तुम्हें अपनी लड़ाई अकेले ही लडनी होगी | Hindi Motivational Speech
तुम्हें अपनी लड़ाई अकेले ही लडनी होगी | Hindi Motivational Speech
Ziddi Motivetion Speech In Hindi.
तुम्हें अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ेगी = क्योंकि इस पूरी दुनिया में कोई भी तुम्हारा अपना नहीं है कहने को देखने को और दिखाने को बहुत मिल जाएंगे तुम्हारे अपने खास लेकिन वो तुम्हारे उस जगह कभी काम नहीं आएंगे।
जहां तुम्हें सच में उनकी जरूरत होगी इसलिए दोस्त मेरी यह बात गांठ बांध ले कि तेरे लिए तेरे अलावा कोई भी जरूरी नहीं है ये जिन लोगों का साथ समझकर तू यह सोचता फिर रहा है ना कि यार मेरे तो दोस्त इतने बड़े लोग हैं मुझे क्या कमी है।
मुझे कमाने और मेहनत करने की क्या जरूरत है मेरी फैमिली इतनी अच्छी है कि एक आवाज दूंगा ना तो सब दौड़े चले आएंगे भाई जब तू परेशानी होगा ना या जब तुझे सच में इन लोगों की जरूरत होगी तब इन लोगों के पास में कोई ना कोई बहाना होगा।
इसलिए लाइफ में अगर खुश रहना है सक्सेसफुल बनना है अपनी पहचान बनानी है तो अकेले रहना सीख लो अकेले जीना सीख लो क्योंकि जितना तुम अकेले रहकर चमक सकते हो मेहनत कर सकते हो उतनी दुनिया की भीड़ को साथ में लेकर के नहीं कर सकते क्योंकि ये भीड़ के लोग जिन्हें तुम अपना नजदीकी समझते हो ?
ये भी कहीं ना कहीं यही चाहते हैं कि तुम्हारी कभी प्रोग्रेस नहीं हो तुम वहीं पे रहो जहां पे अभी हो इसलिए अगर तुम्हारे मन में कोई दर्द है तुम्हें बुरा लग रहा है तुम्हें ऐसा लग रहा है कि यार काश कोई होता मुझे संभालने वाला तो मैं उससे अपना दर्द बांट लेता तो भाई छोड़ दे उस उम्मीद को इससे अच्छा है।
तू अपना दर्द पीना सीख ले क्योंकि दुनिया जहां एक तरफ दर्द बांटने का ढोंग करती है वहां दूसरी तरफ तुम्हारा फायदा उठाना शुरू कर देती है तुम्हारा वक्त बर्बाद करना शुरू कर देती है तुम्हें इमोशनली ब्लैकमेल करती है।
भै यार मैंने तो तेरे लिए कितना कुछ किया था तू आज इतना सा भी नहीं करेगा तुम्हारे पर अधिकार जमाने लगेंगे इसलिए किसी से अपने भले की उम्मीद मत करना कभी यह मत सोचना कि मेरा दोस्त है मेरा परिवार है।
मेरे लिए अच्छा ही करेगा कोई गारंटी नहीं है भाई अपना दर्द अपनी प्रॉब्लम खुद ही सॉल्व करने में भलाई है हर किसी को सब कुछ बताना छोड़ दे ये नहीं है वो नहीं है तू मेरा साथ दे दुनिया को यह कहना बंद कर दे कि क्या तुम मेरी हेल्प कर सकती हो हर किसी के सामने अपना दुखड़ा रोना बंद कर दे।
क्योंकि दुनिया छीनने को और तुम्हें खत्म करने को तैयार बैठी है वो मौका ढूंढ रही है कि कब तुम उन्हें मौका दो उनके सामने कमजोर बनो और कब वो तुम्हें अपने लक्ष्य से अपने टारगेट से डाइवर्ट करें कभी किसी पर इतना डिपेंड मत बनो कि उसे लगने लग जाए कि मेरे बिना तो यह सांस भी नहीं ले सकता।
![]() |
| Motivational quotes in hindi |
क्योंकि ऐसे टॉक्सिक लोग अच्छा करने का ढोंग करते-करते कब तुम्हारी जड़ें काटना शुरू कर देंगे तुम्हें पता भी नहीं चलेगा तुम जो दोस्तों के और परिवार के साथ देने की उम्मीद लगाए बैठे हो ना यही उम्मीद तुम्हारे कई साल बर्बाद कर चुकी है।
तुम्हारा भला तुम्हारे ही करने से होगा जब तक तुम खुद मेहनत नहीं करोगे तब तक कुछ नहीं होने वाला है अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ देती है और यह तो तुझे दिखने वाले इतने आसपास के नजदीकी लोग हैं जिन पर तू भरोसा कर रहा है।
सोच रहा है कि ये तेरे अच्छे के लिए साथ देंगे तेरे बुरे वक्त में काम देंगे भाई इनमें से एक भी आदमी दिल से यह नहीं चाहता कि तू कुछ अच्छा कर ले तू उनसे आगे निकल जाए तू सक्सेसफुल बन जाए चाहे वो कितना ही तेरा खास क्यों ना हो इसलिए छोड़ दे।
भरोसा इस मतलबी दुनिया का फिर भी अगर तुझे इतना ही विश्वास है ना तेरे करीबी लोगों पर तो आजमा करके देख ले झको जब तू ये बोलेगा ना कि यार भाई पैसों की जरूरत है थोड़ी तभी अपना रंग दिखा देंगे।
कुछ समय का बहाना बना देंगे कि भाई टाइम ही नहीं है बिल्कुल चाहे उनके पास फालतू काम करने के लिए बहुत टाइम हो लेकिन तुम्हारी हेल्प के लिए टाइम नहीं होगा इसलिए ऐसे लोगों पर अंधा विश्वास करना छोड़ दे एक तू ही है जो तेरे काम आ सकता है क्योंकि तुझे इनसे बहुत आगे जाना है।
हमेशा यही याद रख कि लोग तुझे पसंद करें या ना करें अगर तू खुद को पसंद करता है ना खुद की मेहनत खुद के काम से खुश है तब तेरे पास दूसरों को समझने का दूसरों से शिकायतें करने का टाइम ही नहीं बचेगा।
तुझे कोई मतलब नहीं रह जाएगा कि दुनिया क्या कर रही है तुझे क्या कह रही है बस तुझे ये याद रखना है कि अभी तेरा वक्त आया नहीं है और तुझे मेहनत करके अपने दम पर उस वक्त को लाना है अच्छा बनाना है।
अच्छे वक्त को देखने के लिए बुरे वक्त को झेलना पड़ता है इसलिए अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जो तुम बनना चाहते हो तुम्हारी नजर टारगेट से हटनी नहीं चाहिए कई बार हम सोच सोच कर समस्याओं को भी इतना बड़ा बना देते हैं।
जितनी वो रियल में नहीं होती है काम कितना मुश्किल है कितना इजी है कितना टाइम लगने वाला है कितना पेशेंस कितना स्ट्रगल लगने वाला है ये उसे करने पे ही पता चलता है इसलिए शुरू तो करो पहले कंपेरिजन करना बंद करो तुम्हें बैठे-बैठे ये लग रहा है ना कि यार उसने तो इतनी मेहनत की नहीं थी।
फिर भी उसके मेरे से ज्यादा मार्क्स आ उसकी अच्छी रैंक आई भाई उसकी रैंक से तुझे क्या करना है हो सकता है वो आज बन गया जो उसको बनना था कल को तू उससे भी बड़ा बन जाएगा क्योंकि सबके टारगेट और सबकी एफिशिएंसी सेम नहीं होती आज उसका वक्त है।
कल तेरा आ जाएगा लेकिन तू मेहनत करेगा तब आएगा ना बैठे-बैठे नहीं आएगा इसलिए लोगों को खुश करना छोड़ दे अपने तरीके से अपनी मेहनत के तरीके से काम कर लोगों को खुश करने के चक्कर में शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है पता है ना क्योंकि तब वो अपनी औकात भूल जाता है कि वो क्या कर सकता है दुनिया की गुलामी करना शुरू कर देता है।
तब वो अपने अंदर की पावर्स को भूल जाता है स्वर्ग का नौकर बनने से अच्छा है ना कि भाई नरक का ही राजा बन जाओ इसलिए दुनिया की गुलामी करना बंद कर दे दुनिया की सुनना बंद कर दे करना है तो अपना कर और तब तक कर जब तक कि तू जीत नहीं जाता गीता में कहा है कि समय कभी वापस नहीं आता।
Hindi inspiring speech | Motivational Story In Hindi
लेकिन तुम्हारी की गई मेहनत का फल और हर समस्या का हल देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है और वो भी तब मिलता है जब तुम उस पर काम कर रहे हो मेहनत कर रहे हो दिन रात एक कर रहे हो सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से तुम कभी नदी पार नहीं कर सकते और अपना सपना पूरा करने के लिए जैब में पैसा नहीं जिगर में हौसला होना चाहिए।
हौसला तुझे खुद बनाना है तुझे खुद स्ट्रांग बनना है कहीं ऐसा ना हो कि तुम्हारा इंतजार करते-करते तुम्हारे सपने ये दुनिया छीन ले क्योंकि वक्त निकलने के बाद तुम कुछ करने के लायक नहीं बचोगे इसलिए इंतजार मत करो अपनी पावर्स को और अपनी कैपेबिलिटीज को पहचानो तुम यूनिक हो तुम स्ट्रांग हो और तुम वो कर सकते हो।
जो तुमने सोचा है जो आज तक किसी ने नहीं किया है तुम वहां तक पहुंच सकते हो तुम वहां तक पहुंच सकते हो जहां तक जाने का तुम्हारा मन कर रहा है जहां तक जाने की तुम सोच रहे हो इसलिए रुके मत रहो किसी के अप्रूवल का वेट मत करो किसी की हेल्प की उम्मीद भी मत रखो कि कोई आएगा और तुम्हें कहेगा कि भाई ले चल मैं तेरे को दिलाता हूं।
सक्सेस ले कोई नहीं आएगा और किसी के दिलाने से तुझे सक्सेस मिलेगी भी नहीं तेरे ही करने से मिलेगी तेरे ही कर्मों का फल होगा वो तू जो तेरा अभी दिमाग आलतू फालतू चीजों में चला रहा है ना तेरा टाइम बेवजह वेस्ट हो रहा है।
उसको सही जगह इन्वेस्ट कर क्योंकि ऐसा तो नहीं है कि तुझ में दिमाग नहीं है वो तुझ में बहुत है बस तू उसको सही जगह पे काम में नहीं ले रहा या तो तू आलसी है या तू कुछ करना ही नहीं चाहता या तो तू डरपोक है या स्ट्रगल करने से ही पहले डर गया है।
सेल्फ कॉन्फिडेंस बना अपने काम को शुरू कर लोगों से उम्मीद रखना बंद कर और खुद की कैपेसिटी को टेस्ट कर और अपने लिए मेहनत कर मेहनत करेगा तो प्रॉब्लम्स का आना स्वाभाविक है तेरे सामने भी बहुत सारी ऐसी जगह आएगी जब तुझे लगेगा ना कि यार अब आगे क्या करूं कैसे पार करूं इस समस्या को तब पेशेंस रख उस प्रॉब्लम के बारे में थोड़ी देर सोच कोई ना कोई सॉल्यूशन जरूर निकलेगा।
बस तू उसे छोड़कर मत जा क्विट मत कर क्योंकि यहां तक आ करके छोड़ देगा ना तो इतने दिन की मेहनत का कोई मतलब नहीं रह जाएगा खुद को इंस्पिरेशन देता रहे खुद को मोटिवेट करता रहे खुद की खुद से हेल्प करता रहे आसपास के सक्सेसफुल लोगों से सीखता रह लेकिन रुक मत तुझे हार नहीं माननी तुझे हासिल करके ही रहना है।
क्योंकि तेरे सपने इतने छोटे नहीं है और सपने पूरे करना इतना सस्ता भी नहीं है कि आपने सपना देखा और थोड़ा बहुत इस पर काम किया और वो पूरा हो गया भाई बहुत बड़ा करने के लिए ना बहुत रातों की नींद लगती है सुकून छोड़ना पड़ता है कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है।
क्योंकि कई बार कोई काम सो तरीकों से नहीं होता लेकिन अगर तुमने 100 तरीके आजमाए हैं तो हो सकता है 101 वे तरीके से वो काम हो जाए लेकिन अगर तुमने 99 अटेंप्ट पे ही छोड़ दिया तो उस काम में तुम्हें सक्सेस नहीं मिल सकती।
इसलिए पैशंस रखते हुए अपनी जीत की तरफ बढ़ता रह अपनी एनर्जी को सही काम में इन्वेस्ट कर कौन क्या कह रहा है क्या कर रहा है कहां जा रहा है ऐसे कामों में एनर्जी वेस्ट नहीं होनी चाहिए तुम्हें अपनी लड़ाई का अपनी हार-जीत का अकेले ही सामना करना पड़ेगा बहुत बार हालात तेरे खिलाफ होंगे।
तू टूटा हुआ फील करेगा लेकिन फिर भी तुझे खुद को हिम्मत देनी पड़ेगी जो क्योंकि दुनिया तो तमाशा बनाने के लिए तैयार बैठी है और तुम्हारी कमजोरियों का फायदा उठाएगी वो अलग है इसलिए अपना तमाशा बनवाने से अच्छा है कि तुम अकेले लगातार अपनी मेहनत करते रहो खुद को समझना खुद की पावर्स को पहचानना अकेले खुद से मेहनत करना यही तेरी सबसे बड़ी लड़ाई है।
बाकी दुनियादारी की तू चिंता छोड़ दे क्योंकि सपने तूने अपने लिए देखे हैं और वो सपने इतने छोटे नहीं है कि तू आराम से बैठा है टाइम खत्म हो जाने का वेट कर रहा है टाइम वेस्ट कर रहा है उन सपनों को पूरा करने के लिए तुझे एक-एक सेकंड का हिसाब रखना पड़ेगा।
अगर तेरी एक भी सेकंड तेरे टारगेट के अलावा कहीं और वेस्ट हो रही है ना तो तू पीछे छूटता जा रहा है और तुझे लग रहा है कि तुझे लोगों की वजह से डिस्टरबेंस हो रहा है तेरे आसपास के लोग तेरे सामने अच्छा होने का दिखावा करेंगे तेरी केयर करेंगे तो वो चाहे सच में तुम्हारी केयर कर रहे हो।
तुम्हारा अच्छा सोच रहे हो तुम्हें उन्हें कहना है कि भाई तू अपना कर तू अपना देख मैं अपना देख लूंगा क्योंकि मीठा बोलने से अच्छा है हर बात सच बोली जाए इससे तुम्हें दुश्मन मिल सकते हैं लेकिन झूठे दोस्ती से तुम बच जाओगे।
इससे तेरी एनर्जी और तेरा टाइम बच जाएगा आज अगर तू किसी का एक घंटा लेगा ना कल तुझे उसके बदले पाच घंटे दे पड़ेंगे क्योंकि उसके एक घंटे का एहसान रह जाएगा तेरे पर इसलिए खुद की केयर करना शुरू कर दे अकेले लड़ना सीख ले जीतना सीख ले क्योंकि तू तेरे लिए काफी है।
बस भरोसा रखना है तुझे खुद की मेहनत पर शक करने के लिए तो लोग भी हैं आईना दिखाने के लिए तो लोग भी हैं खुद की अलग पहचान बना भीड़ में चलने के लिए तो लोग भी हैं।
तू देश में अपना ही नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम करके दिखा फिर देखना तालियां बजाने के लिए लोग भी हैं जय हिंद वंदे मातरम ...।

Post a Comment