jaat movie review | jaat hindi movie sunny deol

 jaat movie review | jaat hindi movie sunny deol

Sunny deol 


नोटिस किया होगा आपने जैसा इस्तेमाल साउथ के डायरेक्टर्स बॉलीवुड के एक्टर्स का करते हैं वैसा शायद किसी ने नॉर्थ में सपनों में भी नहीं सोचा था जवान उठा लो' या फिर संदीप फंगा की एनिमल एक्टर्स वही है 'लेकिन स्क्रीन पर जिस तरह से इनको दिखाया पब्लिक ने माथा पकड़ लिया सब कुछ बदल गया अगर शाहरुख खान और रणवीर कपूर के साथ यह हो सकता है तो सोचो वो एक्टर साउथ डायरेक्टर के साथ मिलके क्या करेगा जिसकी फिल्में मास नहीं गदर मचाती हैं।

Jaat movie explained in hindi.

 सनी देओल और उनका क्रिटिक्स प्रूफ सिनेमा कोई रेटिंग नहीं कोई स्टार नहीं सीधा पब्लिक के साथ कनेक्शन है जिस वजह से उनकी आने वाली फिल्म से बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन है गदर बॉर्डर यह सब फ्रेंचाइज़ सिनेमा है इसमें अक्सर लोग सनी सर का क्रेडिट छीन लेते हैं और फिल्म के टाइटल को पैसे कमाने का रीजन बता देते हैं बट अब सब बदल जाएगा जाट की बात कर रही हूं।

 मैं जिसको बॉलीवुड इंडस्ट्री का ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला लेकिन आदत है सनी देओल को वन मैन आर्मी बनके अपनी फिल्म को खुद अकेले चलाने की तो भैया जाट का ट्रेलर देखा और खत्म होते ही फिर से दोबारा तीन-चार बार देखा क्योंकि एक बार में मन नहीं भरता ऐसा इस्तेमाल सनी की शक्तियों का गदर भी नहीं करता दिमाग फाड़ एक्शन सींस हैं क्या गजब का सॉलिड स्क्रीन प्रेजेंस है डायलॉग शानदार उनको बोलने का तरीका उतना ही दमदार सनी देओल इज ऑफिशियली बैक सच में बॉलीवुड डायरेक्टर्स को मुंह छुपा लेना चाहिए।

 जाट का ट्रेलर देखने के बाद कैसे अभी तक किसी ने सनी देओल को इस अवतार में प्रेजेंट नहीं किया बहुत बड़ी मिस्टेक कर दी मासी प्रेजेंटेशन है वह भी इंटेलिजेंट तरीके से सनी देओल को यह कैरेक्टर बहुत सूट कर रहा है लाउड एक्टिंग को भी जस्टिफाई कर रहा है स्मार्ट लुक दिख रहा है।

 आजकल जब सीनियर एक्टर्स का मजाक उड़ाते हैं लोग ट्रोल किया जाता है उनको एक्शन मूवीस करने के लिए हैवी वीएफएक्स का यूज करते हैं उनको स्ट्रांग दिखाने के लिए जाट के ट्रेलर में सनी देओल को देख के लग रहा है 200-300 लोगों को और पीट सकता है यह आदमी ऐसा कैरेक्टर दिखाया है जिस पे ना चाहते हुए भी भरोसा हो जाए जिस तरह सिकंदर का टाइटल ऐसा लगता है सिर्फ सलमान के लिए बना है।

 ठीक वैसे ही अब जाट सुनते ही दिमाग में सिर्फ सनी देओल दिखाई देने लगे हैं कमाल की बात है जाट को बेचा जा रहा है मास फैक्टर के ऊपर लेकिन ट्रेलर में ज्यादा इंटरेस्टिंग लग रही है फिल्म की कहानी एक इंपॉर्टेंट सब्जेक्ट छुपा रखा है कितनी चालाकी से एक मास सिनेमा को धीरे से क्लास में बदल दिया सोशल मैसेज रियल लाइफ टच डाल के जाट की मारधाड़ के पीछे एक रीजन दिखा दिया सबसे बड़ी कमजोरी जो सिकंदर में थी समझ गए ना आप एक पावरफुल सरप्राइज़ विलेन जो कहानी की एंडिंग हैप्पी हो गया सेड ऑडियंस को कंफ्यूज कर दे वो कमी जाट ने पूरी कर दी है।

 रणदीप हुड्डा को ऐसा खतरनाक विलेन बनाकर प्रेजेंट किया कि सनी देओल को भी डरा दिया इसको बोलते हैं नेगेटिव कैरेक्टर हीरो तगड़ा है और अब विलेन भी उसकी टक्कर का आया है जाट से जाट वाली फीलिंग तभी आएगी जब रणदीप हुड्डा की असली पावर फिल्म में रिवील की जाएगी सरप्राइज़ फैक्टर होगा इन दोनों का फेस ऑफ जितना हम लोग सोच नहीं सकते उससे भी ज्यादा खतरनाक होगा रणदीप हुड्डा को हल्के में मत लेना इनकी एक्टिंग सनी पाजी के एक्शन पे भी भारी पड़ सकती है वैसे जाट की कहानी नई नहीं है।

 कुछ डिफरेंट नहीं है ऐसी बहुत सारी मासी मूवीज नॉर्थ साउथ हर जगह देख चुके हैं हम लोग कुछ डिफरेंट नहीं दिखाया लेकिन ट्रेलर जिस तरीके से एडिट किया गया उसने पूरा गेम बदल दिया डायलॉग्स को परफेक्ट जगह पर बोला गया और साथ में दमदार एक्शन सींस को जोड़ा गया देसी मारधाट जो सनी देओल का एक्स फैक्टर है।

 उसका बेहतरीन इस्तेमाल किया है फिल्म ने अब बस एक अच्छी कहानी फिल्म में होगी तो जाट की कमाई जितना सोच नहीं सकते उतनी होगी क्रेडिट देना पड़ेगा जाट के मेकर्स को जो वादा किया था इन लोगों ने मास फीस्ट का वो सच में पूरा किया है सनी देओल जो डिर्व करते हैं उनको वैसा रिस्पेक्ट दिया है किसी ने सोचा नहीं होगा सलमान खान की फिल्म सिकंदर जिसको 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म घोषित कर दिया गया था उसके आसपास भी सनी देओल की जाट पहुंच पाएगी लेकिन ट्रेलर देखने के बाद अब सच में डर लग रहा है।

 सिकंदर के पास कमाई के लिए सिर्फ 10 दिन है भैया क्योंकि 10 अप्रैल को थिएटर्स में जाट दिवस मनाया जाएगा लेकिन क्या गदर का बॉक्स ऑफिस रिपीट हो पाएगा यह सवाल का जवाब अभी तुरंत मिल जाएगा सच-सच बताओ जाट वर्सेस सिकंदर किसका ट्रेलर ज्यादा बेस्ट लगा कौन सी फिल्म देखोगे कौन सी छोड़ दोगे या फिर दोनों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक करोगे आराम से सोच लो टेक केयर बाय-ब ?


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.