hollywood movie story in hindi

 Kong Skull Island Movie Explain In HINDI | Kong Skull Island Story In HINDI


तो दोस्तों किंगकांग और गोडजिला के ऊपर कई सालों से मूवीज बन रही है जहां हमें इन जानवरों की अलग-अलग कहानी दिखाई जाती है लेकिन 2014 में मनस्टर वर्स नाम की एक नई फ्रेंचाइजी शुरू हुई जिसमें गोडजिला और किंगकांग की मूवीज को रिबूट करके उन सभी मॉन्स्टर्स को एक ही यूनिवर्स में शामिल कर दिया गया और क्योंकि यह फ्रेंचाइजी बिल्कुल नई और मॉडर्न है इसीलिए हमें यहां बढ़िया ग्राफिक्स और कमाल के सींस देखने मिल रहे हैं।

Kong Skull Island Movie Explain In HINDI .

 आज मैं 2017 की कंग आइलैंड मूवी को एक्सप्लेन करने वाला हूं जो कि मनस्टर वर्स की दूसरी फिल्म है और यहां कंग की ओरिजिन दिखाई गई है तो चलिए शुरू करते हैं यह कहानी है स्कल आइलैंड की एक ऐसी जगह जहां धरती के प्राचीन बड़े डायनासोर जैसे जानवर रहते थे यह टापू प्रशांत महासागर में मौजूद था और आम इंसानों की पहुंच से बहुत दूर था।

 अगर कभी कोई वहां जाने की की कोशिश भी करता तो वह अंदर पहुंच नहीं पाता क्योंकि उस आइलैंड के चारों तरफ हमेशा खतरनाक तूफान चलते रहते थे जो कि बाहरी दुनिया वालों को वहां घुसने नहीं देते थे लेकिन सन 1944 में वर्ल्ड वॉर ट के दौरान दो फाइटर पायलट गलती से स्कल आइलैंड पे गिर जाते हैं।

 उनमें से एक अमेरिकी फौजी था हैक मार्लो और दूसरा जापानी सोल्जर गन पे इकारी यह दोनों आदमी एक ही वक्त पे उस टापू प गिरे थे और क्योंकि वह अलग-अलग देश के सैनिक थे इसीलिए वह एक दूसरे को अपना दुश्मन समझ के आपस में लड़ने लग जाते हैं पर तभी उनके सामने एक बेहद बड़ा गोरिल्ला जैसा जानवर आ जाता है।

 जिसका नाम था कंग और वह उस आइलैंड का राजा और रखवाला था उसे देखते ही वह दोनों पायलट अपनी लड़ाई बंद कर देते हैं और साथ मिलकर उस जगह से निकलने का तरीका ढूंढने लगते हैं लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी वह वहां से बाहर नहीं आ पाते और उनके देश से कोई उन्हें लेने भी नहीं आता इसलिए अब हैक और गन पे वहीं रहने लग जाते हैं और फिर उनकी मुलाकात उस टापू पर रहने वाले ईवी कबीले से होती है जो कि आदिवासी टाइप के लोग थे।


 वह बातें नहीं करते थे और वह कंग को अपना भगवान मानते थे क्योंकि वह उस आइलैंड के लोगों और जानवरों को बुरे राक्षसों से बचाता था ईवी कबीले के लोग हैक मार्लो और गनप एकारी को अपने ग्रुप में शामिल कर लेते हैं और वह दोनों भी उनके साथ शांति से रहने लग जाते हैं लेकिन फिर कुछ साल बाद स्कल क्रॉलर नाम का एक बड़ा चिप कली जैसा राक्षस गनप को खा लेता है और अब सिर्फ मारलो ही वहां इकलौता बाहरी इंसान रह जाता है स्कल क्रॉलर बहुत ही खतरनाक प्राणी थे।

 जो कि जमीन के नीचे रहते थे और उन्होंने कंग की पूरी प्रजाति को खाके खत्म कर दिया था कंग अक्सर उन स्कल क्रॉलर से दूर रहता था और वह उन्हें जमीन से बाहर नहीं आने देता था ताकि दूसरे जानवर और ईवी कबीले वाले सुरक्षित रहे इस तरह से कई साल बीत जाते हैं और मारलो अपने देश वालों के इंतजार में उस आइलैंड पे दिन काटता रहता है फिर 1973 में अमेरिका में मोनार्क नाम की एक ऑर्गेनाइजेशन जो कि एसिएंट एनिमल्स की स्टडी करती थी उन्हें सैटेलाइट के जरिए स्कल आइलैंड के बारे में पता चल जाता है।

 उस ऑर्गेनाइजेशन में विलियम रेंडा नाम का एक आदमी था जो कि पहले मिलिट्री में था और उसने अपने एक मिशन के दौरान एक मनस्टर को देख लिया था लेकिन सरकार ने उस परे विश्वास नहीं किया इसलिए अपनी उस बात को सही साबित करने के लिए रेंडा ने मोनार्क जॉइन कर लिया और वह कई साल से राक्षसों के होने का सबूत ढूंढ रहा था।


 फिर जब 1973 में मोनार्क को स्कल आइलैंड के बारे में पता चला तो रडा को यकीन हो गया कि उसने जिस मनस्टर को देखा था वह उसी आइलैंड से आया होगा और वहां ऐसे कई प्राणी मौजूद है इसलिए रंडा ने स्कल आइलैंड प जाने का फैसला कर लिया तब वह मोनार्क के एक साइंटिस्ट ह्यूस्टन ब्रुक्स को लेकर गवर्नमेंट से उस आइलैंड पर जाने की परमिशन लेता है पर वह दोनों सरकार को यह नहीं बताते कि वह उस टापू पे मनस्टर की खोज में जा रहे हैं।

 बल्कि वह यह बोलते हैं कि वह नए रिसोर्सेस की तलाश में वहां जा रहे हैं इस मिशन के लिए कई तरह के लोगों की जरूरत थी जैसे साइंटिस्ट मिलिट्री और फोटोग्राफर वगैरह इसलिए विलियम रडा मोनार्क के कुछ साइंटिस्ट को जमा करने के बाद यूएस मिलिट्री के एक पावरफुल आदमी कर्नल पैकर्ड और उसके कई सोल्जर्स को अपने ग्रुप में शामिल कर लेता है।

hollywood movie story

 फिर रंडा और ब्रुक्स एयरफोर्स पायलट जेम्स कॉनरैड से बात करते हैं जो कि जंगल के खतरनाक मिशंस हैंडल करने में एक्सपर्ट था कॉनरैड एक रिटायर्ड फौजी था और वह अब सिर्फ पैसों के लिए काम करता था इसीलिए रंडा उसे बहुत सारे पैसे देकर अपनी टीम में ले लेता है फिर उस ग्रुप में मेसन वीवर नाम की एक फोटो जर्नलिस्ट को लाया जाता है जो कि जंग से जुड़ी हुई तस्वीरें खींचती थी।

 उसे यहां वोह आइलैंड की खास फोटोज लेने के लिए बुलाया गया था फिर यह सब लोग बैंकॉक में जमा होते हैं और वहां एक बड़े शिप में बैठकर पैसिफिक ओशन में चले जाते हैं उस शिप में बहुत सारे मिलिट्री हेलीकॉप्टर्स थे जिससे वह स्कल आइलैंड पर लैंड करने वाले थे क्योंकि उस टापू के आसपास भारी तूफान होते हैं इसकी वजह से वहां शिप से नहीं उतरा जा सकता था इसलिए जैसे ही वह आइलैंड करीब आता है तो सब लोग उन हेलीकॉप्टर के जरिए ऊपर से उस आइलैंड में घुस जाते हैं और तूफानों को पार करते हुए सुरक्षित तरीके से अंदर पहुंचते हैं।

 वहां आते ही मिलिट्री वाले नीचे जमीन पर बॉम गिराने लगते हैं क्योंकि रेंडा ने उनसे कहा था कि वह उस जमीन की स्टडी कर चाहता है लेकिन वह असल में इन बम्स के जरिए आईलैंड के छुपे हुए मॉन्स्टर्स को बाहर निकालना चाहता था फिर उन धमाकों की वजह से पूरे टापू पर हलचल मच जाती है और इससे कंग बहुत भड़क जाता है क्योंकि उन बॉम से जंगल और जानवरों को नुकसान हो रहा था और सबसे खास बात यह कि उससे स्कल क्रॉलर जमीन से बाहर निकलना शुरू हो गए थे।

 इसलिए कंग उन सभी इंसानों पर हमला करके उनके हेलीकॉप्टर तबाह कर देता है ताकि वह और बॉम ना गिरा सके इससे कई सोल्जर्स मारे जाते हैं और बचे हुए लोग जंगल में बिखर जाते हैं कंग का वह हमला देखकर कर्नल पैकेट बहुत गुस्सा हो जाता है क्योंकि उसके कई सारे जवान मारे गए थे।

 कर्नल के पास अभी बचे हुए थोड़े सोल्जर्स थे इसलिए वह उनके साथ मिलकर यह कसम खाता है कि वह कंग को मार के उन जवानों की मौत का बदला लेगा फिलहाल पैकर्ड के ग्रुप के साथ विलियम रेंडा भी मौजूद था जिस पे अब कर्नल को शक हो गया था इसीलिए वह उसे गन दिखा के उस मिशन की असलियत पूछता है तब ब्रेंडा पैकेट को बताता है कि उस परे बहुत पहले एक मनस्टर ने हमला किया था इसलिए वो उन राक्षसों की खोज में यहां आया है क्योंकि उसे ये डर था कि एक दिन वो मॉन्स्टर्स इंसानों पर हमला कर देंगे।

 इसलिए रेंडा पहले ही उन्हें ढूंढ के खत्म करना चाहता था जिसमें अब पैकेट भी उसके साथ मिल जाता है क्योंकि उसे कंग से बदला तो लेना ही था पर इस काम के लिए उन्हें बहुत सारे बॉम और हथियारों की जरूरत थी जो कि चैप मैन नाम के एक सोल्जर के पास थे लेकिन वो पैकेट के ग्रुप से अलग दूर अकेला कहीं मौजूद था जब कर्नल को रेडियो से उसकी लोकेशन पता चलती है तो वह अपने साथियों और रेंडा को लेकर चैप मैन की खोज में निकल जाता है।

 रास्ते में उन परे एक बहुत बड़ी मकड़ी हमला कर देती है जिससे एक सोल्जर मारा जाता है तब पैकेट और बाकी लोग उसे खत्म कर देते हैं दूसरी तरफ कॉनरैड वीवर एक सोल्जर और कुछ साइंटिस्ट का ग्रुप था जो कि बाकी लोगों को ढूंढने और उस आइलैंड से निकलने की कोशिश कर रहे थे उनके मिशन में पहले से यह तय था कि 3 दिन बाद उनकी हेल्प करने के लिए उस टापू पर एक स्पेशल शिप आएंगी इसीलिए कॉनरैड और उसके साथी 3 दिन तक खुद को बचा के उस जहाज तक जाने का तरीका सोच रहे थे तभी रास्ते में उन्हें कुछ आदिवासी यानी वह ईवी कबीले के लोग घेर लेते हैं।

 वह उन्हें मारने ही वाले थे पर तब वहां हैक मार्लो आ जाता है वही अमेरिकी पायलट जो कि 1944 में यह आइलैंड पर गिरा था और अब उसे ईवी लोगों के साथ रहते हुए 28 साल हो गए थे इसीलिए मार्लो उन सबको समझा के रोक देता है और कॉनरे और उसके साथियों को उस कबीले में शामिल कर लेता है फिर वह उन सबको स्कल आइलैंड की हिस्ट्री बताता है और बोलता है कि कंग उस टापू का राजा और रक्षक है।

 जिसने सिर्फ उस जगह को बचाने और स्कल कॉलर्स को बाहर आने से रोकने के लिए उन हेलीकॉप्टर्स पर हमला किया था वैसे वो एक काफी शांत प्राणी है जिसे ईवी लोग अपना देवता मानते हैं यह जानकर वीवर कॉनरैड और बाकी लोग भी कंग की इज्जत करने लग जाते हैं अब उन लोगों को 3 दिन में नॉर्थ की तरफ जाना था जहां वह शिप आने वाला था।

 लेकिन मार्लो उन्हें बोलता है कि वह तीन दिनों में पैदल चलकर उस जगह नहीं जा सकते इसके लिए उन्हें एक बोर्ड की जरूरत थी और मार्लो ने कई साल पहले अपने प्लेन के पार्ट से एक नाव बनाई थी पर उसने उसे कभी चालू नहीं किया था तब कॉनरैड और उसके साथी उस नाव की मरम्मत करने लग जाते हैं और वह दो दिन में उसे ठीक कर देते हैं फिर वह लोग उस नाव से नॉर्थ की तरफ जाने के लिए निकल जाते हैं मार्लो भी उनके साथ मिल जाता है और वह ईवी कबीले को छोड़ देता है क्योंकि वह अब अपने घर जाना चाहता था उधर वो स्कल कॉलर्स जमीन से बाहर आ गए थे और वह खाने की तलाश में आइलैंड के ऊपर भटक रहे थे।

 तब उनमें से एक राक्षस सोल्जर चैप मैन के पास पहुंच जाता है और उसे खा लेता है दूसरी तरफ मार्लो की बोट से सब लोग आगे बढ़ रहे थे तभी वहां कुछ जंगली पंछी आकर एक आदमी को उठा लेते हैं और उसे दूर ले जाकर खा लेते हैं इसी बीच कॉनरैड के ग्रुप को पैकर्ड और उसके साथियों की लोकेशन पता चल गई थी इसलिए वो अपनी नाव रास्ते में रोककर उन लोगों को ढूंढने जाते हैं फिर वह दोनों ग्रुप आपस में मिल ही जाते हैं।

 अब सब लोग नॉर्थ की तरफ जाना चाह रहे थे पर कर्नल पैकर्ड चैप मैन को लेने वेस्ट में जाना चाहता था क्योंकि किसी को नहीं मालूम था कि वो सोल्जर मर चुका है और कर्नल को चैप मैन की फिक्र नहीं थी उसे बस वहां रखे हुए हथियार चाहिए थे मान लो उन सबको वेस्ट में जाने से मना करता है क्योंकि उस तरफ स्कल कॉलर्स का अड्डा था लेकिन कर्नल उसकी बात नहीं सुनता और वह सबको लेकर वहां जाने लगता है फिर वह लोग एक ऐसी जगह पहुंचते हैं।

 जहां वो लिजर्ड मॉन्स्टर्स ने कंग के मां-बाप को खाके खत्म किया था उस मैदान को पार करते वक्त वहां एक स्कल क्रॉलर आ जाता है जिसने चैप मैन को मारा था वह राक्षस विलियम रेंडा को खा जाता है और बाकी सब पे हमला करके कुछ और सोल्जर्स को भी मार देता है तब वीवर एक लाइटर से उस जगह के फ्लेमेबल लिक्विड में धमाका करती है जिससे वह मनस्टर मर जाता है मरने से पहले उस कल क्रॉलर के मुंह से एक खोपड़ी बाहर निकली थी जो कि चैप मैन की थी इससे सब लोगों को उसकी मौत के बारे में पता चल जाता है लेकिन पैकर्ड अब भी वेस्ट में जाना चाहता था।

 तब सबके पूछने पर वह बताता है कि उसे असल में वो बम्स चाहिए ताकि वह कंग को मार सके इस पर कॉनरैड मार्लो और बाकी सब लोग कर्नल को बोलते हैं कि कंग को मारना गलत है पर वह किसी की बात नहीं मानता तब वीवर कॉनरैड और ब्रुक्स की टीम पैकेट से अलग हो जाती है और वो लोग अपनी बोर्ड की तरफ वापस जाने लगते हैं।

 ताकि वो आइलैंड से निकल सके और कर्नल सभी सोल्जर्स को लेकर उन हथियारों के पास पहुंचता है वहां वो लोग बॉम्बस का एक जाल बिछाते हैं फिर वो उस जगह पे बहुत सारे धमाके करते हैं ताकि कंग उनकी तरफ आकर्षित हो दूसरी तरफ कॉनरैड और वीवर को रास्ते में कंग मिलता है जो उन्हें शांति से देखता है और अपने करीब आने देता है तभी उसे उन धमाकों की आवाज आती है जो कि कर्नल के ग्रुप ने किए थे इसलिए वो वहां से निकल के उस जगह प जाने लगता है।

 इधर वीवर और कॉनरैड ये समझ गए थे कि कंग एक बहुत अच्छा प्राणी है इसलिए वो उसे बचाने का फैसला करते हैं जिसमें मार्लो भी उनकी मदद करने आता है और ये तीनों बाकी लोगों को बोट में जाने बोल देते हैं उधर पैकेट और उसके साथियों ने कंग पे आग से हमला करके उसे काफी कमजोर कर दिया था और वो अब उसे बॉम से मारने वाले थे तभी ही कॉनरैड वीवर और मार्लो वहां आ जाते हैं और उन सबको रोक के समझाने की कोशिश करते हैं इससे बाकी सोल्जर्स उनकी बात मान लेते हैं लेकिन कर्नल अब भी जिद पे अड़ा था।

 तभी उस जगह पे सबसे बड़ा वाला स्कल क्रॉलर आ जाता है जिसने कंग की प्रजाति को खत्म किया था इसलिए वीवर मार्लो कॉनरैड और सभी सोल्जर्स वहां से भाग जाते हैं लेकिन पैकर्ड वहीं खड़ा रहता है वह अब भी उस बॉम से कंग को मारना चाहता था इससे वह खुद भी मरने वाला था और शायद वह स्कल क्रॉलर भी पर कर्नल के बॉम फोड़ने से पहले ही कंग उसे मार डालता है लेकिन फिर उस परे वह बड़ा स्कल क्रॉलर हमला कर देता है और वह कौंग को बेहोश करके उन इंसानों का पीछा करता है कॉनरैड और बाकी लोग अपनी बोट के पास जाने की कोशिश कर रहे थे और वह मनस्टर उन्हें मारने आ रहा था।

 तभी वहां कंग आ जाता है जो कि उस कल क्रॉलर से लड़के इंसानों को बचाने लगता है लेकिन फिर वह मनस्टर कंग को एक पुराने शिप में फंसाकर उसे मारने की की कोशिश करता है तब वो बोट वाले लोग वहां आकर एक गन से स्कल क्रॉलर पर हमला कर देते हैं इससे कंग बच जाता है और अब वह उस पुराने शिप की एक ब्लेड से व मनस्टर को बहुत घायल कर देता है इस लड़ाई के बीच में वीवर उस नदी में गिर जाती है जिसे कंग अपने हाथ से बाहर निकालता है पर तभी वह स्कल क्रॉलर होश में आ जाता है और वह कंग के हाथ से लड़की को छीनने और खाने की कोशिश करता है ।

तब कंग उसकी जबान खींच लेता है जिससे वह मनस्टर खत्म हो जाता है और वीवर बच जाती है फिर कॉनरैड मार्लो वीवर और बचे हुए सब लोग अपनी बोट से नॉर्थ की तरफ निकल जाते हैं कंग उन्हें शांति से अलविदा करता है और अब उन इंसानों को आइलैंड से बाहर निकालने के लिए मोनार्क के हेलीकॉप्टर्स वहां आ जाते हैं क्योंकि उन्हें सैटेलाइट से यह पता चल गया था कि उनके मिशन में गड़बड़ हो गई है फिर उस आइलैंड से निकलकर हैक मान लो अपनी फैमिली से मिलने जाता है ।

वहां वह अपने बेटे को पहली बार देखता है और अब वह रिटायर होकर एक नॉर्मल लाइफ जीना शुरू करता है मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन में हमें दिखता है कि कॉनरैड और वीवर मोनार्क में मौजूद थे जहां उनसे स्कल आइलैंड के बारे में पूछताछ की जा रही थी और अब ब्रुक्स और उसकी एक साथी सैन उन दोनों को मोनार्क में भर्ती कर लेते हैं फिर वह वीवर और कॉनरैड को बताते हैं कि कंग इकलौता बड़ा मनस्टर नहीं है।

 बल्कि उसके जैसे और भी प्राणी हैं जो कि पहले इस धरती पर राज करते थे फिर ब्रुक्स और सैन उन दोनों को कुछ पुरानी पेंटिंग्स दिखाते हैं जिसमें गोडजिला और दूसरे मॉन्स्टर्स थे मोनार्क का यह मानना था कि वह सब राक्षस आज भी जिंदा है और वह वापस आकर धरती को इंसानों से छीन सकते हैं दोस्तों यह थी कंगस कल आइलैंड मूवी की एक्सप्लेनेशन अगर आपको यह वीडियो अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करिए और ऐसी ही इंटरेस्टिंग वीडियोस देखने के लिए सब्सक्राइब कीजिए ।

हमारा चैनल और इस बेल आइकॉन को दबाइए ताकि आपको हमारी वीडियोस सही टाइम पर मिल सके i i'm stock's ?

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.