Best Krishna Motivational Speech | Motivetion Life in Hindi
Best Krishna Motivational Speech | Motivetion Life in Hindi | कृष्ण उपदेश
![]() |
| Krishna Motivational Speech |
Krishna Motivational Speech.
माफी के हकदार गलती करने वाले होते हैं चालाकी करने वाले नहीं गलत लोग हमारी जिंदगी में आते हैं पर यही लोग सही सबक देकर हमें जाते हैं कुछ लोग बहुत कमाल के होते हैं जो हमारी जिंदगी का सिर्फ एक पढ़कर ही हमारे बारे में पूरी किताब लिख देते हैं इंसान भी कितना अजीब है दौलत चाहे कितनी भी बेईमानी से घर लाए।
लेकिन उसकी चौकीदारी के लिए ईमानदार इंसान को ही ढूंढता है उसके साथ तो गुजारा हो सकता है जिसकी तबीयत खराब हो लेकिन उसके साथ कभी नहीं जिसकी नियत खराब हो सारी दुनिया आपके सामने झुके ऐसी प्रार्थना कभी मत करना लेकिन दुनिया की कोई भी ताकत आपको झुका ना सके यह प्रार्थना जरूर करना यह तीन लोग जब आपके सामने बात कर रहे हो तो बीच में कभी मत बोलना पहला बच्चा और आपके मां-बाप और दुख में डूबा हुआ इंसान अपने नुकसान पर दुखी ना हुआ।
करो क्योंकि ईश्वर तब तक आपसे कुछ नहीं लेगा जब तक वह आपको उससे बेहतर ना दे दे अक्सर लोग कहते हैं कि जरा सी बात पर रिश्ता टूट गया पर उस जरा सी बात के पीछे बहुत बड़ी-बड़ी बातें होती हैं और वह जरा सी बात बर्दाश्त की आखिरी हद होती है मन उदास हो तो एक काम कर लिया कर भीड़ से हटकर खुद को थोड़ा वक्त दिया कर गरीब होकर भी दान देना गुस्से में सच बात बोलना और ताकत होते हुए भी माफ कर देना य बेहतरीन इंसान की निशानियां होती है।
इस संसार में जितने भी ग्रंथ है जितने भी शास्त्र है इन सबका एक हि सार है कि तुम अपने लिए जो नहीं चाहते उसकी कामना दूसरों के लिए कभी मत करो तमाम रिश्तों में सबसे कमजोर रिश्ता तुम्हारे जिस्म और तुम्हारी रूह का है ना जाने क कहां टूट जाए मुट्ठी बांधे जन्म लिया है हाथ पसारी जाना है इस धरा का इस धरा पर धरा का धरा ही रह जाना है जब परमात्मा को आपसे प्रेम होता है ना तो वह आपके लिए वही करते हैं।
जो आपके लिए अच्छा होता है और उन लोगों को आपकी जिंदगी से दूर कर देते जो आपके लिए सही नहीं होते अकेले खड़े होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि मैं अकेला हूं इसका मतलब तो यह है कि मैं बुरे वक्त में खुद को संभालने के लिए अकेला ही काफी हूं अपने जीवन की समस्याएं हर किसी से साझा मत कीजिए क्योंकि ?
80 प्रतिशत लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और बाकी के 20 प्रतिशत खुश हो जाएंगे किसी से ज्यादा लगाव भी अच्छा नहीं होता अक्षर वही लोग दूर हो जाते हैं जिनके बिना हम रह नहीं सकते जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं उसके साथ खड़े रहने से अच्छा है अकेले रहो जहां नाराजगी की कदर ही ना हो वहां नाराज होना छोड़ दो जब तक तुम डरते रहोगे।
तुम्हारी जिंदगी के फैसले कोई और करता रहेगा पांव हले से रख कश्ती से उतरने वाले जमीन अक्षर किनारों पर ही खिसका करती है घर बदल जाए समय बदल जाए कोई गम नहीं लेकिन सबसे ज्यादा दुख तो तब होता है जब कोई अपना बदल जाए कर्म अच्छे होने चाहिए क्योंकि वक्त तो किसी का भी नहीं होता जरा सी बात से मतलब बदल जाते हैं उंगली उठे तो बेज्जती और अंगूठा उठे तो तारीफ अंगली अंगूठे से मिले तो ला जवाब यही तो है जिंदगी का हिसाब गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता।
![]() |
| Krishna vaani |
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता मनुष्य की चाल धन से भी बदलती है और धर्म से भी बदलती है जब धन संपन्न होता है तो अकड़ कर चलता है और जब धर्म संपन्न होता है तो विनम्र होकर चलता है अपने घर के अंदर जी भर के रो लीजिए परंतु दरवाजा हंसकर ही खोलिए क्योंकि ?
लोगों को जब पता चलेगा कि तुम अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे सुख दुख निभाना तो कोई फूलों से सीखे बारात हो या जनाजा शाक जरूर देते हैं किसी ने पूछा कि दर्द क्या होता है जवाब मिला दर्द वो है जो सिर्फ बर्दाश्त किया जा सकता है ना किसी को बताया जा सकता है और ना ही किसी को सुनाया जा सकता है सिर्फ बर्दाश्त किया जा सकता है सांसे किसी का इंतजार नहीं करती चलती है या चल देती है चिंता इतनी ही कीजिए कि काम हो जाए पर इतनी भी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाए बोलो राधे - राधे .

.webp)
Post a Comment