shree krishna speech in hindi | कृष्ण का ज्ञान

 shree krishna speech in hindi | कृष्ण का ज्ञान



Krishna Motivational Speech In Hindi .

लोग हमारी कदर तब नहीं करते जब हम अकेले हो बल्कि तब करते हैं जब वह अकेले हो जीने का मजा किरकिरा करते हैं सिर्फ दो तरह के लोग एक तो कान भरने वाला और दूसरा कच्चे कान वाला कभी-कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं पास आंसू तो होते हैं पर रोया नहीं जाता है।


 चाय और चरित्र जब भी गिरते हैं तो वह ऐसा दाग लगाते हैं जो धोने से भी कभी नहीं जाता जिंदगी वही है जो हम आज जी ले कल जो जिएंगे वो उम्मीद होगी किसी का अपमान करने से पहले सोच ले कि आप अपना सम्मान होने जा रहे हैं।


 कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत करना क्योंकि जिसे तुम पर विश्वास है उसे जरूरत नहीं और जिसे तुम पर विश्वास नहीं वह मानेगा ही नहीं हर इंसान अपनी जुबा के पीछे छुपा हुआ है अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो कभी-कभी एक गलत इंसान की वजह से हमें पूरी दुनिया से ही नफरत हो जाती है।


 किसी और को क्या बुरा समझना बुरे तो हम हैं जो हर किसी को अच्छा समझ लेते हैं कभी-कभी मन को मना लेना ही बेहतर होता है क्योंकि हमारी हर जिद्द हमें खुशी नहीं देती आप यह कभी नहीं समझ सकते कि कौन दिल के किस दर्द से गुजर रहा है इसीलिए कभी किसी का दिल मत दुखाना सबको अच्छा समझ लेना बस यही सबसे बुरी आदत है।


 मेरी महंगे कपड़े किसी के बदन को तो छुपा सकते हैं लेकिन सस्ती सोच फिर भी दिख जाती है छोड़कर जाने वाले के लिए रोने से बेहतर है कि मुस्कुरा कर खामोश हो जाओ और जिंदगी में आगे बढ़ जाओ प्यार से बात करने का मतलब सिर्फ प्यार नहीं बल्कि सम्मान करना भी होता है।


 रात गुजर गई मगर सवेरा नहीं था हां वह मेरा तो था मगर सिर्फ मेरा नहीं था अच्छा होगा अपनी नई जिंदगी शुरू कर दो रोने से मोहब्बत लौटा नहीं करती कोई किसी के लिए खास नहीं होता लोग तभी याद करते हैं जब उनका टाइम पास नहीं होता किसी इंसान की आदत होना सबसे खतरनाक आदत होती है।


 किसी को बेहद चाहने से मोहब्बत नहीं मिलती आज की मोहब्बत को पाने के लिए बैंक बैलेंस होना बहुत जरूरी है रिश्ता तोड़ देने से मोहब्बत खत्म नहीं होती दिल में वह भी रहते हैं जो दुनिया छोड़ देते हैं मैंने फलों को देखकर इंसानों को पहचाना है जो बहुत मीठे होते हैं लेकिन अंदर से सड़े रहते हैं।


 अगर कोई इग्नोर करे तो उनसे दूर हो जाओ रिश्ता अपनी जगह सेल्फ रिस्पेक्ट अपनी जगह रिश्ता ऐसा हो जो हमें अपना मान सके जो हमारे हर दुख को जान सके अगर चल रहे हो तेज बारिश में भी तो पानी से अलग आपके आंसू पहचान सके तुम्हें मोहब्बत कहां थी सिर्फ दिल लगी थी वरना सच्ची मोहब्बत में पल भर का बिछड़ना भी तेरे लिए कयामत होता किसी को खोकर उसकी कीमत समझ आती है चाहे कोई रिश्ता हो या कोई चीज हो इसीलिए वक्त रहते कदर करना सीखो क्योंकि वक्त निकल जाने के बाद सिर्फ अफसोस ही बचता है।


 कुछ अधूरापन था जो कभी पूरा हुआ ही नहीं कोई मेरा था जो कभी मेरा हुआ ही नहीं जिम्मेदारियां भी खूब इम्तिहान लेती है जो निभाता है उसी को परेशान करती है जिंदगी तो सस्ती है बस गुजारने के तरीके महंगे हैं।


 अपनी तो जिंदगी ऐसी ही है जमीन मिली तो बंजर और दोस्त मिले तो खंजर कर्म आकाश की तरफ फके गए उस पत्थर के समान है जो लौटकर उसी पर गिरता है जिसने उसे फेंका था एक तेरी नजर जो साथ दे मेरा मैं किसी और को देखना भी गुनाह समझे बेशक टूटा हूं पर हारा नहीं हूं मैं जानता हूं कि अकेला हूं पर बेसहारा नहीं हूं मैं बहुत सुधर गया हूं मैं क्योंकि दूर ही रहता हूं।


Krishna Motivational Speech In Hindi 


 अब मैं अच्छे लोगों से हकदार बदल दिए जाते हैं किरदार बदल दिए जाते हैं यह दुनिया है साहब यहां पूरी ना हो तो रिश्ते तो क्या भगवान तक बदल दिए जाते हैं जिंदगी बड़ी महंगी है इसे मतलबी और सस्ते लोगों पर कभी बर्बाद मत करना बुरा समय आपको जिंदगी के उन सभी सच से सामना कराता है।


 जिसका आपको अच्छे समय में कभी ख्याल नहीं आता है प्रेम यदि पक्का हो तो विवाद चाहे कितना भी गहरा हो लेकिन रिश्ता कभी नहीं टूटता उ और प्यार उन्हीं को दो जो उसे वापस दे सके किसी व्यक्ति के प्रति इतना भी समर्पण नहीं होना चाहिए कि एक दिन आप खुद को ही खो दो हजारों झूठे रिश्ते से ज्यादा सुकून देता है।


 आपका अकेलापन पहचान भले ही छोटी हो लेकिन अपने दम पर होनी चाहिए जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है वही आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं वरना औरों के लिए तो आप सिर्फ किस्मत वा हो इंसान अपनी मर्जी से खामोश नहीं होता वह किसी ना किसी बात से अंदर तक सताया होता है।


 एक बात याद रखना हम किसी के लिए एक वक्त तक स्पेशल होते हैं और उनका इंटरेस्ट खत्म होते ही वह हमें इग्नोर करने लगता है जिंदगी में सब लोग दोस्त या रिश्तेदार बनकर नहीं आते कुछ लोग सबक बनकर भी आते हैं यह जो आपके आसपास भीड़ है इसको कुछ ना कुछ मतलब है।

 आपसे जिस दिन मतलब निकल जाएगा उस दिन आप बिल्कुल अकेले रह जाओगे दुख और तकलीफ इंसान को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि उसकी योग्यता और आत्मविश्वास का इंतिहान लेने के लिए आते हैं।


 लोग आपको नहीं आपके अच्छे वक्त को अहमियत देते हैं मनपसंद इंसान के साथ थोड़ी बातचीत आपको पूरा दिन खुश रखने के लिए काफी होती है जब अपनों में गद्दार और चाल चलने वाले पैदा हो जाए तो मैदान में खड़ा शेर भी कुत्तों से बाजी हार जाता है।


 जिंदगी में कभी किसी को दोष मत दीजिए अच्छे लोग खुशियां लाते हैं और बुरे लोग तजुर्बा दे जाते हैं हमेशा वैल्युएबल बनो अवेलेबल नहीं अवेलेबल बनोगे तो दुनिया सिर्फ आपका इस्तेमाल करती रहेगी अगर आपको अपनी अहमियत बतानी पड़े तो समझ लेना कि अब आपकी कोई अहमियत नहीं है साबित करना जरूरी नहीं है बेहतर बनना जरूरी है।


 जिंदगी में एक बात तो तय है कि तय कुछ भी नहीं है लोग कहते हैं कि तुम इतना खुश कैसे रहते हो मैंने कहा कि हम किसी की खुशी देखकर जलते नहीं और अपना दुख किसी को बताते नहीं चुप रहना कुछ कहने से बेहतर है अगर सामने वाला आपको समझता ही ना हो जब इंसान खुद का हो जाता है फिर उसे तन्हाई में सबसे ज्यादा मजा आता है खुशी हमारी देह को छूते हैं और दुख हमारी आत्मा को छूते हैं।


 कोई किसी का साथ नहीं देता बस सब अपने-अपने मतलब के लिए साथ रहते हैं किसी के लिए उतना ही गिरना कि फेर संभालने की थोड़ी गुंजाइश बाकी रहे जो लोग सबसे ज्यादा अपने होने का हक जताते हैं वही लोग सबसे पहले धोखा दे जाते हैं आपके नखरे वही उठा सकते हैं जो आपसे सच्चा प्यार करता है वह लोग दिल के बहुत साफ होते हैं जिनकी आंख में छोटी-छोटी बात पर आंसू आ जाते हैं जिनका आना जितना खुशी देता है उनका जाना उतना ही तकलीफ देता है।


 दर्द तो तब होता है जब तुम्हें किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और हो याद रखना कि वह इंसान तुम्हारी परवाह करता है जो इंसान तुम्हारी खामोशी को समझ सकता है एक बात तो सच है हम जिसे दिल से प्यार करते हैं उसके भाव बढ़ जाते हैं मत जुड़ना किसी से इतना यहां लोग आदत बिगाड़ देंगे।

Krishna Quotes in Hindi | shree krishna 

 बातें इतनी करेंगे शुरुआत में तुमसे बाद में एक बात के लिए तरसा देंगे फर्क नहीं पड़ता कि कौन आपको पाने के लिए मरता है मायने तो यह रखता है कि कौन आपको खोने से डरता है बात उससे ही करो जो तुमसे बात करना चाहे यूं किसी के पीछे पढ़कर खुद को जलील करवाना अच्छी बात नहीं यहां तो अपनी सांसों पर भरोसा नहीं है और आप दूसरों पर भरोसा करते हो।


 अरे मत उस इंसान के लिए जिसने तुम्हें तड़पता छोड़ दिया छोड़ने से पहले यह भी नहीं सोचा आपके दिल पर क्या बीतेगी जो लोग यह कहते हैं ना कि मेरा वाला सबसे अलग है यकीन मानो सबसे ज्यादा दर्द उन्हीं लोगों को मिलता है अक्सर वही इंसान छीन लेता है मुस्कान चेहरे की जिस इंसान को यह महसूस करा दिया हो कि वह जरूरी है तुम्हारे लिए बहुत अजीब है इस दुनिया के लोग उन्हें जितना मोहब्बत दो वह उतना ही दर्द देते हैं।


 टेंशन एक ऐसा तोहफा है जो हमारे अपने ही हमें देते हैं अक्सर खास लोग ही खास दर्द दे जाते हैं लोगों से सीखा है मैंने ज्यादा मीठा बोलने वाले लोग अंदर से कड़वे और कड़वा बोलने वाले लोग अंदर से मीठे होते हैं कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं कल को बेहतर बनाने के लिए और खुद से बहुत लड़ना भी पड़ता है।


 सही रास्ते पर जाने के लिए कुछ बात और कुछ यादें नींद उड़ा जाती हैं माफी से कुछ नहीं होता कुछ बातें दिल को लग जाती है जो कभी भुलाई नहीं जाती है अगर जो चाहा है वह नहीं मिला तो एक बार जो मिला है उसे चाह कर देखो एक वक्त के बाद देर रात तक बातें करने वाले दो सबसे नजदीकी इंसान एक दूसरे के लिए अजनबी हो जाते हैं।


 गलती पर साथ छोड़ जाने वाले लोग बहुत मिलते हैं लेकिन गलती पर समझाकर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं हमारी लाइफ में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमसे कितनी भी बात कर ले मगर मन नहीं भरता अगर रोकर भुलाई जाती यादें तो हंसकर कोई गम नहीं छुपाता कुछ सवालों के जवाब वक्त देता है और जो जवाब वक्त देता है वह लाजवाब होते हैं।


 हर बात दिल से लगाओगे तो रोते रह जाओगे जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो तुम्हारा प्यार तुम्हें दुखी देखकर भी रात को चैन की नींद सोता है तो यकीन मानो भूल जाओ उसे जो तुमसे झूटा प्यार करता है जिसे हमारी नाराजगी से कोई फर्क ना पड़े तो उसकी जिंदगी में होना और ना होना एक बराबर है और जहां होने से कोई फर्क ना पड़े वहां आपका ना होना ही बेहतर है।


 जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़कर नहीं हरा पाते वही आपको तोड़कर हराने की कोशिश करते हैं जो तुम्हें सच में चाहे वह तुमसे कुछ नहीं चाहेगा मोहब्बत या इज्जत किसी को इतना भी मत दो कि वह अपनी औकात ही भूल जाए यह इश्क है जनाब यहां इंसान निखरता भी कमाल का है और बिखरता भी कमाल का है गलती यह हुई हमसे कि उसे जान से ज्यादा चाहने लगे क्या पता था मेरी इतनी परवाह उसे लापरवाह कर देगी।


 बनाकर अपना फिर कुछ दिनों में बेगाना कर देते हैं और जब भर जाता है लो का दिल तो मजबूरी का बहाना कर देते हैं अगर कोई इंसान आपके बिना ही खुश है तो उसे आपके बिना ही खुश रहने दो कितना ही खुश रहने की कोशिश कर लो लेकिन जब कोई याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है।


 मत चाहो किसी को इतना कि बाद में रोना पड़े क्योंकि यह दुनिया दिल से नहीं जरूरत से प्यार करती है पैर पर लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है और दिल पर लगने वाली चोट समझदार ी से जीना सिखाती है जिंदगी में एक बात याद रखना उसके पीछे कभी मत भागना जिसे तुम्हारी कोई परवाह ही नहीं जिसे आपकी प्यार की कदर होती है।


 वह आपके लिए वक्त निकाल ही देते हैं खाली जेब और प्यार में मिला धोखा इंसान को वह सबक सिखा देते हैं जो दुनिया का बड़े से बड़े उस्ताद भी नहीं सिखा सकता मेरे बिना क्या अपनी जिंदगी गुजार लोगे तुम इश्क हूं कोई बुखार नहीं जो दवा से उतार लोगे तुम खुद को अपनी नजरों में गिरना छोड़ दो जो लोग आपको नहीं समझते उन्हें समझाना छोड़ दो वक्त उतना ही देना चाहिए।


 किसी को जितना जरूरत हो वरना ना आपकी कदर होती है और ना आपकी वक्त की कोई कितना भी बिजी क्यों ना हो अगर उससे आपकी सच में परवाह है तो वह आपके लिए टाइम निकाल ही लेगा जहां आपको लगे कि आपकी जरूरत नहीं है वहां खामोशी से खुद को अलग कर देना चाहिए क्योंकि बिना जरूरत के हीरे भी तिजोरी में पड़े रहते हैं किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम दर्द और आंसुओं के अलावा कुछ नहीं मिलता इतनी बेवफा नहीं जो उनको भूल जाएंगे।

Hindi inspiring speech 


 अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते हैं वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाजों से जब दिल भर जाता है तो हर इंसान भुला देता है यह मेरी गलत फहमी थी कि मैं भी उसकी चाहत हूं गुजरे वक्त ने बताया कि उसे तो सिर्फ वक्त गुजारना था जिसके साथ बात करने से खुशी दोगुनी और दुख आधा हो जाए वही अपना है बाकी तो सारी दुनिया पराई है।


 कितनी मोहब्बत को मजबूरियां खा गए और जो कुछ रिश्ते बचे थे उन्हें दूरियां खा गए प्यार अगर सच्चा हो तो वह कभी नहीं बदलता ना वक्त के साथ और ना हालात के साथ अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट बनाकर रखना क्योंकि जिंदगी की कुछ अच्छे तो कुछ बुरे लोग आते जाते रहते हैं कमाल है ना किताबों में तो हमने कुछ और ही पढ़ा है।


 लेकिन जिंदगी तो कुछ और ही सिखा देती है जो कहते थे जी ना सकेंगे तेरे बिना वह आज भी जिंदा है किसी और से यह सब कहने के लिए एक वक्त था जब घंटों तक तेरे कॉल और तेरे मैसेज का इंतजार किया करते थे पल-पल तेरे प्यार के लिए मरा करते थे पर इस कदर दिल तोड़ दिया तूने ना अब तेरा प्यार चाहिए ना तेरा वक्त चाहिए और ना तू चाहिए सजा के रखना अपनी घमंड को अपनी सर पर अब तुझसे बात करना तो दूर तेरे शक्ल भी नहीं देखेंगे।


 वह कहते हैं तुम हमें समझते ही नहीं वह सही कहते हैं अगर उन्हें समझ जाते तो कभी उनसे मोहब्बत नहीं करते जब कोई इंसान वही गलती बार-बार करे और तुम तुम्ह दर्द देती रहे तो समझ जाओ वह तुम्हारा साथ नहीं चाहता वह तुमसे छुटकारा चाहता है सोचते थे कैसे जी पाएंगे तेरे बिना शुक्र गुजार हूं।


 तेरा तूने ही सिखा दिया वक्त ना देकर तेरे बिना जीना उसके लिए दुनिया की हर खुशी खरीदने में हम इतने खो गए कि कभी यह ख्याल ही नहीं आया कि उन्होंने तो कभी एक कागज का फूल नहीं खरीदा हमारे लिए अपनी हर गलती को वह मजबूरी का देते हुए हमें धोखा देते गए और हम ना समझ उसकी हर बात को सच समझ बैठे रोएगा वह शख्स एक दिन जिस दिन हमें किसी और के साथ हंसता हुआ पाएगा।


 कभी-कभी रिश्तों की कीमत वह लोग समझा देते हैं जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता लहजे समझ आ जाते हैं मुझे लोगों के बस लोगों को शर्मिंदा करना मुझे अच्छा नहीं लगता ऐसा क्यों होता है अक्सर जो लोग दूसरों के जखम भ करते हैं उन्हें खुद के लिए कोई सहारा नहीं मिल पाता अगर कोई इंसान आपको गुस्सा दिलाने में कामयाब होता है तो याद रखना आप उनके हाथों की कठपुतली बन चुके हैं जिंदगी में कुछ जखम ऐसे होते हैं।


 जो कभी नहीं भरते बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सख जाता है बुरे समय आपकी जिंदगी के उन सत्यों से सामना कर जाता है जिनको आपने अच्छे समय में कभी कल्पना भी नहीं की होती है यही फितरत है हम इंसानों की मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं कर पाते और मिल जाए तो कदर नहीं कर पाते कुछ रिश्तों से आजाद होना ही बेहतर है।


 क्योंकि जीने का हक आपको भी है आजकल अच्छे लोगों की कीमत बुरे लोगों के मिलने के बाद ही समझ आती है जब तक जिंदगी में ठोकर ना लगे तब तक इंसान को अपनी फैसलों पर गुरुर होता है किसी को तुम दिल से चाहो और सामने वाला तुम्हारी कदर ना कर तो यह उसकी बदकिस्मती है तुम्हारी नहीं इसलिए खुद से खुश रहो यह जो मेरी हालात है।


 एक ना एक दिन सुधर जाएंगे लेकिन तब तक कई लोग मेरे नजरों से उतर जाएंगे कुछ लोगों को हम अपनी जिंदगी से आजाद तो कर देते हैं लेकिन कभी माफ नहीं कर पाते अक्सर उन्हीं लोगों को हमारे दर्द और तकलीफ का एहसास नहीं होता जो हमें कहते हैं तुम्हें तुमसे ज्यादा हम जानते हैं उजाला की कदर उसे होती है जिसने जिंदगी में अंधेरा देखा हो दर्द होता है।


 यह देखकर तेरे पास सबके लिए वक्त है बस मुझे छोड़कर माफ बार-बार कीजिए लेकिन विश्वास सिर्फ और सिर्फ एक बार कीजिए निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है जिस दिन आप अपनी हंसी के मालिक खुद बन जाओगे तब आपको कोई भी नहीं रुला सकता जलील ना किया करो किसी फकीर को वह भीख लेने नहीं तुम्हें दुआएं देने आता है।


 सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है एक बार और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है जब लोग आपका मुकाबला नहीं कर सकते तब लोग आपसे नफरत करने लगते हैं जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैं।


 तब तक आप अपनी समस्याओं को मिटा नहीं सकते आपके कर्म ही आपकी पहचान है वरना एक नाम के तो हजारों इंसान हैं माना दुनिया बुरी है सब जगह धोखा है किंतु हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो शुक्र करो ऊपर वाले ने आपको देने वालों में रखा है मांगने वालों में नहीं एक इंसान अगर आपको दो बार एक ही सबक सिखाए तो गलती उसकी नहीं आपकी है।


 जनाब सिर्फ एक बहाने की तलाश होती है निभाने वालों को भी और जाने वाले को भी कई बार यह कहकर लोग पीछे हट जाते हैं कि हम आपके लायक नहीं हैं जब किसी का अभिमान इतना बढ़ जाए उसका खैर चाहने वालों की भी बातें उसको चुभने लगे तो समझ लेना अब उसकी खैर नहीं छोड़ा मैंने लोगों के पीछे चलना क्योंकि मैंने जिसको जितनी इज्जत दी उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा।


 रुलाने वाले अक्सर वही होते हैं जो कहते हैं कि हम तुमको जिंदगी में कभी रोने नहीं देंगे हम सफर खूबसूरत हो या ना हो लेकिन कद्र करने वाला जरूर होना चाहिए प्यार की राह में चलना जरा संभल संभल कर अक्सर इस राह में दिल तोड़कर चल देते हैं।


 लोग हमसफर बनाकर कदर करने वालों की कोई कदर नहीं करता यह शिकायत नहीं तजुर्बा है जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे तो समझ लेना जीना आ गया जरूरी नहीं सबकी नजरों में अच्छे ही बनो कुछ लोगों के नजरों में घटक का मजा ही कुछ और है प्रसन्न रहने का एक ही सिद्धांत है ना किसी से अपेक्षा ना किसी से उपेक्षा ज्यादा बहस अक्सर रिश्तों को खराब कर देती है।


 इसलिए कभी-कभी खामोशी भी बेहतरीन होती है शांति अंदर से आती है इसे बाहर मत ढूंढिए वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट करते हैं तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है जिंदगी जीने के लिए सबक और साथ दोनों जरूरी होता है ना हारना जरूरी है ना जितना जरूरी है जिंदगी एक खेल है।


 इसे खेलना जरूरी है उसे फुर्सत ही कहा जो वक्त निकाले ऐसे ही होते हैं आजकल चाहने वाले जरूरी नहीं कि कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए लहजा बदलकर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है मैं श्रेष्ठ हूं यह आत्मविश्वास है लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूं यह अहंकार है खुश होना है तो तारीफ सुनिए और बेहतर होना है तो निंदा लोग आपसे नहीं आपकी स्थिति से हाथ मिलाते हैं।


 यही जीवन का कड़वा सत्य है इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है खूबियां देखकर तो कितने प्यार जताते हैं जिंदगी में जगह उसे दो जो कमियां देखकर भी साथ ना छोड़े घर को आबाद और बर्बाद करने के लिए एक ही सदस्य ही काफी होता है।


 जिंदगी अपने हिसाब से जियो लोगों के हिसाब से जियोगे तो ना अपने रहोगे ना लोगों के किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है कसूर किसी का भी हो मगर आंसू हमेशा बेकसूर के ही निकलते हैं दर्द कितना भी हो पता नहीं चलता जब हर दर्द में साथ देने वाला साथ में हो इंसान सफल तब होता है जब वह दुनिया को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है।


 जिंदगी में अगर कोई बुरा अनुभव होता है तो धैर्य रखे दोस्त क्योंकि रोने के बाद हंसने का मजा कुछ अलग ही होता है सब्र की एक बात बहुत अच्छी है जब आ जाता है तो फिर किसी चीज की तलब नहीं रहती चेहरे की चमक और मकान के ऊंचाइयों पर मत जाओ घर के बुजुर्ग हंसते हुए मिले तो समझ लेना कि यह घर अमीरों का है अगर कोई चुप रहता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह बेवकूफ है।


 उसे कुछ नहीं आता मैंने अक्सर बुद्धिमान को कम बोलते और मूर्ख को जरूरत से ज्यादा बोलते देखा है दर्द ना होता तो खुशी की कीमत ना होती अगर मिल जाता सब कुछ चाहने से तो दुनिया में ऊपर वाले की जरूरत ही ना होती जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास उठने और टूटने का वक्त नहीं होता है।


 कभी अकेला चलना पड़े तो डरिए मत क्योंकि शमशान शिखर सिंहासन पर इंसान अकेला ही होता है कोशिश सिर्फ इतनी सी है कि कोई हमसे नाराज ना हो बाकी नजरअंदाज करने वालों से नजरें हम भी नहीं मिलाते मनचाहा बोलने के लिए अनचाहा सुनने की ताकत अवश्य होनी चाहिए।


 कुछ लोगों को कितना भी अपना बनाने की कोशिश कर लो वह साबित कर देते हैं कि वह गैर है जो हद से बढ़ जाए वह सिर्फ बर्बादी ही लाता है फिर चाहे वह भरोसा हो या गुरुर लोग जब पूछते हैं कि आप क्या काम करते हैं तो असल में वह हिसाब लगाते हैं कि आपको कितनी इज्जत देनी है किसी की फीलिंग से खेलकर आप खेल तो जीत जाओगे लेकिन उस इंसान को हार जाओगे जिंदगी भर कितना भी धन धन कर लो पर मरने के बाद शोक पत्रिका में निधन ही लिखा जाएगा।


 इतनी कामयाब तो जरूर बनो जो आज आपका मजाक उड़ा रहे हैं वह कल शर्मिंदा हो जाए आप अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे अगर आप रास्ते में भोंकने वाले हर कुत्ते को पत्थर मारोगे उतार चढ़ाव के बाद भी अगर कोई आपका साथ नहीं छोड़ता तो उस इंसान की आप हमेशा कदर करना वह रिश्ते बहुत कमजोर होते हैं जो किसी की बातों में आकर तोड़ दिए जाते हैं।


 जिंदगी में इतना कुछ बुरा हो चुका है कि अब कुछ बुरा भी हो जाए तो बुरा नहीं लगता किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं लेकिन मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है पता नहीं जिंदगी वापस मिलेगी या नहीं इसलिए दुख में गुस्से में नफरत में नाराजगी में या किसी से झगड़ा करके इसे बर्बाद ना करें।


 जिंदगी में आप हमेशा खुश रहिए और दूसरों को भी खुश रखें कभी-कभी कुदरत जानबूझकर हमें मुश्किलों हालातों में डालती है ताकि उन लोगों के चेहरे पर लगे नकाब हम देख सके जिस पर हम आंख बंद करके भरोसा करते हैं अगर बुरे वक्त में पास आकर कोई यह कह दे कि चिंता मत करो मैं तुम्हारे साथ हूं तो यह शब्द ही दवाई बन जाते हैं अपने खिलाफ बातें खामोशी से सुन लो यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा जब किसी रिश्ते में जिद्द और अकड़ आ जाए तो यह दोनों जीत जाते हैं।


 लेकिन बस रिश्ता हार जाता है हकीकत कुछ और ही होता है हर हंसने वाला इंसान सुखी नहीं होता एक रिश्ता तब मुरझाने लगता है जब दो लोगों के बीच की समस्या को तीसरा सुलझाने लगता है वक्त आपका है चाहे तो सोना बना लो चाहो तो सोने में गुजार दो पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए क्योंकि सबासी और धोखा दोनों पीठ पीछे से ही मिलते हैं।


 सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है कई बार मन करता है हार मान लूं लेकिन बाद में याद आता है अभी तो मुझे बहुत लोगों को गलत साबित करना है यह वह दौर है जहां मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता है दूसरों का बुरे वक्त में हंसने वालों वक्त जब भी शिकार करता है तो वह हर दिशा से वार करता है अपनी जिंदगी से कभी भी नाराज मत होना क्या पता आप जैसे जिंदगी दूसरे लोगों का सपना हो बहुत मजबूत हो जाते हैं।


 वह लोग जो अंदर से टूट जाते हैं जिंदगी को इतनी सस्ती मत बनाओ कि दो कौड़ी के लोग खेलकर चले जाएं मैं जानता हूं कि मैं कुछ तो हूं क्योंकि वह कोई भी चीज बेकार नहीं बनाता किसी ने क्या खूब लिखा है।


 मैं पसंद तो बहुत हूं सबको पर जब उनको मेरी जरूरत होती है तब कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करो वह हमें सिखाते हैं कि भरोसा बहुत सोच समझकर करनी चाहिए जिसके पास उम्मीद वह लाख बार हार के भी नहीं हारता जो चीज आपको चैलेंज करती है वही आपको चेंज कर सकती है।


 ख्वाहिश भले ही छोटी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा सब्र रखिए दोस्त वक्त अपना भी आएगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.