150+ Swami Vivekananda Quotes In Hindi | 2024 New Quotes In Hindi
150+ Swami Vivekananda Quotes In Hindi | 2024 New Quotes In Hindi .
स्वामी विवेकानंद जी की बताई गई अनमोल विचार ,
पसंद उसे करो जो तुम में परिवर्तन ला सके वर्णा प्रभावित तो मदारी भी करता है। फर्क इससे नहीं पड़ता की आप क्या हो और कैसे दिखते हो फर्क इससे पड़ता है की आप क्या कर सकते हो जब किसी दिन आपके सामने कोई समस्या ना आए तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं की आप गलत रास्ते पर चल रहे हैं ।
व्यस्त होना ही काफी नहीं है व्यस्त तो चीटियां भी होती हैं सवाल यह है की आप किस कम में व्यस्त हैं जब तक किसी कम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है एक बार हारने के बाद फिर से कोशिश करने में मत घबराना क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी।
पहचान बनानी है तो ऐसी बनाओ की अगर कोई आपकी बुराई करें तो सामने वाले को विश्वास ना हो कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर को सूखा नहीं सकती।
जीवन मैं आपको कोई रोकने टोकने वाला है उसका एहसान मानिए क्योंकि जिन बाघों में माली नहीं होते वह बाग जल्दी उजड़ जाते हैं जिस मेहनत से आज आप भाग रहे हो वही कल आपको सफलता दिलाएगा झोंक दो खुद को इस आग में यही कल आपको हीरा बनाएगी वक्त हालत को बदलता है और हालत इंसान को दुनिया आपकी सलाह से नहीं बदलेगी दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी सफलता के रास्ते पर चलते समय हाथ थमने वाले कम और टांगे खींचने वाली ज्यादा मिलेगी एक समय में एक कम करो और ऐसा करते समय अपनी पुरी आत्मा उसमें दल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ दुनिया जब आपको पागल कहने लगे तो समझ जाना की आप सही रास्ते पर चल रहे हो।
खुद के ऊपर इतना कम करो की लोगों को अपनी औकात अपने आप नजर आने लगे मंजिल ख्वाब बनकर रह जाएं बिस्तर से इतना भी प्यार मत करो ' अपने रहस्य किसी को मत बताओ यह आदत आपको खत्म कर देगी ।
अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है जरूरत से ज्यादा आराम और औकात से ज्यादा प्यार इंसान को अपाहिज बना देता है ।
आपको वह नहीं मिलता जो आप चाहते हैं वही मिलेगा जिसके आप योग्य हैं यही विधान है इसलिए खुद को योग्य बनाया अपने हालातो की वजह से अपने सपनों को नहीं बदलना चाहिए बल्कि अपने सपनों के हिसाब से अपने हालातो को बदलना चाहिए।
दिल टूटना भी अच्छा है क्योंकि दिल टूटने के बाद लोग बड़े-बड़े कम करते हैं दिल बड़ा रखोगे तो पहचान अपने आप बढ़ जाएगी जिसके पास उम्मीद है वो लाख हर के बाद भी नहीं हर्ता मैदान में अकेले डेट रहने का साहस रखूं फिर चाहे पुरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाए उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो।
जिस कल की चिंता तुमने कल की थी ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते हैं दौलत तो विरासत में मिल सकती है लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है चिंतन करो चिंता नहीं नए विचारों को जन्म दो मुश्किल है कुछ दिन रहेंगी पर सफलता पुरी जिंदगी रहेगी संघर्ष करना मेरे लिए समस्या नहीं मेरा शौक है चित हासिल करना मेरी जरूरत नहीं मेरा जुनून है।
जरूरी नहीं शुरुआत सबकी अच्छी ही हो कुछ लोग हर कर भी पाजी जीत जाते हैं राजनीति एक खेल है चालक लोग खेलते हैं मूर्ख लोग दिन भर चर्चा करते हैं अगर जिंदगी में कुछ पन्ना ही है तो किसी का रोल मॉडल बानो ना की कोई आपका रोल मॉडल हो जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं मगर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है जहां दर खत्म होता है वहीं से जीवन शुरू होता है।
बड़ा नौकर बनने से अच्छा है छोटे मलिक बन जाओ खुश रहोगे इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए दुनिया तो भगवान से भी दुखी है जो चीज आपको चैलेंज करती है वही चीज आपको चेंज करती है भूखा पेट खाली जीव और झूठा प्रेम इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा देता है।
तुम्हारे लक्ष्य के अलावा जिस पर भी तुम्हारा ध्यान है वही तुम्हारा परम शत्रु है दुनिया में सबसे शक्तिशाली मनुष्य की वाणी है जो हथियार उठा बिना ही क्रांति करवा सकती है और परिश्रम किए बिना शांति दुनिया में सबसे मुश्किल कम अपनों में अपनों को ढूंढना है मुझे गर्व है की मैं उसे देश से हूं जिसने दुनिया को सही सुनने का पाठ पढ़ाया है।
हम सभी धर्म को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं जो अपने लिए नियम नहीं बनाते उन्हें दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है अनुभव ही आपका सर्वोत्तम शिक्षा है जब तक जीवन है सीखते रहो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।
vasulon पर ए जाए तो टकराना भी जरूरी है है और अपूर्ण वासना ही समस्त दुखों का मूल है अगर इंसान में कुछ करने की इच्छा हो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है विचार ही इंसान को महान बनाते हैं और विचार ही नीचे गिरते हैं।
नाम और पहचान भले ही छोटी हो मगर अपनी होनी चाहिए बुरी बात यह है की समय कम है मगर अच्छी बात यह है की अभी भी समय है झूठ बोलना शुरू में आसान हो सकता है पर बाद में सिर्फ परेशानी देता है और सच शुरू में बोलना कठिन होता है पर बाद में सिर्फ आराम देता है।
बड़ा सोचो दूसरों से पहले सोचो और जल्दी सोचो क्योंकि विचारों पर किसी एक का अधिकार नहीं है जिसका देह और मैन शुद्ध नहीं उसका मंदिर में जाकर भगवान की पूजा करना व्यर्थ है दुनिया में अगर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है तो वह खुद की जिंदगी जिस कम के लिए जिस समय प्रतिज्ञा करो ठीक उसी समय पर उसे करना चाहिए नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है।
स्वयं पर जीत प्राप्त कर लो सारा संसार आपका हो जाएगा मतलबी लोग आपके साथ नहीं बल्कि आपकी हैसियत के साथ होते हैं [संगीत] सफलता किस्मत से नहीं मेहनत से मिलती है ।
सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना स्वयं पर विश्वास करो ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ पूरा करना हो वर्ण दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है जीवन में पछतावा करना छोड़ो कुछ इतना बड़ा करो की तुम्हें छोड़ने वाले पछता है।
जरूरत से ज्यादा वक्त और इज्जत देने से लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते हैं खुद की तरक्की में इतना समय लगा दो की दूसरे की बुराई करने का समय ना मिले अगर आप वास्तव में जीवन बदलना चाहते हैं तो हर दिन अपनी कर्मियों को दूर करने का प्रयास करें कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है।
बोलने की भी और चुप रहने की भी पैसा हैसियत बदल सकता है औकात नहीं अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है किसी के हौसले का नहीं ज्ञान धन से उत्तम है क्योंकि धन की तुम्हें रक्षा करनी पड़ती है मगर ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है आप जितना सोचते हैं आप उससे कहीं ज्यादा काबिल है पर सोचने की हिम्मत तो करो।
आपका बिता हुआ कल जितना भी बुरा हो आप फिर से शुरुआत कर सकते हैं आपका दिमाग ही आपकी सबसे बड़ी समस्या है ये उन वजहों को पकड़ कर लता है जो बेवजह है वहां तूफान भी हर जाते हैं जहां कश्तियां जिद पर होती है।
अगर जिंदगी में सफल होना है तो पैसों को हमेशा जेब में रखना दिमाग में नहीं लोग आपको नहीं आपके समय को अहमियत देते हैं अपनी कीमत उतनी रखिए जितनी अदा हो सके अगर अनमोल हो गए तो अकेले रह जाओगे परमात्मा किसी का भाग्य नहीं लिखता जीवन के हर कदम पर हमारी सोच हमारा व्यवहार और हमारे कर ही हमारा भाग्य लिखते हैं।
![]() |
| Swami Vivekananda Quotes |
उपवास करो मगर खाने का नहीं गंदी सोच गंदी नियत गंदे विचारों का भरोसा बड़ी पूंजी है यूं ही नहीं बनती जाती खुद पर भरोसा रखो तो ताकत और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है तो इकर करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सिख सकता है।
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदलो तो किनारे खुद बी खुद बदल जाते हैं जब भी तुम्हारा हौसला आसमान पर जाएगा याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा टेंशन कभी भी हमेशा स्थाई नहीं होती लेकिन कुछ लोग इसे जीवन से बड़ा बना देते हैं।
जीवन का सबसे बड़ा उपहार दोस्ती है आप अपने सपने औकात से बड़े रखो कल तुम्हारी औकात सपनों से बड़ी होगी जो sarpre होते हैं वही इतिहास लिखते हैं समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं दुनिया में सबसे बड़ा गुरु समय होता है जो सब कुछ सिखा देता है बाद में पछतावा करने से बेहतर है एक बार जी जान लगाकर कोशिश कर ली जाए।
दुख जीवन में इसलिए आते हैं ताकि हम सुख का महत्व जान सके माना की ऊपर चढ़ना कठिन होता है लेकिन ऊपर से देखने पर नजर भी अलग होता है ठीक कर दिखाओ उन लोगों को जो तुम्हारी हर का इंतजार कर रहे हैं बेहतरीन और अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों के साथ लड़ना पड़ता है।
मेहनत के आगे किस्मत की इतनी औकात नहीं की वह आपके सपने पूरे ना होने दे जिंदगी में कड़वे फैसले ही सफलता दिलाते हैं सोच का ही फर्क है वर्ण समस्या हमें कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाती है।
कोई आपके हाथ से छीन सकता है लेकिन आपके नसीब से नहीं जितने से पहले जीत और हारने से पहले हर कभी नहीं मारनी चाहिए फैसला लेना काबिलियत नहीं मगर फैसला लेकर सही साबित करना काबिलियत होती है।
जो बिखरता है वह एक दिन जरूर निखरता है कितना भी पकड़ लो यह वक्त फिसलता जरूर है यह समय है बदलता जरूर है जो मजा खुद की पहचान बनाने में है वह दूसरों की परछाई बनने में कहां हर के दर से कोशिश छोड़ देने से अच्छा है जीत की कोशिश करते हुए मार जाना एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज बैठे-बैठे अपना समय व्यतीत मत करो ।
अगर आप थक गए हैं तो आराम करना सीखें मेहनत छोड़कर भगाना नहीं असल में वही जीवन की चाल समझता है जो सफर में धूल को गुलाल समझता है नादान से भी दोस्ती कीजिए क्योंकि मुसीबत के समय समझदार व्यक्ति कम नहीं आता ।
सच्चा प्यार किताबों से कीजिए आपकी जीत निश्चित होगी यही वो सीधी है जो आपको सफलता की मंजिल तक लेकर जाएगी सही समय कभी नहीं आता समय को सही बनाना पड़ता है कठोर परिश्रम से बुद्धिमान व्यक्ति दूसरों की गलतियों से सिखाता है।
किस्मत की बादशाह उसी को बनाती है जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है हर व्यक्ति की अपनी कमजोरी और ताकत होती है मछली जंगल में दौड़ नहीं सकती और शेर पानी का राजा नहीं बन सकता इतना भी कमजोर मत बानो की कोई आपको तोड़ सके बल्कि इतने मजबूत बानो की आपको तोड़ने वाला खुद ही टूट जाए।
कांटों पर चलने वाला व्यक्ति जल्दी मंजिल तक पहुंच जाता है क्योंकि कांटे पैरों की रफ्तार बढ़ा देते हैं जल्दी ही गुस्सा करना आपको जल्दी ही मूर्ख साबित कर देता है अपनी जिंदगी की लड़ाई खुद लड़नी होती है।
लोग सिर्फ ज्ञान देने आते हैं साथ निभाना नहीं मेहनत करो तो रुकना नहीं हालत चाहे जैसे भी हो किसी के आगे झुकना नहीं जो लोग गिरने से डरते हैं वो कभी चलना नहीं सिख सकते अपने तरीके से जिंदगी जीने के लिए जुनून होना चाहिए परिस्थितियों तो हमेशा ही विपरीत होती है।
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती महान उपलब्धियां आसानी से नहीं मिलती आसानी से मिली तो वह महान नहीं होती जिंदगी में सबके साथ समझौता कर लेना लेकिन अपने सपनों के साथ कभी समझौता मत करना।
![]() |
| 2024 New Quotes In Hindi |
जीवन में वही व्यक्ति असफल होते हैं जो सोचते हैं मगर करते नहीं जो बुरा लगे उसे त्याग दो फिर चाहे वो विचार हो कर हो या मनुष्य एक सच्चा दोस्त वो होता है जो तब चलकर आपके पास आए जब सारी दुनिया आपको अकेला छोड़कर चली जाए ।
सारी दुनिया कहती है की हर मैन लो मगर दिल धीरे से कहता है एक बार और कोशिश करके देख लो जिसके पास इरादे होते हैं उसके पास बहाने नहीं होते जहां भी लगे की आपकी जरूरत नहीं है वहां खामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए ।
लाखों मिल का सफर भी एक कदम से ही शुरू होता है बस शुरुआत होनी चाहिए किसी का अपमान करने से पहले सोच लो की आप अपना सम्मान होने जा रहे हैं सपने देखना कभी ना छोड़े जिस दिन आपने सपने देखना छोड़ दिया समझ लो उसे दिन आप हार गए।
किसी के भरोसे मत रहो अगर जिंदगी में आगे बढ़ाना है तो जिंदगी में बड़ी जीत हासिल करनी है तो छोटी हर से कभी मत डरना शतरंज हो या जिंदगी जितने के लिए धैर्य रखना पड़ता है भरोसा हर इंसान का जिटेट रहो क्योंकि हर इंसान कभी ना कभी आपके कम आएगा।
सही प्रशंसा व्यक्ति का हौसला बढ़ती है अधिक प्रशंसा व्यक्ति को लापरवाह बनाती है इतने कामयाब तो जरूर बनूं की जो आज मजाक उदा रहे हैं वह कल शर्मिंदा हो जाएं किसी को हरा देना बेहद आसान है लेकिन किसी को जिताना बेहद मुश्किल।
जिन्हें ये दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती अक्सर वही लोग दुनिया का इतिहास बदलते हैं हमेशा दूसरों का साथ दें पता नहीं यह पुण्य जिंदगी में कब आपका साथ दे जाए पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है लेकिन यदि सुनते रहोगे तो लोग बोलने की हदें भूल जाते हैं ।
लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते हैं सफलता के फैसले विरासत से तय नहीं होंगे ये तो उड़ान तय करेगी आसमान किसका है जो की लिए बिना तरक्की संभव नहीं है कामयाब होने के लिए आपकी मेहनत पर विश्वास करना जरूरी है।
किस्मत तो हुए में आजमाई जाती है रास्ते तो हर तरफ होते हैं निर्भर आप पर करता है पार करना है या इंतजार करना है जिंदगी में कभी निराश मत होना क्या पता कल वो दिन हो जिसका तुम्हें सालों से इंतजार था कदम कसम और कलम हमेशा सोच समझकर ही उठाने चाहिए सस्ते लोग महंगे सबक सीखते हैं।
समय आने पर अपनी औकात दिखा जाते हैं जो टूटकर भी मुस्कुरा दे उसे कोई नहीं हरा सकता हमेशा डरते रहने से अच्छा है एक बार तटकर दर का सामना किया जाए ।
बाईट हुए को तो नहीं बदला जा सकता लेकिन भविष्य अभी भी आपके साथ में है अच्छे लोगों की भगवान बहुत परीक्षा लेता है लेकिन साथ नहीं छोड़ता और बुरे लोगों को भगवान बहुत कुछ देता है लेकिन साथ नहीं देता ।


Post a Comment