खाली दिमाग शैतान का घर | Gautam Buddha Story | Motivational Kahani in Hindi
खाली दिमाग शैतान का घर | Gautam Buddha Story | Motivational Kahani in Hindi .
खाली दिमाग शैतान का घर | Gautam Buddha Story .
एक समय की बात है एक तांत्रिक ने एक भूत को पकड़ लिया अब वह उस भूत को बेचने के लिए शहर गया शहर में उसे एक व्यापारी मिल गया व्यापारी ने तांत्रिक से पूछा तुम क्या बेच रहे हो तांत्रिक ने जवाब दिया इस बोतल के अंदर भूत है।
यह बहुत ही ताकतवर भूत है दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं है जो यह नहीं कर सकता यह हजार आदमियों का काम अकेला ही कर सकता है। भूत की इतनी तारीफ सुनकर व्यापारी के मन में लालच आ गया उसने पूछा इस भूत को कितने में बेचोगे।
तांत्रिक ने जवाब दिया 5000 रुप में व्यापारी यह सुनकर हैरान हो गया उसने कहा क्या सिर्फ 5000 में यह दुनिया का हर काम कर सकता है। यह हजार आदमियों का काम अकेला ही कर सकता है फिर भी इसकी कीमत इतनी कम कैसे तांत्रिक ने जवाब दिया।
महोदय इस भूत में बहुत सारी अच्छाइयां है पर केवल एक बुराई है आप इसे हजारों काम दे दो यह हर काम कर देगा पर काम ना होने पर यह अपने मालिक को ही खा जाता है। उस व्यापारी ने सोचा मेरा व्यापार पूरे देश विदेश में फैला हुआ है।
रोजाना मेरा करोड़ों का व्यापार होता है मेरे नीचे लाखों लोग काम करते हैं उन सभी लोगों की जगह इस भूत को ही काम में लगा देता हूं। वैसे भी मेरा काम कभी खत्म होने वाला तो है नहीं तो इस भूत को खरीद ही लेता हूं।
यह सोचकर उसने तांत्रिक से भूत खरीद लिया और अपने घर ले गया जैसे ही व्यापारी ने भूत को आजाद किया भूत ने कहा काम काम मुझे काम दो व्यापारी ने उसे हजार आदमियों का काम एक साथ दे दिया भूत ने कुछ मिनटों में ही काम खत्म कर दिया फिर व्यापारी ने उसे लाखों आदमियों का काम एक साथ दे दिया।
भूत ने फिर कुछ घंटों में ही काम खत्म कर दिया अब व्यापारी के पास कोई काम नहीं बचा था। उसे चिंता होने लगी कि आगे इसे क्या काम दिया जाए। क्योंकि काम ना मिलने पर वह व्यापारी को खा जाएगा।
व्यापारी अब ना सो पाता था ना खा पाता था इसके कारण उसकी स्वास्थ्य गिरने लगी वह हमेशा कोई ना कोई काम सोचता ही रहता था अब वह बहुत परेशान हो गया था तभी उसके शहर में एक ज्ञानी संत का आना हुआ।
व्यापारी के मन में उम्मीद जागी वह संत से मिलने गया और अपनी पूरी समस्या बताई व्यापारी की समस्या सुनकर संत मुस्कुराए और कहा चिंता मत करो इस समस्या का समाधान बहुत ही सरल है तुम एक काम करना अपने आंगन में एक लंबा खंभा लगा देना और उस भूत को जब भी कोई काम दो तो उसे कहना जब सारा काम खत्म हो जाए तो इस खंभे के ऊपर चढ़ना है फिर नीचे उतरना है फिर चढ़ना है और फिर नीचे उतरना है।
यह काम तब तक करना है जब तक कि तुम्हें कोई नया काम ना मिल जाए व्यापारी ने ऐसा ही किया और उसकी समस्या खत्म हो गई दोस्तों वह भूत और कोई नहीं हमारा मन अर्थात दिमाग है जब तक हमारा मन और दिमाग किसी काम में व्यस्त रहते हैं।
तब तक सब कुछ अच्छा है यदि वह खाली रहता है तो उसमें अनेक प्रकार के विचार आएंगे और ज्यादातर यह विचार नकारात्मक और बुरे होते हैं फिर यह मन तुम्हें भटकाने का प्रयास करेगा अर्थात तुम्हें खाने का प्रयास करेगा।
क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है इसलिए कभी भी अपने मन और दिमाग को खाली ना रखें जब तक आपके पास काम है उसमें व्यस्त रहो और ध्यान लगाना अर्थात मेडिटेशन वह खंभा है जब आपका कोई काम ना हो तो आंख बंद करके गहरी सांस ले और अपना सारा ध्यान अपने सांसों पर केंद्रित करें।
सांसों की गति सामान्य और गहरी रखें इस तरह रोज मेडिटेशन का अभ्यास करने से मन को शांति मिलती है जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है सेल्फ कॉन्फिडेंस और फोकस भी बढ़ जाता है चूंकि मन व्यस्त रहता है तो उसमें नकारात्मक विचार भी नहीं आते हैं।
आपको पॉजिटिव बनाए रखने की मेरी इस कोशिश को लाइक करें और जीवन ज्ञान मोटिवेशन को सब्सक्राइब करें दिस इज जीवन ज्ञान मोटिवेशन कहानिया जो मायने रखती हैं।
धन्यवाद
Post a Comment