अकेलेपन को ताकत में बदल देने वाली कहानियाँ | Motivational Speech In Hindi
अकेलेपन को ताकत में बदल देने वाली कहानियाँ | Motivational Speech In Hindi
quotes in hindiसोच बदल देने वाले मोटिवेशनल कहानी हिन्दी में,
और ना जाने में कब से अकेला चलता आ रहा कल सोने से पहले भी मैं अकेला था और आज सुबह उठकर के भी मैंने यही महसूस किया कि मैं अकेला ही और यह भी अगर मैं कहूं तो गलत योगा की ना जाने कब तक कब तक अकेला रहूंगा। और इस सबसे बड़ी बात यह है कि आई डोंट केयर कि मेरे साथ कोई है या नहीं है।
कोई मेरे साथ है या मैं अकेला मुझे अकेला रहना अच्छा लगता है क्योंकि जब आप लोगों के बीच में रहते हैं तो आप आजाद नहीं रहते हो जैसा वातावरण आपके पास में है जैसे आपके आसपास के लोग सोचते हैं उसका कहीं ना कहीं आपके दिमाग पर असर जरूर पड़ता है।
अकेला रहने से लोग आपको बोलेंगे कि यार यह तो किसी से बात नहीं करता इसके तो कोई दोस्त नहीं है और आपको एक आइसोलेशन जैसी फील आएगी जवा पर कोई कमेंट करेगा कि भाई तू तो किसी से बात भी नहीं करता कोई दिक्कत नहीं है वहीं अट थे सेम टाइम आप अपने उस थोड़े ग्रीन के बारे में सोच रहे होंगे।
मन ही मन मुस्कुरा रहे होंगे आपके मन में यह चल रहा होगा कि यार अगले 10 साल में मुझे BMW लेनी है अगले 10 साल में मुझे एक भंगाले हुआ था और अगले 10 साल में मुझे कई करोड़ परिक्रमा हैं।
यह आप कभी सोच सकते हो जवाब दुनिया से कट ऑफ जब आप अकेले हो तभी ऑफिस हो सकते हैं जब आप दुनिया से अलग होकर अकेले होकर केवल अपने सपनों के बारे में सोचते हो तो आप दुनिया की नजर में स्वार्थी बन सकते हो।
लेकिन सही मायने मैं आप एक असली इंसान तभी बनते हो जब हम आपके लिए आपके खुद के सपने दुनिया के किसी भी दूसरे काम शेष दुनिया के किसी भी दूसरे इंसान से ज्यादा जरूरी बचाए अकेले रहने के फायदे बहुत आपको किसी की चमचागिरी करनी पड़ती और ना ही कोई चमचा आपके पीछे लगा रहता है।
लोग आपको सीरियस समझते हैं और कोई न्यूज़ टॉक नहीं करते हैं उन्हें तो भैया प्रक्रिया चलती है अकेला तो वह शोर होता है जो किसी पहाड़ी की अपने घर बैठकर पूरे जंगल को पूरे जंगल को निहारता है कि देख आज मेरा कितना साम्राज्य क्योंकि मैं जंगल का राजा झुंड में रहना आपको कभी भी शेयर नहीं बना सकता और अकेले रहना कभी भी आपको कोई नहीं कह सकता क्योंकि अकेला चलने के लिए हिम्मत चाहिए।
होती है और अकेला चलने के लिए दिल में शेर जैसा हौसला होना चाहिए कई बार आपके साथ ऐसा होता है कि आप सारा दिन बहुत मेहनत करते हो और आपके पास और आपके पास शाम को एक सेटिस्फेक्शन होता है कि यार टुडे आई डोंट माइंड एस एंड एम हैप्पी ठाट है और आप इस खुशी को किसी और के साथ बांटने की जो कोशिश करते हैं तो क्या होता है।
दूसरा जो बंधन आपके अचीवमेंट को आपकी खुशी को क्या समझेगा वह क्या फील करेगा उसको क्या पता है कि यह आपके लिए पाना कितना जरूरी था और आपने इसके लिए कितनी मेहनत करी आज आपने कितनी मेहनत करनी है इसे दूसरे को क्या फर्क पड़ता हैं।
लास्ट में क्या होगा आपको सामने वाले बंदे से उतना रिस्पांस नहीं मिला जितना खुश होकर आपको बता रहे जितना एक्साइटेड हो कि आप उसको बता रहे थे कि आज या देखना कैसा काम किया उतना वहां से आपको रिस्पॉन्स नहीं मिलेगा और आखिर में क्या होगा बताएं यू विल गेट डिसएप्वॉइंटेड बिकॉज ई एक्सपेक्ट फ्रॉम दर पार्ट्स आफ थे।
प्रेरणादायक कहानी छोटी सी | Motivational Kahani in Hindi
कुछ उम्मीद कर दिया था मेरी लड़ाई करेगा शाम हृदय खाना जहां पर आप की एक्सपेटेशंस बढ़ने लग जाती है दूसरों से उतने ही आप अलग होने लग जाते हैं खुद से और जितने आप अलग होने लग जाते हैं खुद से पूछने ही ज्यादा दूर आप भागने लगते हैं अपने बड़े-बड़े ड्रीम्स के कंपटीशन से अपने टारगेट इससे आपकी हैप्पीनेस लौंलीन ह्वै मस्ट नेवर बे मिसअंडरस्टूड विद सेट मैक्स लोंगिनस का मतलब दुखी हो ना कहीं पर भी लिखा हुआ है।
लोन लेने का सही मतलब है अकेले एकांत में रहकर अपने सपनों के बारे में गंभीरता से सोचना गंभीर होना चुप होना या अकेले होना या तस्वीर होना इस अपने फर्क है एक शेयर को देखकर कि आपको कभी भी यह अहसास नहीं हुआ कि वह अकेला है शेयर जितना अकेला रहता था।
जितना आप उसको खुद देखेंगे आपके मन में यही आएगा कि यार इतना स्ट्रोंग प्रबंध न जो अकेला जंगल का राजा एक शेर को देखकर आपको हमेशा ही एहसास होगा कि यार वह कितना गंभीर है उसके चेहरे का तेज आपको बताया कि वह शेर क्यों है उसको लोग शेयर क्योंकि हैं और उसने कैसे अपने शेयर होने को रूप किया है।
जब शेर शिकार को निकलता है ना तो वहां कभी दौड़ने नहीं रहता है क्योंकि उसको एक ही बार में वन हंड्रेड परसेंट देना होता है बिकॉज उसको पता होता है कि अगर उसने एक बार मैं अपना शिकार नहीं पकड़ा तो शायद उससे जंगल के राजा का जो ताज है ना वह छील सकता है।
क्योंकि उसके पास दोबारा दौड़ने के लिए वह ताकत भी बढ़ेगी और यकीन मानिए जब आप किसी काम में अपना 100 पर्सेंट डालते हो ना तो आपको उस काम में उसके बाद वन परसेंट भी वोट डालने की जरूरत नहीं होती क्योंकि कि आप उस काम को ग्रीस कर चुके होते हैं ?
" और अपने टारगेट को अचीव कर चुके होते और जब आप उस टारगेट को अचीव कर चुके होते हैं तो आप भी अपने दिल में प्राउड भर के इसी पहाड़ी की चोटी पर शेर की तरफ पीठ करके उस जंगल रोटी दुनिया को निहारा सकते हैं कि देख मैं शेर हूं इसलिए अकेला हूं और मैं अकेला हूं।
इसलिए मैं शेर अगर दुनिया में कोई इंसान अकेला है तो उसको देख तरह में जलना चाहिए क्योंकि क्योंकि वह सबसे खुश और सबसे सक्सेसफुल इंसान बनने का प्रबल दावेदार है बिकॉज़ वह किसी लफड़े में नहीं फंसा हुआ है।
आजाद होता है वह उसके पास दूसरों के कंपेयर में खुद के बारे में सोचने का और खुद के सपनों के ऊपर काम करने का बहुत ज्यादा टाइम मिलता है अगर इस दुनिया में हम किसी अकेले इंसान को देखते हैं तो हमें उस पर प्राउड होना चाहिए क्योंकि वह अपनी वीरता भरी कहानी का एक मात्र हीरो है।
उसके साथ कोई कोई स्टार नहीं है कि अलोन डिफीटेड हिस ऑल र ग कि मैं पर्सनली उन लोगों से बहुत ज्यादा चलता हूं जो अकेले हैं क्योंकि वह किसी लफड़े में नहीं फंसे होते हैं मैं उन लोगों से भी बहुत चलता हूं जिनके पास अपने सपनों को पूरा करने का बहुत सारा टाइम है और उन लोगों को देख करके भी मुझे बहुत जलन होती है।
जो पूरे दिन सोचते रहते हैं क्योंकि यार मेरे पास इतना सोने का टाइम है लोग अपने निर्णय के साथ घूमते रहते हैं पार्टी करते हैं उनको देखकर भी मुझे बहुत ज्यादा होती है इसलिए नहीं कि वह जोभी कर रहा है बट इसलिए किया उनके पास इतना टाइम है।
उनके पास में इतना टाइम है कि बोलो मंजूर कर पा रहा है और अगर आपको भी इस तरह की जलन महसूस होती है उन लोगों से दैट मींस शिवा ओं थे राइट ट्रेक और तो सक्सेस और आप उससे ज्यादा के हकदार हो जो आज आपके पास है अकेलापन बींस अपॉर्चुनिटी इन द पॉसिबिलिटी टो प्रोव योरसेल्फ थैंक यू आर द थिंग गौरी शंकर सबसे तेज दौड़ने वाली रेसिंग कार को एक सुंदर बनना चलाता है।
दुश्मनों से मुकाबला करने वाले फाइटर प्लेन को एक सिंगल बनाए चलाता है Google पार्लर चलाता अकेलापन मतलब कमजोरी नहीं होती है अकेलेपन का मतलब है कि आपके पास में रिस्पॉन्सिबिलिटी ज्यादा है संयुक्त रिस्पॉन्सिबिलिटी को आप अकेले डाल कर सकते हो आप अकेले मैनेज कर सकते हो अपनी स्ट्रगल्स को आप अकेले हरा सकते हो अकेलेपन का मतलब यह होता है कि आप इसलिए अकेले हो।
क्योंकि आप जिससे लेवल पर होना जिस लेवल पर आप अकेले हो आपके लेवल का वहां पर और कोई नहीं है सिर्फ अकेले को अकेलेपन का मतलब यह है कि जिस काम को आप अकेले होकर कर रहे हो उस काम को करने की हिम्मत किसी और की नहीं है।
आज हमारे सामने बनकर मैंने पूरी तरह से बदल करके रखना पड़ेगा अगर आपको अपने फ्रेंड्स को छोड़कर के अकेले रूम में रहना पड़े तो आप रहिए पैसा अकेलापन अच्छा है अगर आपको फिर दोस्तों का साथ छोड़कर स्कूल में पढ़ना पड़े अकेले में तो पड़ी अगर आपको पहले बिजनेस करना पड़े अकेले पैसा कमाना पड़े तो कमाई है ना आप दूसरों के पैसे से दूसरों की हेल्प से केवल कुछ खरीद सकते हैं।
पर कमाल नहीं सकते समाज विश्वास को यू हैव टो लॉर्ड बट यू थिंक व्हाट इज अ यू मस्ट हैव टो अंडरस्टैंड थे बीइंग अलोन इन थे ग्रेटेस्ट अपॉर्चुनिटी लेवल-2 विक्रम डैम सक्सेसफुल यू मस्ट हैव टो अंडरस्टैंड वोटिंग लौंडे ग्लास * सक्सेस इज द बेस्ट लव स्टोरी विच दिस वर्ल्ड एडमिशन आपको यह समझना पड़ेगा कि अकेलेपन को सफलता में बदलने वाली स्टोरी बहुत सुपरहिट जाती है।
हर कार में इंजन है कि होता है जो इसको कहीं ना कहीं ले जाता है हर देश में राष्ट्रपति भी है कि होता है सूरज एक यह चांद भी है कि है और इंसान का दिल भी एक है और इस दिल के समंदर में कई सपने वाली मछलियां तैर रही है जिनका आपको शिकार करने का मन करता है और जिन का शिकार करने का आपको हक भी है।
इस अपने वाली मछलियों में जो सबसे बड़ी मछली है जो सबसे ज्यादा आफ जरूरी सपना है आपके लिए जिसको आपको सबसे पहले पाना है उस पर अपना पहला निशाना लगाइए जब एक बड़े जब एक बार सबसे बड़े रिंकू अचीव कर लोगे ना तो छोटे-छोटे ड्रीम्स ना उसके साथ में बाय वन गेट वन फ्री वाले ऑफर की तरह आते रहेंगे बड़े सपनों के पीछे भागने से कभी कोई बंदा अनसक्सेसफुल नहीं हुआ है।
बल्कि छोटे छोटे सपने देखने तक ही सीमित रह जाने से बंदे लाइफ में आगे कुछ नहीं कर पाते हो ऑन कर पाते हैं इस यू राइट तो शेविंग क्रीम एंड इवन मेन थ्रू इंपॉसिबल इडियम्स उस बड़ी मछली के पीछे भाग्य जिसका शिकार करना आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।
थिस विल गिव यू रघु एल्बम्स जब आप किसी से बड़े सपने के पीछे भागोगे ना और पाओगे कि आप अकेले हो तो यह आपके और आपके देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देगा पर उससे भी ज्यादा रुपए दुनिया के तक खड़े होंगे जब आप उस बड़ी सफलता रूपी मछली का शिकार करने हैं।
उसको हासिल कर लेंगे और जिस दिन आप अपने उस भीम को हासिल कर लेंगे यह शुरू हो जाएगा कि अकेलापन ही अक्सर लोगों के काफिले आपके पीछे छोड़ता है जिनमें अकेले चलने की हिम्मत होती ना काफी लोन के पीछे ही जुड़ता है क्योंकि लिटिल को सबसे आगे अकेला रहना पड़ता है।
बस आप में अकेले कदम उठाने की हिम्मत होनी चाहिए तो बोल वगैरह कौन हो अपनी अपनी जगह अकेले सब थे और अकेले सब हैं पर अकेले होने का यह मतलब नहीं है यह आप अपने काम से दूर भागो और दुखी होकर बैठ जाओ दुखी होकर जिंदगी योग्य गहरे बर्तन मतलब नहीं है।
अरे इस हार दुनियां में ढूंढने से तो अच्छा है कि अकेले होकर अकेले अकेले खड़े होकर अकेले चलकर एक सच्चाई भरी जिंदगी चीज़ें मदर टाइम तो इंसान इसमें ऐसी कोई चीज नहीं लग जाता है अगर ले करके वह जाता है तो केवल और केवल उसकी जिंदगी जीने का सेटिस्फेक्शन होता है या फिर सिगरेट होता है कि मैंने जो लाइफ जी है।
उससे मैं संतुष्ट हूं या उससे मुझे कोई पछतावा है जो इस इस और योर स्माइल है मैं यह डिसीजन आ पर छोड़ रहा हूं कि आप एक बकरी की तरह अलग होकर डर के साथ जीना चाहते हो या फिर एक शेर की तरह अकेले होकर पूरे रुतबे के साथ जीना चाहते हो।
आप भीड़ में चलकर कहीं खोलना चाहते हो या अकेले हिम्मत से आगे बढ़ कर देश में अपना नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम करना चाहते हो जय हिंद वंदे मातरम दो कर दो जय .

Post a Comment