Krishna Motivational Speech | Krishna Quotes in Hindi
Krishna Motivational Speech | Krishna Quotes in Hindi
दोस्तों इस संसार में यह तीन प्रकार के लोग कभी दुखी नहीं रहते दोस्तों अगर इस कहानी में बताई गई बातों को आपने सुनकर ठीक से समझ लिया तो निश्चित ही यह बातें आपके जीवन में बहुत काम आएंगी तो कृपया आप इस कहानी को अंत तक जरूर देखिएगा।
![]() |
| Krishna Motivational Speech |
Krishna Motivational Speech | Krishna Quotes in Hindi
दोस्तों एक बार एक बड़े ही तपस्वी संत घनघोर जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे उस संत महात्मा ने अपने तपोबल से बहुत ही सिद्धियां प्राप्त की थी।
जंगल में चलते हुए संत को बहुत तेज प्यास लगी उस संत महात्मा ने उस जंगल में पीने योग्य पानी बहुत ढूंढा परंतु उन्हें पीने योग्य पानी नहीं मिला तभी उस संत की नजर उस जंगल में खेल रहे तीन बालकों पर पड़ी संत महात्मा उन बालकों के पास गए और बोले हे बालको मुझे बहुत प्यास लगी है।
यदि पीने के लिए पानी मिल जाए तो मेरी प्यास बुझ जाती संत की बातों को सुनकर उन बालकों ने कहा जी संत महाराज हमारे पास पीने योग्य पानी है।
यह लीजिए और जलपान कीजिए संत ने देखा जिस पात्र में पानी है वह बहुत ही कम है तब संत महात्मा ने कहा अगर मैंने यह जल पी लिया तो आप तीनों के लिए जल तो बचेगा ही नहीं क्योंकि इस पात्र में जल बहुत कम है।
लड़कों ने कहा संत महाराज आप जलपान कीजिए हमारा घर तो पास में ही है हम पुनः जाकर घर पानी पी लेंगे इतना सुनने के बाद संत महात्मा ने उस पानी को पी लिया संत महाराज को उन तीनों लड़कों का स्वभाव बहुत ही अच्छा लगा संत महात्मा ने उन तीनों लड़कों से कहा बालकों मैं तुम तीनों के ऊपर बहुत प्रसन्न हूं।
मैं तुम तीनों को वरदान देना चाहता हूं अता तुम वरदान मांगो बोलो क्या चाहिए तुम्हें उन लड़कों में से एक लड़के ने कहा संत महाराज मेरे पिता बहुत ही निर्धन है अच्छे से जीवन व्याप करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है हमारे पास धन की बहुत ही कमी है।
अगर आप वरदान देना ही चाहते हैं तो मुझे वरदान में बहुत सारा धन दे दीजिए ताकि हमारा और हमारे परिवार का जीवन सुख से बीत सके इतना सुनने के बाद संत महात्मा ने तथास्तु कहा फिर दूसरे लड़के ने कहा संत महाराज मेरे पास रहने के लिए अच्छा घर नहीं है घूमने के लिए कोई साधन नहीं है।
यदि हो सके तो यह सब मुझे वरदान में दे दीजिए संत ने तथास्तु कहा फिर तीसरे लड़के ने कहा हे संत महाराज आपने जो भी इन दोनों को वरदान में दिया है।
मुझे उनमें से कुछ भी नहीं चाहिए बल्कि आप मुझे यह वरदान दे दीजिए कि मैं अपनी शिक्षा अच्छे से प्राप्त कर सकूं मैं बहुत ही ज्ञानी विद्वान बनू मेरी बुद्धि तीव्र हो अथवा यदि यह सब मुझे प्राप्त हो गया तो मैं धन दौलत और मकान सब कुछ अपने ज्ञान और बुद्धि से प्राप्त कर लूंगा।
उस तीसरे लड़के की बातें को सुनकर संत महात्मा सोचने लगे कि इन तीनों लड़कों के विचारों में कितनी भिन्नता है संत ने उस तीसरे लड़के से कहा बेटा तुम्हारे विचार अति उत्तम है जिसके पास ज्ञान है बुद्धि है वह सब कुछ हासिल कर सकता है।
क्योंकि मात्र ज्ञान एवं बुद्धि ही है जिसे जितना खर्च किया जाए वह उतना ही बढ़ती है परंतु संसार की अन्य वस्तुओं को खर्च करने पर वह कम हो जाती है हे बेटा तुमने मुझसे संसार की सबसे कीमती चीज को मांगा है।
इस संसार में जिसके पास ज्ञान ना हो जिसके पास बुद्धि ना हो वह अपने जीवन में कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाता संत महात्मा ने तथास्तु कहा और वरदान देकर वहां से चले गए कई वर्ष बीत गए जिस लड़के ने शिक्षा का वरदान मांगा था।
वह लड़का एक राज्य का महामंत्री बना महामंत्री बनने के बाद वह लड़का उस संत से मिलने के लिए उन्हें ढूंढते हुए उनकी कुटिया में पहुंच गया संत महाराज को प्रणाम करते हुए कुछ कहने ही वाला था परंतु संत तो बड़े ही तपस्वी थे और वह बोल पड़े कैसे हो बेटा तुम्हें अपना परिचय देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
तुम वही हो जिसे मैंने बालपन में शिक्षा और ज्ञान बुद्धि का वरदान दिया था संत महात्मा बड़े ही प्रसन्न हुए क्योंकि उनके वरदान के कारण वह लड़का एक बड़े राज्य का महामंत्री बन चुका है और राजा का विशेष सलाहकार भी है।
संत महात्मा ने कहा हे बेटा तुम्हारे दोनों मित्र कैसे हैं क्या मैं उनसे मिल सकता हूं उस लड़के ने कहा जी संत महाराज मैं अभी उन दोनों को बुलावा भेजता हूं महामंत्री ने अपने सैनिकों द्वारा उन दोनों मित्रों को भी अपने पास बुलवा लिया संत महाराज को उन दोनों ने प्रणाम किया संत महात्मा ने जिस लड़के को धन का वरदान दिया था।
उससे कहा बेटा तुम्हारी स्थिति देखकर मुझे प्रतीत हो रहा है कि तुम आज भी निर्धन हो उस लड़की ने कहा संत महाराज आप सत्य कह रहे हैं मैंने अपने जीवन को उत्तम बनाने के लिए आपसे धन का वरदान मांगा था।
परंतु मैं यह भूल गया था कि धन संपत्ति खर्च करने पर बढ़ती नहीं बल्कि घट जाती है अगर उसे अपने ऐसो आराम पर खर्च किया जाए जब तक मेरे पास धन था तब तक उस धन को मैंने अपने ऐसो आराम पर खर्च कि किया और एक समय ऐसा आया कि सारा धन समाप्त हो गया मुझे अब पता चल रहा है कि धन निश्चित समय तक साथ देता है।
अगर धन का सही कार्य के लिए उपयोग ना किया जाए तो वह नाश को प्राप्त हो जाता है धन प्राप्त करने के बाद मुझे अहंकार हो गया था परंतु कहा जाता है कि लक्ष्मी चंचल है धन को संभालना भी सबके बस की बात नहीं होती बुद्धिमान व्यक्ति ही धन को संभा सकता है।
दोस्तों फिर संत महात्मा ने दूसरे लड़के की ओर देखकर कहा तुम्हें देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि तुम कर्महीन हो चुके हो दूसरे लड़के ने कहा संत महाराज आप सत्य ही कह रहे हैं मैंने वरदान में अच्छा सा घर घूमने फिरने के लिए हाथी घोड़े एवं अन्य साधन मांगे थे उन साधनों को प्राप्त करके भोग विलास में पड़कर मैं अपने हित के लिए कोई भी काम ना कर सका।
मैं आलसी हो गया वह साधन एक समय के बाद खत्म हो गए और मेरे आलस ने मुझे नाकामी के पद पर ढकेल दिया आलसी होने के कारण किसी भी काम में मेरा मन नहीं लगता था 'तो मैंने अपने भोग विलास के लिए अपना घर भी बेच दिया कुछ दिन तक तो मेरा गुजारा उन पैसों से हुआ परंतु वह भी एक दिन समाप्त हो गए और आज मैं निर्धन हो चुका हूं।
तब संत ने उन तीनों लड़कों से कहा पुत्रों मैं तुम्हें तीन बातें बताता हूं तुम हमेशा ही इन तीनों बातों को ध्यान में रखना पहला है ज्ञानी व्यक्ति जिसके पास ज्ञान है वह दूसरों के जीवन के अंधकार को खत्म करके अपने ज्ञान के प्रकाश से जीवन में उजाला कर देता है।
एवं वह कभी भी दुखी नहीं रहता क्योंकि ज्ञानी मनुष्य के लिए जो भी वह चाहता है वह प्राप्त कर सकता है ज्ञानी मनुष्य के पास ज्ञान अच्छी बुद्धि विवेक नीतियां सब कुछ समझने की क्षमता होती है दूसरा है।
ज्ञान के साथ सुर वरता होनी चाहिए अर्थात पराक्रम होना चाहिए ऐसे लोग कभी भी किसी से नहीं हारते चाहे दुख हो चाहे विपत्ति हो सूर्यवीर एवं पराक्रमी व्यक्ति विपत्तियों एवं दुखों से भी लड़ जाते हैं तीसरा है अत्यधिक बुद्धिमान व्यक्ति बुद्धिमान व्यक्ति हर जगह पूजा जाता है।
बुद्धिमान मनुष्यों के लिए कोई भी चीज दुर्लभ नहीं है बुद्धि से ही प्राणी कर्म करता है और कर्म से ही भाग्य बनता है अतः जिसके पास ज्ञान हो बुद्धि हो और पराक्रम हो उसे कोई भी नहीं हरा सकता वह जीवन में कभी भी दुखी नहीं रह सकता वह सदैव ही सुखी रहता है तो दोस्तों आशा करता हूं।
आपको यह वीडियो अच्छी लगी हो मिलते हैं एक नई वीडियो में तब तक के लिए आप अपना क्या रखें आपका कहानी को पूरा अंत तक देखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
जय श्री कृष्णा....?

Post a Comment