रहस्य को रहस्य ही रखे | Motivational Kahani in Hindi

 रहस्य को रहस्य ही रखे | Motivational Kahani in Hindi | प्रेरणादायक कहानियां। 


दोस्तों अक्सर घर के बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि रहस्य को यदि रहस्य बनाकर रखा जाए तो ही अच्छा है वे बिल्कुल सही कहते हैं क्योंकि कई बार अपनी मूर्खता में हम अपने रहस्य दूसरों को बता देते हैं और इसी के कारण हम बड़ी समस्याओं में फंस जाते हैं कई बार हमारे द्वारा बताए गए रहस्य बाद में सामने आते हैं जिनसे हमें शर्मिंदगी उठानी पड़ती है ।

मान लीजिए आपके साथ कोई घटना हुई और यह बात आपने किसी मित्र को बता दी समय के साथ आप उस घटना को भूल गए और उसका समाधान भी हो गया लेकिन आपका वह मित्र तो यह बात कभी नहीं भूल सकता वह ऐसे मौके पर आपको पुरानी बात याद दिला देगा जो कि आपके लिए समस्या का कारण बन जाएगी इसलिए बुद्धिमान व्यक्ति वही होते हैं जो अपने जीवन के रहस्यों को छुपा कर रखते हैं इस वीडियो में हम आपके सात ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें सबसे छुपा कर रखना चाहिए बुद्धिमान वही होते हैं जो अपने रहस्य किसी को नहीं बताते लेकिन उससे पहले सुनते हैं एक किसान की कहानी।

 जिसके बड़बोले पन ने उसे भारी समस्या में डाल दिया था इससे पहले कि आप कहानी में खो जाए चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें दोस्तों गौतम बुद्ध की शिक्षा हर किसी के जीवन को नई दिशा दे सकती है अगर आप भी इसे मानते हैं तो कमेंट्स में नमो बुद्धाय लिखना मत भूलिए ।

रहस्य को रहस्य ही रखे | Motivational Kahani in Hindi . 

एक बार की बात है एक गांव में गरीब किसान रहता था उसे बहुत अधिक बोलने की आदत थी जब भी वह किसी से नाराज होता था या फिर उसे कोई समस्या आती थी तो जब तक वह पांच लोगों को अपनी बात बता नहीं देता था तब तक उसे सुकून नहीं मिलता था उसकी पत्नी उसकी इस आदत से बहुत अधिक परेशान थी।


 एक बार की बात है वह किसान बाजार की ओर जा रहा था क्योंकि उसे एक विशेष प्रकार के अनाज के बीज खरीदने थे जिनकी बुआई करके उसकी आमदनी काफी अच्छी हो जाती वह बाजार की ओर निकला और सभी को उस खास किस्म के अनाज के बीजों के बारे में जानकारी देता हुआ आगे बढ़ता गया लेकिन यह क्या जब तक वह बाजार पहुंचा तब तक अनाज के सारे बीज खरीदे जा चुके थे रास्ते में उसने जिन-जिन लोगों को यह बात बताई।


 सबने किसान से पहले ही पहुंचकर बीज को खरीद लिया इस तरह किसान के हाथ निराशा लगी वापस आकर वह अत्यंत दुखी हुआ और अपनी पत्नी को सारी बात बताई पहले तो पत्नी खूब नाराज हुई फिर उसने किसान को समझाया वह उसे एक साधु महात्मा के पास लेकर गई किसान की पत्नी ने साधु महात्मा को सारी बातें बताई तब साधु महात्मा ने कहा कि तुम अज्ञानी हो और भावनाओं में बहकर अपने जीवन के सभी रहस्य को सबको बता देते हो किंतु आज मैं तुम्हें बताता हूं कि जीवन के यह सात रहस्य जो कभी किसी के सामने नहीं कहना चाहिए ।


सात रहस्यों में से सबसे पहला रहस्य है अपनी लाचारी और मजबूरी जब कभी हम अपनी लाचारी और मजबूरी किसी दूसरे के सामने कहते हैं तो निश्चित ही वह इसका फायदा उठाने की कोशिश करने लगता है वह आपको मजबूर समझकर कुछ भी करवा सकता है इसलिए भले ही कितनी भी बड़ी मजबूरी हो लेकिन इसे दूसरों के सामने जाहिर ना होने दे मजबूरी बताने का एक ही अर्थ है कि आप सामने वाले व्यक्ति से सहानुभूति या सहायता प्राप्त करना चाहते हैं किसी से सहायता प्राप्त करना गलत नहीं है ।


लेकिन मजबूरी बताकर ली गई तो सहायता उपकार के बराबर होती है कभी भी अपनी लाचारी दूसरे को ना बताएं सात रहस्यों में से दूसरा रहस्य है अपने घर की अच्छी बुरी बातें कई व्यक्तियों की आदत होती है कि जब उनके परिवार में कुछ भी अनबन होती है तो वह परेशान होकर सारी बातें अपने मित्रों या बाहर वालों को बता देते हैं लेकिन थोड़े ही समय बाद उनके परिवार की अनबन तो खत्म हो जाती है लेकिन उस मित्र के मन में आपके और आपके परिवार के प्रति जो छवि है वह खराब हो जाती है।


 आप अपने परिवार की छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत कर देते हैं जो आपके मित्र के मन से कभी नहीं जाती समय आने पर वह आपको इस बात का अनुभव अवश्य कर सकता है कि आपका परिवार ठीक नहीं है परिवार तो आखिर परिवार होता है जो हर समय आपके साथ खड़ा रहता है इसलिए कभी भी अपने परिवार की कोई बात बाहर ना लेकर जाएं सात रहस्यों में से तीसरा रहस्य है।

प्रेरणादायक कहानियां


 अपनी कमजोरी और ताकत कई बार व्यक्ति घनिष्ठ मित्रता के प्रभाव में आकर आप अपनी कमजोरी और ताकत को बाहर वालों को बता देते हैं अपना मित्र समझकर आप उन्हें सब कुछ बता तो देते हैं लेकिन सामने वाला व्यक्ति अपने फायदे के लिए आपकी कमजोरी और ताकत का इस्तेमाल अवश्य कर सकता है ।


इसलिए भविष्य में सुरक्षित रहने के लिए अपनी कमजोरी और ताकत दोनों को ही रहस्य बनाकर रखें सात रहस्यों में से चौथा रहस्य है अपने मित्र और शत्रु कभी भी अपने घनिष्ठ मित्रों और अपने शत्रुओं के बारे में किसी को पता नहीं लगने देना चाहिए कई बार समाज के ही व्यक्ति ईर्ष्या के कारण आपके और आपके मित्र के बीच दूरी पैदा करवा सकते हैं और इस तरह आप अपने मित्र को हमेशा के लिए खो सकते हैं इसलिए मित्रता को सदैव छुपा कर रखना चाहिए।


 इसके अलावा अपने शत्रुओं के बारे में भी कभी किसी को नहीं बताना चाहिए क्योंकि कई बार आपसे ईर्ष्या करने वाले व्यक्ति आपके शत्रु से मित्रता करके आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है सात रहस्यों में से पांचवा रहस्य है अपने द्वारा दिया गया दान पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि यदि आप दाहिने हाथ से दान दे रहे हैं तो बाएं हाथ को भी पता नहीं चलना चाहिए दान को इतना चुपके से दिया जाना चाहिए यह बात बहुत हद तक सच भी है दान देकर ढिंढोरा पीटने वाले व्यक्तियों का दान कभी सफल नहीं होता है दान देकर कहने वाले व्यक्तियों के अंदर अहंकार दिखाई देता है ।


और अहंकारी व्यक्तियों का दान तो स्वयं भगवान भी स्वीकार नहीं करते इसलिए दान को स्वच्छ मन से और बिना किसी को बताए देना चाहिए सात रहस्यों में से छठा और सबसे महत्त्वपूर्ण रहस्य है अपनी आमदनी कई बार हम समाज में हम अपने आपको को ऊंचा दिखाने के लिए बढ़ा चढ़ाकर अपनी आमदनी के विषय में सबको बता देते हैं लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है ।


क्योंकि जब आप अपनी अधिक आमदनी बाहर वालों को बताते हैं तो वह आपसे उधार मांगने या सहायता प्राप्त करने की इच्छा रखने लगते हैं और इस तरह आप बड़ी समस्या में फंस सकते हैं जबकि अगर आमदनी को कम करके बताया जाए तो लोग बेबस लाचार और गरीब मानकर मजाक उड़ाते हैं इसलिए आमदनी कम हो या ज्यादा इसका जिक्र कभी भी कहीं भी नहीं करना चाहिए साथ र में से सातवा और अंतिम रहस्य अपनी गलतियां और भविष्य की योजनाएं कई बार व्यक्ति भावनाओं में बहकर अपनी गलतियां सबको बता देते हैं।


 लेकिन जो बीत गया वह ठीक नहीं किया जा सकता तो फिर आप समाज में अपनी गलतियां बताकर अपनी ही छवि खराब कर रहे हैं कभी भी भूतकाल में की गई गलतियां किसी को नहीं बतानी चाहिए इससे आप ही का नुकसान है इसके अलावा भविष्य की योजनाओं के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए नहीं तो आपकी सफलता में बाधा आ सकती है कई व्यक्ति ईर्ष्या में आकर आपको सफल होने से रोकने के लिए प्रयास कर सकते हैं इसीलिए जब तक आप सफलता के अंतिम क्षण में ना पहुंच जाए ।


तब तक किसी को पता नहीं चलना चाहिए कि आपकी भविष्य की योजनाएं क्या हैं जब आप सफल हो जाएंगे तो अपने आप ही सबको पता लग जाएगा पहले ही सबको बता देने से आपकी रणनीति असफल होने की आशंका ज्यादा होती है दोस्तों हमारा जीवन में कुछ रिश्ते व्यवहार होते हैं और कुछ भावनिक होते हैं आपको व्यवहारिक रिश्तों में ज्यादा सावधानी रखनी होती है।


 क्योंकि इसमें अगर आप अपने रहस्य सार्वजनिक कर देते हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको वह सभी चीजें किसी को नहीं बतानी चाहिए जो आगे जाकर आपको परेशानी खड़ी कर दे आपको हमेशा सोच समझकर ही बोलना चाहिए।

 क्योंकि कहा जाता है कि दुनिया कुछ लोग आपके साथ होने का दिखावा कर रहे होते हैं धन्यवाद दोस्तों कहानी पसंद आई हो तो इसे लाइक और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें आपका एक लाइक हमें बहुत मोटिवेशन देता है कि हम ऐसे ही और कहानी लाते रहते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.