स्वामी विवेकानंद ' असली सोना ' | Swami Vivekananda Motivational Quotes In Hindi
स्वामी विवेकानंद ' असली सोना ' | Swami Vivekananda Motivational Quotes In Hindi .
![]() |
Swami Vivekananda Motivational Quotes In Hindi |
स्वामी विवेकानंद ' असली सोना
भले ही गिनती के चार हो मगर जो दोस्त हो वह वफादार हो आपकी खराब परिस्थितियों में जो साथ दे कम से कम उसकी इज्जत करना।
कभी-कभी कुदरत जानबूझकर हमें मुश्किल हालातों में डालती है ताकि उन लोगों के चेहरे पर लगे नकाब देख सके जिन पर हम आंख मुं करर भरोसा करते हैं।
इतिहास कहता है कि कल सुख था विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा लेकिन धर्म कहता है अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज हर क्षण सुख होगा हमें अपनी गलतियों की सजा भले ही तुरंत ना मिले परंतु समय के साथ कभी ना कभी सजा अवश्य मिलती है।
यकीन रखना ईश्वर दूसरा दरवाजा खोले बिना पहला दरवाजा बंद नहीं करते अपनी कमजोरी उन्हें ही बताइए जो हर हाल में आप के साथ खड़े हो क्योंकि रिश्ता हो या मोबाइल नेटवर्क ना हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं।
अहंकार की बस एक खराबी है यह कभी आपको महसूस ही नहीं होने देता कि आप गलत हैं खामोशी अक्सर रिश्ते तोड़ देती है बोल लिया करो या लड़ लिया करो।
हमेशा अपनी बात कहने का अंदाज खूबसूरत रखो ताकि जवाब भी खूबसूरत सुन सको बेवजह ही तो नहीं होती लोगों से मुलाकात किसी से सबक मिलता है तो किसी से ज्ञान की बात आप वापस नहीं जा सकते हैं और शुरुआत को नहीं बदल सकते हैं लेकिन जहां है वहीं से शुरू कर सकते हैं और अंत को बदल सकते हैं।
ईश्वर की शरण में निस्वार्थ भाव से जाएं क्योंकि आपको क्या चा चाहिए उन्हें सब पता है जिस रिश्ते में हमारी अहमियत खत्म हो चुकी हो उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर है परमात्मा क्रम देखता है आपकी दौलत या हैसियत नहीं।
हम किसी के लिए तब तक अच्छे हैं जब तक हम उनका फायदा करते रहे वरना सब हमारे खिलाफ है दिखावे के शरीफ बनने की आदत नहीं हमारी शब्द चाहे जैसे भी हो खुलेआम बोलते हैं।
जीवन में जो लोग साथ चलकर छलकी धोखा से चुगली करें या बातों को गलत तरीके से किसी के सामने रखें ऐसे लोगों का साथ छोड़ना ही बेहतर होता है।
उगते हुए सूरज और तोड़ते हुए घोड़े का चित्र लगा लेने से सफलता नहीं मिलती सफल होने के लिए तो सूर्य से पहले पले जगना और पूरे दिन घोड़े की भाती दौड़ना पड़ता है। सारा खेल समय का है जिसने उसकी इज्जत कर ली समय उसी का होगा।
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह बातें आपको पसंद आई होंगी अगर यह बातें आपको पसंद आई हैं तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अपने नियर एंड डियर को कमेंट करके अपना फीडबैक देना बिल्कुल भी ना भूले और चैनल को सब्सक्राइब करना भी ना भूले चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें क्योंकि ऐसी ज्ञानवर्धक बातें आपके लिए आती रहेंगी।
इसी के साथ दोस्तों आज विदा लेता हूं नमस्कार दोस्तों .

Post a Comment