Hard Motivational Speech for Success In Hindi

 Hard Motivational Speech for Success In Hindi |  Inspirational Story in hindi 


Ziddi Motivetion Speech In Hindi | Life Quotes in hindi. 


जो तू कर सकता है वह कोई और नहीं कर सकता आज मैं तुम्हें बताने वाला हूं तुम्हारी ही अपनी ताकत के बारे में जो तुम्हारे अंदर है लेकिन तुम उसे पहचान नहीं रहे हो तुझे अभी तक यह नहीं पता है कि तू किस लेवल तक मेहनत कर सकता है।


 कितना हार्ड वर्क कर सकता है कितने कठिन से कठिन काम को पूरा कर सकता है तू तो बस अपना मन मार के बैठा है कि यह काम मुझसे नहीं होगा मैं तो कैसे ही करूंगा इतने बड़े काम को यह अचीव शायद मेरे लिए बना ही नहीं है।


 यह जॉब मैं डिजर्व ही नहीं करता बस तू ऐसी छोटी सोच रख कर के खुद की ताकत को दबा करके बैठा है भाई जो तू कर सकता है ना वह कोई और नहीं कर सकता तेरे अंदर जितनी ताकत है तू जितना स्ट्रांग है तू जितना हार्ड वर्क कर सकता है उससे तू दुनिया जीत सकता है।


 इसीलिए अपने आप को इतना कम मत समझ खुद को इतना हल्के में मत ले क्योंकि जो लोग अपनी इनर पावर को एक बार पहचान लेते हैं ना वह कितना ही बड़ा काम करने से डरते नहीं है तभी वह हार्ड से हार्ड काम को भी इनिशिएटिव काम शुरू कर दिया ना फिर चाहे उसमें और ज्यादा स्ट्रगल आ जाए।


 लेकिन वह रुकेंगे नहीं झुकेंगे नहीं बीच में उसको नहीं छोड़ेंगे इसलिए अपनी खुद की पावर्स को पहचानना आपके खुद के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है बाहर की कोई भी चीज उस लाइट को कम नहीं कर सकती जो तुम्हारे भीतर चमकती है सबसे पहली पावर है इच्छा की पावर पावर ऑफ डिजायर यह किसी भी आदमी के अचीवमेंट का स्टार्टिंग पॉइंट है।


 अगर आप पर पावर ऑफ डिजायर है ना जिसका डिजायर जितना बड़ा है उसकी सक्सेस उतनी ही बड़ी है अगर आपका मन वो काम करना चाहता है तो उस काम को करना बहुत आसान हो जाएगा क्योंकि उसे आप खुश होकर कर रहे हैं आपका मन उसे करना चाह रहा है आप उसमें बोझ फील नहीं करते हैं।


 उसे करके आपको यह नहीं लग रहा कि यार क्या है क्यों करवा रहे हो मुझसे यह काम आप सिर्फ उसी काम में सफल हो सकते हो जिस काम को करने की आपकी इच्छा होती है डिजायर आपके मन में उस काम को करने की भूख होती है और हर एक काम आपके डिजायर से शुरू होता है।


 अगर आपका मन करेगा उसे करने का तभी वह काम शुरू होगा और तभी वह सक्सेसफुली पूरा होगा इच्छा जितनी ज्यादा होगी ना वो काम उतनी ही तेजी से पूरा होगा इसलिए अगर तुम्हें कोई बड़ा टारगेट अचीव करना है तुम्हारे गोल्स बड़े हैं तो उसके लिए अपनी इच्छा शक्ति को भी स्ट्रांग रखो एनी टाइम तुम्हें यह फील होता रहे कि यार यह करना ही है।


 यह करना है और करना ही है जैसे बहुत तेज भूख लगी हो और खाना खाने का मजा कुछ और ही होता है ना वैसे ही आपको अपने टारगेट को लेकर अपनी सफलता को लेकर जितनी ज्यादा भूख होगी जितनी ज्यादा इच्छा होगी वह उतनी ही जल्दी अचीव होगा और सक्सेस मिलने पर उतना ही ज्यादा मजा आएगा इसलिए सबसे पहले जो करना चाहते हो।


 पाना चाहते हो उसके लिए अपने अंदर की इच्छा को जगाओ और लग जा जाओ मेहनत में और उस इच्छा को मरने मत दो उस टारगेट के लिए अपने अंदर की भूख को अपने अंदर की आग को बुझने मत दो भूख को शांत मत होने दो वह आगे से आगे बढ़ती रहनी चाहिए शुरुआत करने के लिए आपको महान होने की जरूरत नहीं है लेकिन आपको महान होने के लिए शुरुआत करनी होगी।


 दूसरी पावर है मेहनत की पावर्ड पावर ऑफ हार्ड वर्क अगर आपको यह पता चल जाए कि आपकी बॉडी आपका माइंड किस लेवल तक मेहनत कर सकता है कितने घंटे पढ़ सकता है कितने घंटे हार्ड वर्क कर सकता है।


 कितने घंटे बिना थके काम कर सकता है तो तुम्हारे लिए कितना इजी हो जाएगा ना अपने टारगेट्स को अचीव करना क्योंकि तुम्हें पता है कि तुम कितनी मेहनत कर सकते हो और यह पता तभी चलेगा जब तुम खुद को एग्जामिन करो तुम खुद का एनालिसिस करो कि भाई मेरी बॉडी कितने घंटे काम कर सकती है तुम जितना ज्यादा खुद को टेस्ट करोगे।


 उतना ही तुम्हें पता चलता जाएगा कि तुम्हारी मेहनत का और तुम्हारे टारगेट का कुछ कनेक्शन है भी या नहीं कहीं ऐसा तो नहीं कि टारगेट तो तुमने इतना बड़ा बना रखा है और मेहनत तुम उस लेवल के कर ही नहीं रहे हो तब वह टारगेट अचीव नहीं कर पाओगे।

Motivational quotes in hindi | Hindi Motivational Kahani 

 मेरे दोस्त इसलिए अगर तुम्हारा टारगेट बहुत बड़ा है तो खुद का एनालिसिस करो कि तुम्हारे टारगेट को कितनी मेहनत की जरूरत है और तुम कर कितनी रहे हो और तुम कितनी कर सकते हो।


 इसलिए अपने मेहनत वाली पावर को चेक करके देखो काम में लेकर के तो देखो उसको अपनी बॉडी को अपने माइंड को थोड़ा स्ट्रगल करके देखने दो क्योंकि अगर काम में नहीं लोगे ना इन चीजों को तो पता कैसे चलेगा कि इनको कितनी धार की जरूरत है।


 कहीं पड़े पड़े जंग तो नहीं लग गया इनको कहीं माइंड की मेहनत करने की आदत तो नहीं छूट गई है कहीं तुम्हारी बॉडी स्ट्रगल करने से तो नहीं डरने लग गई है इसीलिए अपनी बॉडी से अपने माइंड से मेहनत करवाओ उसने अपने टारगेट के लिए इसे काम पर लगा दो तीसरी पावर है।


 सेल्फ कॉन्फिडेंस की पावर द पावर ऑफ सेल्फ कॉन्फिडेंस अगर तुमने सेल्फ कॉन्फिडेंस बना लिया तुम 100% श्यर हो कि तुम्हें यही करना है करना ही है तब तुम्हें दुनिया की कोई भी ताकत उस काम को करने से नहीं रोक सकती क्योंकि तुम्हारा सेल्फ कॉन्फिडेंस तुम्हें हिम्मत देगा कि भाई तू यह कर सकता है।


 शुरू भी और इस पर संघर्ष भी कर सकता है और इसे खत्म भी कर सकता है इससे जीत भी सकता है और यह वाली पावर अगर आपने पहचान ली ना तो ये जो तुम्हारे आसपास के नेगेटिव लोग हैं ना दो कोड़ी के लोग उनसे तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा दो कोड़ी की सोच वाले लोगों से तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


 वह तुम्हें अगर पीछे खींचने की कोशिश करेंगे ना तब भी तुम्हें लगेगा कि यार इनके कहने से रुक थोड़ी जाऊंगा मैं मेरा काम है मुझे करना है और मुझे पता है कि मैं कर लूंगा तब आप किसी के कहने से रुकने वाले नहीं हो फिर तुम्हारे मन में उस टारगेट के लिए कोई नेगेटिव विचार नहीं आ सकता कोई डाउट क्रिएट नहीं हो सकता लोगों का काम है।


 आपके मन में डाउट डालना कि यार क्या तू कर लेगा इतना बड़ा टारगेट पूरा मेहनत कर लेगा इतनी यह ऐसे डाउट क्रिएट करना लोगों का काम है लेकिन तेरा काम क्या है खुद को हिम्मत देना कि भाई तू यह कर सकता है इसीलिए तेरा सेल्फ कॉन्फिडेंट होना जरूरी है अपने ही काम के लिए और अपने ही टारगेट के लिए मैं सफल होकर दिखाऊंगा।


 तुम्हारा यह वाला सेल्फ कॉन्फिडेंस तुम्हें बहुत आगे लेकर के जा सकता है आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस ही बहुत सारे पॉजिटिव एनर्जी को आपकी तरफ लेकर के आएगा अपने आप आपके सामने रास्ते खुलने लगेंगे प्रॉब्लम्स के सलूशन नजर आने लग जाएंगे।


 इसलिए सेल्फ कॉन्फिडेंस वाले चुंबक तुम्हारी सफलता के लिए बहुत जरूरी है चौथी पावर आप में होनी चाहिए पावर ऑफ करेज साहस की ताकत करेज का मतलब यह नहीं है कि आपको किसी से डर नहीं लगता आप साहसी हैं निडर है करेज हमेशा डरना नहीं होता है।


 कभी-कभी करेज में यह भी होता है जब दिन के अंत में आप खुद से कहे कि भाई कोई बात नहीं आई ट्राई अगेन टुमारो मैं कल फिर से कोशिश करूंगा साहसी होने का यह मतलब है कि आप स्ट्रगल करने से डरते नहीं है क्योंकि अगर आप कोई बड़ा टारगेट अचीव करने वाले हैं।


 उस पर मेहनत कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है तुम्हारे सामने बहुत सारी समस्याएं आने वाली हैं बहुत सारा तुम्हारा संघर्ष उस पर लगने वाला है बहुत सारा टाइम लगने वाला है लेकिन अगर आप में इतना साहस है कि आप बिना डरे वो संघर्ष जारी रख सकते हैं डर कर रुकते नहीं है छोड़ते नहीं है।


 क्योंकि तुम्हारा करेज तुम्हें हिम्मत देता रहेगा तब तुम जरूर जीत जाओगे व्हेन यू गेट टायर्ड लर्न टू रेस्ट एंड डोंट क्विट जब थक जाते हो ना तब आराम करना सीखो छोड़ना नहीं अगर ब्रेक लेना है तो ब्रेक ले लो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यह याद रखना ब्रेक के बाद वापस तुम्हें वही काम करना है।


 थोड़ा रेस्ट करके फिर से शुरू करना ही साहस है यह है साहसी होना और यह वाली हिम्मत अगर तुम्हारे में है ना तो दुनिया का कोई भी काम कितना ही हार्ड क्यों ना हो तुम एक बार उसे करने का रिस्क जरूर ले लोगे कि चल एक बार तो करके देखते हैं फिर देखेंगे क्या रिजल्ट होता है।


 इसलिए अपने अंदर की हिम्मत वाली ताकत को हमेशा जिंदा रखना क्योंकि यही ऑ पावर है जो तुम्हें तुम्हारे हर एक काम के लिए इंस्पिरेशन देती रहेगी जैसे किसी भी काम को करने के लिए हार्ड वर्क और पैशंस जरूरी होता है ना वैसे ही उस काम को करने के लिए उतनी हिम्मत भी चाहिए होती है और यह जो सभी पावर्स जिनकी मैंने बात करी इच्छा की पावर मेहनत की पावर सेल्फ कॉन्फिडेंस की पावर और हिम्मत पावर यह सभी की सभी तुम्हारे अंदर है।


 लेकिन वह सोई हुई है तुम्हें हो सकता है वह अभी नहीं दिख रही है तुम उनको महसूस नहीं कर पा रहे होंगे अपना हुनर खुद ही नहीं पहचान पा रहे हो तो मेरे दोस्त जगा लो इन सोई हुई पावर्स को खुद को अंदर से टटोलने की कोशिश करो तुम क्या अचीव कर सकते हो तुम कितनी बड़ी सफलता हासिल कर सकते हो।


 तुम कितने बड़े सक्सेसफुल इन बन सकते हो यह पहचानो और यह तभी पॉसिबल हो पाएगा जब तुमने अपने इनर पावर को पहचान लिया हो तुम इन सभी पावर्स को अगर काम में लेने लग जाओगे ना तो तुम्हें दुनिया की कोई भी ताकत सक्सेसफुल और महान बनने से नहीं रोक सकती फिर सारा आसमान आपका होगा।


 इसलिए अपनी ताकत को पहचानो अपनी कैपेबिलिटीज को पहचानो और करो हद पार मेहनत अपने अंदर की आवाज को सुनो क्योंकि जो आप मान लेते हैं ना वह आज नहीं तो कल आप बन ही जाओगे जो भी आपकी सफलता के बीच में आए उसे तोड़ मरोड़ डालो खत्म करते जाओ समस्याओं को डायवर्जेंस को अपने इरादे इतने मजबूत रखो कि तुम्हें बड़े से बड़ा तूफान भी हिला ना पाए।


 तुम बस अपनी मेहनत करते रहो और जीत जाने तक रुको नहीं दुनिया आज आपके खिलाफ हो सकती है आपको गिराने की कोशिश कर सकती है तुम्हारे हर एक फैसले पर सवाल उठा सकती है लेकिन दुनिया के फैसले बदलते रह मेरे भाई यह आपकी परिस्थिति देखकर आपके साथ होते हैं।


 फिर यही लोग होंगे जब आप सफल हो जाएंगे सक्सेसफुल और बड़े पावरफुल इंसान बन जाओगे ना तो आपके आगे पीछे घूमेंगे इसलिए मेहनत करने से डरो मत तुम्हें टाइम अगर ज्यादा लग रहा है ना तुम्हें स्ट्रगल अगर ज्यादा करना पड़ रहा है तो उतनी ही बड़ी सक्सेस तुम्हें मिलने वाली है।


 जितना तपो उतना चमको ग इसलिए उठो जागो खुद को पहचानो और तब तक मत रुको जब तक अपनी रेस जीत ना जाओ सक्सेसफुल इंसान सब बनना चाहते हैं लेकिन सबका मेहनत करने का तरीका अलग होता है एक लोग ऐसे होते हैं जो अंत तक अपना प्रयास करते रहते हैं।


 बीच में छोड़ते नहीं है और वही एक लोग महान लोगों में गिने जाते हैं इसलिए तुम भी अपनी मेहनत की लिमिट क्रॉस कर दो इतनी मेहनत करो कि 10 साल बाद जब पीछे मुड़ कर के देखो हो ना तो अपने संघर्ष के दिनों को याद करके खुद पर प्राउड फील कर सको पूरी दुनिया को यह बता सको कि मैंने देश में अपना ही नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम रोशन करके दिखाया है।


 अपना ख्याल रखिए आगे बढ़ते रहिए और आपसे मिलते हैं अगली कहानी में ऐसे ही कहानी देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.