समय और पैसा - Inspirational Motivational Kahani in Hindi

 समय और पैसा - Inspirational Motivational Kahani in Hindi 

समय और पैसा

1.  एक पिता और पुत्र की कहानी 

एक समय की बात है भारत के एक छोटे से गांव में जहां एक 10 साल के छोटे से लड़के निक नामक था वह अपने माता पिता के एकमात्र बेटे थे निक के पिताजी एक व्यस्त व्यापारी थे जो अपने बच्चे के साथ समय बिता पाने में सक्षम नहीं थे।

 निक के सोते समय उनके पिताजी घर आते और सुबह निक उठने से पहले ही कार्यालय के लिए निकल जाते थे निक अपने पिताजी के ध्यान को पाने के लिए तड़प रहा था।

 वह बाहर जाना और अपने दोस्तों की तरह अपने पिताजी के साथ खेलना चाहता था एक दिन निक शाम को अपने पिताजी को घर पर देखकर आश्चर्य चकित रह गया।

 निक ने कहा पिताजी आपको घर पर देखकर बहुत आश्चर्य हुआ हां बेटा मेरी मीटिंग कैंसिल हो गई है इसलिए मैं घर पर हूं लेकिन दो घंटे बाद मुझे फ्लाइट पकड़नी है उसके पिता ने जवाब दिया कब तक लौटो ग कल दोपहर निक कुछ देर तक गहरी सोच में डूबा रहा ।

फिर उसने पूछा पापा आप एक साल में कितना कमा लेते हैं निक के पिता हैरान रह गए उन्होंने कहा मेरे प्यारे बेटे यह बहुत बड़ी रकम है और तुम इसे समझ नहीं पाओगे ठीक है पिताजी क्या आप अपनी कमाई से खुश है।

 हां मेरे प्रिय मैं बहुत खुश हूं और वास्तव में मैं कुछ महीनों में अपनी नई शाखा और एक नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहा हूं क्या यह बढ़िया नहीं है हां पिताजी मुझे यह सुनकर खुशी हुई क्या मैं आपसे एक और प्रश्न पूछ सकता हूं हां दोस्त पिताजी क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आप एक दिन या आधे दिन में कितना कमाते हैं।

 निक तुम यह सवाल क्यों पूछ रहे हो निक के पिता हैरान थे लेकिन निक दृढ़ थे कृपया मुझे उत्तर दें क्या आप कृपया मुझे बता सकते हैं कि आप एक घंटे में कितना कमाते हैं निक के पिता ने हार मान ली और जवाब दिया यही लगभग  1000 प्रति घंटा होगा।

 निक ऊपर अपने कमरे में भाग गया और अपना गुल्लक जिसमें उसकी बचत थी लेकर नीचे आया पिताजी मेरे गुल्लक में 5000 ₹ हैं क्या आप मेरे लिए दो घंटे निकाल सकते हैं।

 मैं समुद्र तट पर जाना चाहता हूं और कल शाम आपके साथ खाना खाना चाहता हूं क्या आप कृपया इसे अपने कार्यक्रम में चिह्नित कर सकते हैं पिता निशब्द थे ।

यह कहानी हमें बताती है कि पैसा समय को खरीदने में सक्षम नहीं है और दोनों का अपना अपना महत्व है एक माता-पिता अपने बच्चे को जो सबसे बड़ा उपहार दे सकते हैं वह है समय पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता।

 इस कहानी के माध्यम से हमें यह भी सीखने को मिलता है कि सफलता का माप पैसे से नहीं बल्कि खुशियों समृद्धि और समय के सही उपयोग से होता है निक ने अपने छोटे से गुल्लक में जमा की गई बचत के माध्यम से यह बताया कि छोटी सी मेहनत से भी हम किसी भी समय मुश्किल का सामना कर सकते हैं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समर्पित रह सकते हैं।


2.  मेंढ़क की कहानी 

एक बार की बात है मेंढक की एक टोली जंगल के रास्ते से जा रही थी अचानक उन्हीं में से दो मेंढक एक गहरे गड्ढे में गिर गए जब साथ वाले दूसरे मेंढक ने देखा कि गड्ढा बहुत गहरा है तो ऊपर खड़े सभी मेंढक चिल्लाने लगे। 

 तुम दोनों इस गड्ढे से नहीं निकल सकते गड्ढा बहुत गहरा है तुम दोनों इसमें से निकलने की उम्मीद छोड़ दो लेकिन उन दोनों मेंढक ने शायद ऊपर खड़े मेंढक की अभी बात नहीं सुनी थी इसलिए वे गड्ढे से निकलने के लिए लगातार उछलते रहे लेकिन बाहर खड़े मेंढक लगातार कहते रहे तुम दोनों बेकार में मेहनत कर रहे हो तुम दोनों को हार मान लेनी चाहिए।

 तुम दोनों इस गहरे गड्ढे से कभी नहीं निकल सकते हो गड्ढे में गिरे दोनों मेढ़ कों में से एक मेंढक ने अब ऊपर खड़े मेंढक की बात सुन ली और उछलना छोड़कर वह निराश होकर एक कोने में बैठ गया लेकिन दूसरे मेंढक ने अभी भी ऊपर आने का प्रयास जारी रखा वह लगातार उछलता रहा।

 जितना वो उछल सकता था बाहर खड़े सभी मेंढक अभी भी लगातार यही कह रहे थे कि तुम्हें हार मान लेनी चाहिए पर वह एक मेंढक शायद उनकी बात नहीं सुन पा रहा था और वह अभी भी लगातार उछलता रहा और काफी कोशिशों के बाद वह बाहर आ ही गया और बाहर आते ही दूसरे मेंढक ने उससे कहा क्या ?

 तुमने हमारी बात नहीं सुनी थी तब उस मेंढक ने इशारा करके बताया कि वह उनकी बात नहीं सुन सकता क्योंकि वह बहरा है इस लिए वह किसी की भी बात नहीं सुन पाया बल्कि वह तो यह सोच रहा था कि सभी उसका ऊपर आने के लिए उत्साह बढ़ा रहे हैं।

 इस तरह मेंढक अपनी मेहनत और निरंतर प्रयास से बाहर आ जाता है तो दोस्तों यह छोटी सी कहानी हमें कई बहुत बड़ी-बड़ी बातें सिखलाती है पहला यह कि लोग हमारे बारे में कुछ भी कहे हमें बस हर परिस्थिति में खुद पर पूरा विश्वास होना चाहिए।

 दूसरा यह कि हम जैसा भी बोलते हैं उसका लोगों के जीवन पर काफी असर पड़ता है तो हमेशा पॉजिटिव बातें ही बोले तीसरा यह कि अगर आप निरंतर किसी काम को पूरी मेहनत और लगन से करते हैं।

 तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलती है तो मेरे प्यारे दोस्तों ऐसी ही और प्रेरणादायक कहानियों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करने के साथ-साथ कहानी को  लाइक एंड शेयर जरूर करें मिलते हैं फिर से ऐसी ही एक और नई कहानी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिंद. 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.