और मूर्ख बहस करते हैं कभी किसी गरीब की सहायता करके देखिए उसके लिए आपसे बड़ा भगवान और कोई नहीं होगा जो व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में विचलित नहीं होते हैं।


 उन्हें ही सच्चे मैन की शांति मिलती है आपके पास जो कुछ भी है उसे बढ़ा चढ़कर मत बताइए और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिए  जब आप हरे तो उनके जीत में खुशियां मनाएं जब आप जीते तो उनको भी अपनी खुशियों में शामिल करें यही मानवता है।


 विचलित मन वाले व्यक्ति को मौत उसी तरह से बहा कर ले जाती है जिस तरह से अचानक आई बाढ़ में गांव के सोते हुए लोग बाह जाते हैं  ब्राह्मण ना तो जात से होता है ना गोत्र से ना जन्म से जिसमें सत्य है धर्म है और जो पवित्र है वही ब्राह्मण है।


  अपने दिमाग को इस तरह तैयार करें की वह हर स्थिति में शांत रहे हम जब बोलते हैं तो हमें अपने शब्दों को देखभाल के चुना चाहिए की सुनने वाले पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा अच्छा या बुरा  शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा करो।


 इच्छाओं का अंत कभी नहीं होता आपकी एक इच्छा पुरी हुई नहीं की दूसरी इच्छा जन्म ले लेती है बुराई करने वालों को हमेशा अपने पास रखो क्योंकि वही तुम्हारी गलतियां तुम्हें बता सकते हैं जो करना है आज करें क्या पता कल हमारे पास जिंदगी ही नहीं रहे।


 आपका हर सपना सच हो सकता है अगर आप उसे पाने की हिम्मत रखते हैं  शब्दों के भीतर नष्ट करने की और स्वस्थ करने की दोनों शक्ति मौजूद है  मैं कभी नहीं देखता की क्या किया जा चुका है मैं हमेशा देखता हूं की क्या किया जाना बाकी है।


 तीन चीज ज्यादा देर तक छुप नहीं सकती सूर्य चंद्रमा और सत्य  अगर आप दूसरों के लिए दिया जलाते हैं तो यह आपके रास्ते को भी रोशन कर देता है इंसान का जैसा विचार होता है इंसान धीरे-धीरे वैसा ही बन जाता है।


 चंद्रमा के जैसे बादलों के पीछे से निकालो और फिर चमक जाओ क्रोध को प्यार से बुराई को अच्छी से स्वार्थ को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है सत्य के मार्ग पर चलते हुए कोई दो ही गलतियां कर सकता है पहली पूरा रास्ता तय ना करना और दूसरी इसकी शुरुआत ही ना करना।


  क्रोध को पाल रखना गरम कोयले को किसी और पर फेंकने की नियत से पकड़े रहने के समान है इसमें आप ही जलते हैं परेशानी यह है की तुम्हें लगता है तुम्हारे पास बहुत समय है ।


 प्रेम से खत्म होती है यह शाश्वत सत्य है सबसे अंधेरी रात अज्ञानता है  एक पाल एक दिन को एक दिन एक जीवन को और एक जीवन इस पुरी दुनिया को बदल सकता है अज्ञानी व्यक्ति एक पैर के समान है वह ज्ञान में नहीं बल्कि आकर में बढ़ता है।


  अकेले रहना बहुत अच्छा है बजाय उन लोगों के साथ के जो आपकी प्रगति के मार्ग में बढ़ा डालते हैं  हर दिन एक नया दिन होता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की बिता हुआ कल कितना मुश्किल था हर दिन एक नया सवेरा एक नई उम्मीद लेकर पैदा होता है।


  तुम अपने भविष्य की चिंता मत करो वर्तमान में जियो और अपने वर्तमान को सुधारो तुम्हारा भविष्य अपने आप सुधार जाएगा अगर आप उन चीजों की कद्र नहीं करते जो आपके पास हैं तो फिर आपको खुशी कभी नहीं मिलेगी ।


 आपका कम है अपनी पसंद के कम को खोजना अपनी पसंद के कम को खोजें और जब वह मिल जाए खुद को उसे कम में पुरी तरह से लगा दें यही सफलता का मार्ग है ।


 जब किसी की संगत से आपके विचार शुद्ध होने लगे तो आप समझ लीजिए की वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक रोशन किए जा सकते हैं फिर भी उसे दीपक की रोशनी कम नहीं होती ठीक उसी प्रकार खुशियां बांटने से बढ़ती है ना की कम होती है।


  हम जो कुछ भी है वह हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है यदि कोई व्यक्ति पुरी सोच के साथ बोलता या कम करता है तो उसे कष्ट मिलता है यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या कम करता है तो उसकी परछाई की तरह खुशी उसका साथ कभी नहीं छोड़ती।


  हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति ले स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है संतोष सबसे बड़ा धन है वफादारी सबसे बड़ा संबंध है  जीवन में आपका उद्देश्य अपना उद्देश्य पता करना है और उसमें जी जान से जुड़ जाना है।


  आप केवल वही होते हैं जिससे आप चिपक जाते हैं हम जो सोचते हैं वह बन जाते हैं हर सुबह हम पुनः जन्म लेते हैं हम आज क्या करते हैं यही सबसे अधिक मायने रखता है ।


 जुनून जैसी कोई आग नहीं है नफरत जैसा कोई दरिंदा नहीं है मूर्त जैसा कोई जाल नहीं है लालच जैसी कोई धार नहीं है स्वयं पर विजय प्राप्त करना दूसरों पर विजय प्राप्त करने से बड़ा कम है जो जगह है उसके लिए रात लंबी है जो थका है उसके लिए दूरी लंबी है जो मूर्ख सच्चा धर्म नहीं जानता उसके लिए जीवन लंबा है।


  एक कुत्ता इसलिए अच्छा नहीं समझा जाता क्योंकि वह अच्छा भौंकता है एक व्यक्ति इसलिए अच्छा नहीं समझा जाता क्योंकि वह अच्छा बोलता है हर मनुष्य अपनी सेहत या बीमारी का रचियता है ।


 यदि आप दिशा नहीं बदलते हैं तो संभवत है आप वहीं पहुंच जाएंगे जहां आप जा रहे हैं एक तेज धार चाकू की तरह जीप बिना खून बहाए मार देती है क्रोध को पाल रखना खुद जहर पीकर दूसरे के मरने की अपेक्षा करने के समान है।


  आप जो सोचते हैं आप वो बन जाते हैं जो आप महसूस करते हैं उसे आप आकर्षित करते हैं जिसकी आप कल्पना करते हैं उसका आप निर्माण करते हैं हमारा शरीर कीमती है यह हमारे जागृति का साधन है इसका ध्यान रखो  तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे तुम अपने क्रोध के द्वारा दंड पाओगे ।


 जिस क्षण आप सारी सहायता अस्वीकार कर देते हैं आप मुक्त हो जाते हैं आप चाहे जितने पवित्र शब्द पढ़ लें चाहे जितने बोल लें वे आपका क्या भला करेंगे यदि आप उन पर कार्य नहीं करते हैं।


 anushasanhin मैन से अधिक उद्दंड और कुछ नहीं है और अनुशासित मैन से अधिक आज्ञाकारी और कुछ नहीं यदि समस्या का समाधान किया जा सकता है तो चिंता क्यों करें यदि समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता तो चिंता करना आपको कोई फायदा नहीं पहुंचाएगी जैसे ठोस चट्टान हवा से नहीं मिलती उसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ति प्रशंसा या आरोपी से विचलित नहीं होता।


  इस पुरी दुनिया में इतना अंधकार नहीं एक छोटी सी मोमबत्ती का प्रकाश बुझा सके  खुशी इस पर निर्भर नहीं करती की आपके पास क्या है या आप क्या है यह पुरी तरह से इस पर निर्भर करती है की आप क्या सोचते हैं ।


 मैन सभी मानसिक अवस्थाओं से ऊपर होता है  ज्ञान ध्यान से पैदा होता है और ध्यान के बिना ज्ञान खो जाता है  मंजिल या लक्ष्य तक पहुंचने से ज्यादा महत्वपूर्ण यात्रा अच्छे से करना होता है  मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें दूसरों पर निर्भर ना रहे।


  धैर्य महत्वपूर्ण करके भरता है जीवन में हजारों लड़ाइयां जितने से अच्छा है की तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी इसे तुमसे कोई नहीं छीन सकता मोह बंधन ही सभी दुखों की जड़ है  जो व्यक्ति थोड़े में ही खुश रहता है सबसे अधिक खुशी के पास होती है।


 बुराइयों से दूर रहने के लिए अच्छाई का विकास कीजिए अपने मैन को अच्छे विचारों से भर लीजिए [संगीत] हम तभी असफल होते हैं जब सत्य का सहारा लेते हैं हमेशा याद रखें की बुरा कार्य अपने मैन में बोझ रखने के समान  है किसी छोटे कम की शुरुआत करना किसी बड़े काम को अंत देने की शुरुआत है।


 जीवन उसका ही सुधरेगा जो आंख बंद होने से पहले आंख खोल लेगा  जहां सच को सामने लाने के लिए कष्ट उठाया जाता है वहां आखिरकार सच की ही जीत होती है चिंता करोगे तो भटक जाओगे चिंतन करोगे तो भटके हुए मैन को रास्ता दिखाओगे आपके जीवन के सबसे सुखद क्षणों में एक है जब आप यह स्वीकार करने का साहस कर पाते हैं की आप क्या नहीं बदल सकते।


  हर दिन अच्छा नहीं हो सकता है लेकिन हर दिन कुछ अच्छा है पवित्र हृदय सबसे उत्तम तीर्थ है झरना बहुत शोर मचाता है सागर गहरा और शांत होता है यदि आपकी दया आपको सम्मिलित नहीं करती तो वह अधूरी  है कोई हुए हम खुद हैं और ढूंढते परमात्मा को  जीवन मिलना भाग्य की बात है मृत्यु होना समय की बात है पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना यह कर्मों की बात है।


  खुशी अपने से नहीं बल्कि हमारे अच्छे कर्मों से मिलती है कोई मेरा बुरा करें वह कर्म उसका मैं किसी का बुरा ना करूं यह धर्म मेरा  अच्छे कर्म करके उसे भूल जाना एक महान व्यक्ति की पहचान है कोई भी पुरुष अपने कर्मों से महान बनता है।


 अपने जन्म से नहीं आप खुद अपने प्यार और स्नेह के उतने ही हकदार हैं जितना इस दुनिया में कोई भी अन्य व्यक्ति जरूरत तभी होती है सब कुछ पूरा करना हो वर्ण दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है ।


 सच्चा प्रेम बंदों में बनता नहीं बंदों से आजाद करता है सच्चा प्यार समझदारी से ही पैदा होता है जो व्यक्ति स्वयं से प्रेम करता है वह किसी और को दुखी नहीं देख सकता और ना ही किसी को दुखी कर सकता है किसी जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए।


 जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है पर बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुकसान पहुंचा सकता है जीवन में कभी-कभी आपको सिर्फ एक गले लगाने की जरूरत होती है कोई शब्द नहीं कोई सलाह नहीं आपको बेहतर महसूस करने के लिए सिर्फ एक आलिंगन असल जीवन की सबसे बड़ी विफलता है।


 हमारा asatyavadi होना यदि हम स्पष्ट रूप से एक फूल के चमत्कार को देख सकें तो हमारा जीवन बदल जाएगा [संगीत] अपने जीवन में इतने खुश रहो की अगर कोई दूसरा आपको देखे तो वो भी खुश हो जाए ।


 बुद्धिमानी से जीने वाले को मौत से दर नहीं लगता है [संगीत] विश्वास के बिना आप कहीं भी नहीं पहुंच सकते इसलिए अगर आप धर्म को पाना चाहते हैं तो विश्वास बहुत जरूरी है हमेशा सोच समझकर ही दूसरों पर भरोसा करें।


 ज्ञानी व्यक्ति की कभी भी मृत्यु नहीं होती है वे अपने ज्ञान का प्रकाश हमेशा bikirte रहते हैं जबकि मूर्ख और अज्ञानी व्यक्ति पहले से ही अपने विचारों से मारे होते हैं है।

 अज्ञानी व्यक्ति बैल के समान है वह ज्ञान में नहीं आकर में भरता है  अज्ञानी लोगों की बताई बातों पर चलने से जीवन व्यर्थ हो जाता है जैसे कच्ची छत में जल भरता है वैसे ही अज्ञानी के मन में कामनाएं जमा होती है।


 अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है जो सबके कल्याण की कामना करता है शांति अंदर से आती है इसे बाहर मत खोजो सबसे अच्छा सबक जो आप जीवन में सिख सकते हैं वह है की कैसे शांत रहना है क्रोध में हजारों शब्द को गलत बोलने से अच्छा मौन का वह एक शब्द है जो जीवन में शांति लता है।


 जो क्रोधित विचारों से मुक्त है उन्हें निश्चय ही शांति प्राप्त होती है  हम जब भी गुस्सा होते हैं सच का मार्ग छोड़ देते हैं जब तक आपके मन में नाराजगी है तब तक आप अपने क्रोध को नहीं मिटा सकते।


  जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता संसार में कोई भी अकेले मौजूद नहीं होती हर एक चीज का संबंध तमाम दूसरी चीजों से होता है पढ़ना कभी भी बंद ना करें क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती।


 हर अनुभव कुछ ना कुछ सिखाता है इसलिए हर अनुभव महत्वपूर्ण है हम अपनी गलतियों से ही सीखते हैं  जो पुरुष लगातार शिकायत करते रहते हैं वह कभी खुश नहीं रह सकते हैं अकेलापन ऐसे व्यक्ति को खुशी देता है जो की संतोषी है जिसने धर्म के बारे में सुना है और उसे सांप और पर देखा है।


  जो मानव अपनी निंदा सन देने के बाद भी शांत है वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है  इससे पहले की आप दूसरों को बदलने की कोशिश करें बस याद रखना है की पहले अपने आप को बदल दे शक की आदत सबसे खतरनाक है शक लोगों को अलग कर देता है यह दो अच्छे दोस्तों को और किसी भी अच्छे रिश्ते को बर्बाद कर देता है।


  पवित्रता और apavitrata अपने आप पर निर्भर करती हैं कोई भी दूसरे को पवित्र नहीं कर सकता कोई व्यक्ति सर मुंडवाने से या फिर उसके परिवार से या फिर एक जाती में जन्म लेने से संत नहीं बन जाता जिस व्यक्ति में सच्चाई और विवेक होता है वही धन्य है वही संत है दूसरों के लिए जीने वाला व्यक्ति कभी भी निराश और परेशान नहीं होता है।


  जब शब्द सच्चे और दयालु होते हैं तो वह हमारे जीवन को बदल सकते हैं  हमें अपने द्वारा की गई गलतियों की सजा तुरंत भले ना मिले पर समय के साथ कभी ना कभी आवश्यक मिलती है ।


 प्रशंसा और आलोचना दोनों स्वीकार करें क्योंकि एक phoolgane में सूरज और बारिश दोनों लगते हैं [संगीत] एक वफादार गुनी प्रतिष्ठित और धनी व्यक्ति जो भी जगह चुनता है वहां उसका सम्मान किया जाता है ।


 जब आप कोशिश करते हैं तब आप नहीं जानते की क्या हो सकता है लेकिन अगर आप कोशिश नहीं करेंगे तो कुछ नहीं  होगा सभी प्राणियों पर दया करो यही सच्चा धर्म है हर मत मानो क्योंकि शुरुआत हमेशा सबसे कठिन होती है अगर आप किसी के मैन की बात जानना चाहते हैं तो उसकी बातें सुने यदि आप उनके दिल को जानना चाहते हैं तो उनके कार्यों को देखें ज्यादा सोचना बंद करो आप सब कुछ नियंत्रित नहीं कर सकते। 


 कुछ बातों को जाने देने में ही भलाई है एक व्यक्ति की मदद करने से दुनिया नहीं बदल सकती है लेकिन एक व्यक्ति के लिए दुनिया बदल सकती है यह मत पूछिए की लोग आपको चोट क्यों पहुंचने हैं अपने आप से पूछे की आप क्यों अनुमति दे रहे हैं ।


 आप जितना कम नकारात्मक लोगों का जवाब देंगे आपका जीवन उतना ही शांतिपूर्ण होगा कुछ लोग आपसे नफरत करेंगे इसलिए नहीं की आप सही है बल्कि इसलिए की आप अलग हैं।


 यदि आपको पता चलता है की आपके विचार कितने शक्तिशाली हैं तो आप कभी भी नकारात्मक सोच नहीं रखेंगे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहे जो आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा हो  हर दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच और दिल से करें।


 शांति प्रिया लोग आनंद का जीवन जीते हैं उन पर हर या जीत का कोई प्रभाव नहीं पड़ता  उदार हृदय दयालु वाणी सेवा वी करुणा का जीवन वे बातें  दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो अपने विचारों को खुद से अलग कर सके यदि आपका मुख सही दिशा की ओर है तो आपको बस कदम बढ़ते रहना है।


 भविष्य के सपनों में मत खाओ और भूतकाल में मत उलझो सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दो जीवन में खुश रहने का यही एक सही रास्ता है नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है क्योंकि हवा जब फूलों से गुजरती है तो वो भी खुशबूदार हो जाती है ।


अपना हृदय अच्छी चीज करने में लगाओ इसे बार-बार करो और तुम प्रसन्नता से भर जाओगे अपने अहंकार को एक डिले डेल कपड़े की तरह पहने  अकेले रहना कहीं अच्छा है बजाय उन लोगों के साथ में रहने से जो आपकी प्रगति में बढ़ा डालते हैं।


  झूठे व्यक्ति की ऊंची आवाज़ सच्चे व्यक्ति को चुप करवा देती है लेकिन सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे व्यक्ति की जे हिला देता है  हमारा दिमाग ही हमारा दोस्त और हमारा दुश्मन है  आप तभी खुश रह सकते हैं जब बीट गई बातों को भुला देते हैं ।


इस संसार में सभी को अपने ज्ञान का अहंकार है परंतु किसी को भी अपने अहंकार का ज्ञान नहीं यदि एक पवित्र मन के साथ कोई व्यक्ति बोलता या कम करता है तो कभी ना जाने वाली परछाई की तरह खुशी उसका पीछा करती है।


 यह कभी मत सोचो की क्या हो गया बल्कि यह हमेशा करने की सोचो की हमें आगे क्या करना है  हमें कोई हरा नहीं सकता जब तक हम स्वयं हर ना मैन लें  जिस मनुष्य में दूसरों को क्षमा करने का स्वभाव है वह हृदय करुणामय होता है  सत्य क्षमा गुरु धैर्य कर्म डैन और आत्मविश्वास का त्याग कभी ना करें शरीर को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है वर्ण हम अपने दिमाग को मजबूत और स्वच्छ नहीं रख पाएंगे  दर्द तो मिलना स्वाभाविक है फिर दुखी होना या ना होना आपके हाथ में है।


 मनुष्य की खूबसूरती उसके चरित्र में होती है ना की उसके चेहरे में लालच घृणा कम क्रोध का त्याग करो जीवन के सत्य को समझने का प्रयास करो अपना रास्ता हमें खुद ही बनाना होता है क्योंकि इस दुनिया में हम अकेले आए हैं और अकेले ही जाना पड़ेगा तो ऐसे में हमें हमारी किस्मत भी खुद से बनानी पड़ेगी।


 अगर आप सही रास्ते पर चल रहे हैं तो आपका काम है लगातार आगे चलते रहना क्यों सामने हैं वह तो दिखता ही नहीं और जो नहीं है उसका हम विचार करते हैं  प्रसिद्ध होना आसान है प्रसिद्ध होना बेहद कठिन  कोई आदत इतनी बड़ी नहीं होती जिसे आप तोड़ नहीं सकते बस अंदर से एक मजबूत फैसले की जरूरत है।


 कभी किसी गलत व्यक्ति या गलत कम के लिए झूठ ना बोले इससे आप भी उतना ही अपराधी हो जाते हैं जितना की वह अपराधी व्यक्ति है  समय कीमती है इसे बर्बाद ना करें अन्यथा pastaave के अलावा कुछ नहीं बचेगा जीवन में सबसे कठिन कम आसानी से जीना है हमारे जीवन में सुख के साथ दुख भी आते हैं मगर हमें दुखों पर ध्यान ना देकर सिर्फ सुखों के खूबसूरत पाल पर ध्यान देना चाहिए जैसा बी boyenge वैसा ही फल प्राप्त होगा प्रेम का बी तो प्रेम मिलेगा वासनाओं का बी तो वासना।


  एक समझदार व्यक्ति अपने अंदर की कर्मियों को उसी तरह से दूर कर लेता है जिस तरह सुनार चांदी की अशुद्धियां को चुन चुन कर थोड़ा-थोड़ा करके दूर कर लेता है  मदद करने के लिए धन की नहीं बल्कि अच्छे मैन की जरूरत होती है बुद्धिमान चुप रहते हैं समझदार बोलते हैं और मूर्ख बहस करते हैं कभी किसी गरीब की सहायता करके देखिए उसके लिए आपसे बड़ा भगवान और कोई नहीं होगा ।


जो व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में विचलित नहीं होते हैं उन्हें ही सच्चे मैन की शांति मिलती है आपके पास जो कुछ भी है उसे बड़ा चड्ढा कर मत बताइए और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिए  जब आप हरे तो उनके जीत में खुशियां मनाई जब आप जीते तो उनको भी अपनी खुशियों में शामिल करें यही मानवता है।


 विचलित मैन वाले व्यक्ति को मौत उसी तरह से बहा कर ले जाती है जिस तरह से अचानक आई बढ़ में गांव के सोते हुए लोग बा जाते हैं [संगीत] ब्राह्मण ना तो जाता से होता है ना गोत्र से ना जन्म से जिसमें सत्य है धर्म है और जो पवित्र है वही ब्राह्मण है।


  अपने दिमाग को इस तरह तैयार करें की वह हर स्थिति में शांत रहे  हम जब बोलते हैं तो हमें अपने शब्दों को देखभाल के चुना चाहिए की सुनने वाले पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा अच्छा या बुरा  शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा करो इच्छाओं का अंत कभी नहीं होता ।


आपकी एक इच्छा पुरी हुई नहीं की दूसरी इच्छा जन्म ले लेती है बुराई करने वालों को हमेशा अपने पास रखो क्योंकि वही तुम्हारी गलतियां तुम्हें बता सकते हैं जो करना है आज करें क्या पता कल हमारे पास जिंदगी ही नहीं रहे  आपका हर सपना सच हो सकता है अगर आप उसे पाने की हिम्मत रखते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.