अपनी कमजोरी को ताकत बनाओ | प्रेरणादायक कहानियां Pdf

 अपनी कमजोरी को ताकत बनाओ | प्रेरणादायक कहानियां Pdf | Motivational Kahani in Hindi .


अपनी कमजोरी को ताकत बनाओ | प्रेरणादायक कहानियां Pdf 

 एक समय की बात है। एक गांव में एक किसान रहता था वह रोज सुबह जल्दी उठकर दूर के कुएं से पीने लायक पानी लाता था। इसके लिए उसके पास दो मटके थे।


 जिसे वह एक डंडे के दोनों सिरों पर बांधकर अपने कंधे पर उठाया करता था। उसका एक मटका अच्छा था लेकिन दूसरे मटके में छोटा सा छेद था।


 जिसके कारण उसका आधा पानी रास्ते में ही गिर जाता था। पहले मटके को पूरा पानी लाने का घमंड था और वह रोज दूसरे मटके को उसके छेद की वजह से चिढ़ाता और कहता तुम किसी काम के नहीं तुम्हारा आधा पानी रास्ते में ही गिर जाता है और तुम्हारे कारण किसान की मेहनत बर्बाद हो जाता है।


 यह सुनकर दूसरा मटका उदास हो जाता था। एक दिन वह किसान से  कहता है मैं बहुत शर्मिंदा हूं मेरे अंदर एक छेद है जिसके कारण मेरा आधा पानी रास्ते में ही गिर जाता है और आपका सारा मेहनत बर्बाद हो जाता है मेरी इस कमी के बाद भी आपने मुझे कभी दोष नहीं दिया मुझे माफ कर दो।


 यह सुनकर किसान को बुरा लगा और उसने कहा क्या तुम हमेशा अपने इस कमजोरी के बारे में ही सोचती हो और उदास रहती हो क्या तुमने कभी हमारे पानी लाने वाले रास्ते को ध्यान से नहीं देखा अगर ऐसा है तो मैं कल तुम्हें कुछ ऐसा दिखाऊंगा जिसे देखकर तुम्हारी यह चिंता खत्म हो जाएगी।


 अगले दिन किसान पानी लेने के लिए गया और लौटते समय उसने छेद वाले मटके से कहा देखो रास्ते के किनारे कितने सुंदर रंग बिरंगे फूल खिले हुए हैं। वह मटका पूरे रास्ते फूलों को ही देखता रहा और आनंद लेता रहा जब किसान घर पहुंचा तब उस मटके का आधा पानी रास्ते में ही गिर गया था।


 यह देखकर वह फिर से उदास हो गया और किसान से माफी मांगने लगा तब किसान ने उसे कहा क्या तुमने ध्यान नहीं दिया रास्ते में जो रंग बिरंगे फूल खिले हुए थे वह केवल तुम्हारे तरफ ही थे दूसरे मटके के तरफ एक भी फूल नहीं थे।


 मुझे पहले से ही पता था कि तुम में छेद है इसलिए मैंने रास्ते में रंग बिरंगे फूलों के बीच बो दिए तुमने रोज आते समय उसे पानी दिया और आज रास्ता तुम्हारे कारण ही सुंदर फूलों से भरा हुआ है।


 लोग सुंदर रंग बिरंगे फूलों का आनंद ले रहे हैं उसकी खुशबू ले रहे हैं यदि तुम में छेद नहीं होता तो क्या यह संभव होता दोस्तों इस दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जो परफेक्ट हो जिसमें कोई कमी ना हो हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ कमी जरूर होती है।


 यदि हम अपनी कमियों को केवल नेगेटिव वे में देखेंगे तो हमेशा रोते रहेंगे और दुखी रहेंगे लेकिन अगर हम अपनी कमियों को पॉजिटिव वे में देखेंगे तो उसमें भी हमें कुछ ना कुछ अच्छाई जरूर मिल जाएगी ठीक उसी प्रकार जैसे किसान ने उस छेद वाले मटके के साथ किया।


 उसने उस मटके की कमजोरी को उसकी ताकत बना दिया और आज वह छेद वाला मटका दूसरे वाले अच्छे मटके से ज्यादा महत्व रखता है उस मटके की तरह आपके आसपास भी बहुत से दुखी लोग हैं। जिन्हें इस कहानी की जरूरत है कृपया उन्हें यह कहानी शेयर कीजिए।


 आपका एक शेयर किसी की जिंदगी बदल सकता है किसी की जान बचा सकता है। आपको पॉजिटिव बनाए रखने की मेरी इस कोशिश को लाइक करें और जीवन ज्ञान मोटिवेशन को सब्सक्राइब करें दिस इज जीवन ज्ञान मोटिवेशन कहानियां जो मायने रखती हैं धन्यवाद...


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.