HIGH POWER MOTIVETION SPEECH IN HINDI | HINDI QUOTES FOR MOTIVATIONAL
HIGH POWER MOTIVETION SPEECH IN HINDI | HINDI QUOTES FOR MOTIVATIONAL
Motivational quotes in hindi
सुखी वह नहीं जिसके पास सब कुछ है सुखी वो है जिसके पास सेटिस्फेक्शन है 'आप क्या करके संतुष्ट होते हैं क्या आपके पास में कोई एक वजह है सेटिस्फाइड होने की ऐसा क्या कम है।
जिसको करने के बाद में आपको रियल सेटिस्फेक्शन मिलता है तो आपका जवाब होगा की मुझे अपने बनाए हुए सपनों के लिए मेहनत करके सेटिस्फेक्शन मिल मैं जो करना चाहता हूं वह खुश होता हूं क्या आप जब कर रहे हैं।
उससे आपके संतुष्ट हैं क्या आपके पास में वो है जो आप चाहते हैं या जो आपके पास में होना चाहिए या आपके पास में जो है इस से आप केवल संतुष्ट क्या आप वहां तक पहुंच गए जहां तक आप जाना चाहते थे।
फिर आपका जवाब होगा की नहीं तो ऐसा क्यों है मेरे दोस्त फिर आप खाओगे की मेरी मेहनत इफेक्टिव नहीं है मैं शुरू नहीं कर पता हूं शुरू कर देता हूं तो बीच में छोड़ देता हूं मेरे कम बनते बनते र जाते हैं सिलेक्शन होने वाला था।
लेकिन यार एक नंबर कम पद गया मेरा मानना है की इन सब की वजह है आपका खुद पर विश्वास नहीं होना एक नंबर कम पद सकता है हो सकता है कोई दिक्कत नहीं इंसान हो आप भी अगली बार कोशिश नहीं करना या अगली बार जब कोशिश करो तो अपने दिमाग में ये बिठा लेना की यार पिछली बार भी र गया था।
इस बार भी र जाऊंगा तो छोड़ो क्या करना ये जो विचार है ना ये विचार ये विचार आपके सपनों को तोड़ता है आपके आपकी अपनी हिम्मत को तोड़ता है आपने कभी खुद की इतनी वैल्यू नहीं की आप खुद को वैल्युएबल बना सके आपको पता होना चाहिए की क्या करना है ?
कैसे करना है जानवरों की तरह जिंदगी को काटते नहीं रहना है जस्ट हैव सम प्लेन आज की बहादुर बड़ी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए वक्त नहीं होता खुद से बात करने का टाइम नहीं होता पता नहीं किसके लिए जी रहे हैं उनके दिनचर्या इतनी बीजी रहती है ना की वो कम का जो जीवन की परेशानियां के बीच फैंस कर र जाते हैं जैसे मकड़ी के दाल में कोई दूसरा किट पतंग फस जाता है।
उसे तरह से और फिर मेंटली और फिजिकल दोनों तरीके से अलसाई हुए रहते हो आप इन सब की वजह है आपकी बिगड़ी हुई लाइफ स्टाइल आपने खुद को इतनी छठ दे राखी है ना की आप कभी भी उठ सकते हैं कभी भी सो सकते हैं कुछ भी सोच सकते हैं कुछ भी कर सकते हैं।
कहानी भी जा सकते हैं किसी को ना नहीं करना या कोई आपको हट करके चला जाता ना तो आप हार्ट भी हो जाते हो और कोई आपका फायदा भी उठा सकता है अपने हिसाब से आपके खुद के लिए आपकी कोई रिस्पांसिबिलिटी नहीं है कोई रूल नहीं है खुद के लिए वही क्यों आपको सुबह उठने का नहीं पता शाम को सोनी का नहीं पता मेहनत कैसे करनी है।
कैसे लोगों के साथ रहना है कैसे अपने आप को मेंटेन करना है ये भी नहीं पता यानी सब बटन की एक बात एक जड़ आपका टाइम टेबल आपका रूटीन आपका व्यू प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण नहीं एनवायरनमेंट जिन थॉट्स के बीच में आप रहते हो जिन विचारों के बीच में आप रहते हो जिसमें आपके गलत विचार नेगेटिव आपको डिमोलाइज करने वाले लोग सोशल मीडिया सब ए जाते हैं।
आपके पोलो टी एनवायरनमेंट में रूटीन सही मेन में शुरू होता है आपके सुबह उठने के साथ एक अच्छी शुरुआत के लिए कोई भी दिन बड़ा नहीं होता आपके दिन के पूरे 1440 मिनट सुबह उठाते ही डिसाइड हो जाते हैं तो उसे पछताओगे के साथ मत जगिया की जिससे आप पूरा नहीं कर पे थे।
कल मैं उसे संकल्प के साथ जगिया जिसे आज आपको पूरा करना है आपका दिन कैसा रहने वाला है पूरे दिन आपका मूड आपका विचार कैसे रहने वाले हैं ये सब आपके सुबह उठने की पहले मिनट पे डिपेंड करता है।
![]() |
| Motivational quotes in hindi |
अगर आपको सुबह उठाते ही ऐसा मोटिवेशन मिल जाए ना जिससे आपका पूरा दिन पॉजिटिव एनर्जी से भारत रहे पूरे दिन की मेहनत से रात को सेटिस्फाइड होकर सोच सुकून तो जरूरी है की जो विचार में आपको इस वीडियो में बता रहा हूं उनको आप अपने जीवन में फॉलो करो अपनी जीवन शैली में बदलाव करके आप खुद को ज्यादा एनर्जेटिक बना सकते हो।
अपने सपनों के लिए ज्यादा कम कर सकते हो पूरे दिन पॉजिटिव र सकते हो अपनी जिंदगी के ना जितने कम बिगड़े हुए हैं उन सब को आप ठीक कर सकते हो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए रोजाना सुबह कुछ अच्छी आदतों को शामिल करना बहुत जरूरी है।
' तो सबसे पहले गॉड को थैंक यू बोलो ईश्वर आपका धन्यवाद जो आपने मुझे एक और दिन दिया है इस सुहानी सुबह तक आपको जिंदा रखा है नहीं तो कई लोग हैं जो अगली सुबह उठी नहीं पाते आपके पास अपने सपनों को हकीकत में बदलने का समय केवल आज का है।
कौन जान कल आपके पास समय हो या ना हो इसलिए ईश्वर का शुक्रिया करना से आपके मां में स्टेबिलिटी आई है आपको अपने अस्तित्व का आवाज होता है खुद को पॉजिटिव रखना के लिए पॉजिटिव एफर्मेशंस और ग्रिटीट्यूड बहुत जरूरी है।
हमेशा हर दिन सुबह अपने आप को पॉजिटिव एफर्मेशंस दो खुद से कहो की मैं हर दिन बेहतर बंता जा रहा हूं मेरे कल से मेरा आज बहुत अच्छा है मेरी लाइफ में बहुत साड़ी खुशियां ए रही है मैं सबसे बेहतरीन इंसान हूं मैं अपनी लाइफ में कुछ भी हासिल कर सकता हूं मेरे अंदर कोई बुरे विचार नहीं है।
नाम है किसी का बड़ा चाहता मेरे चारों तरफ सब तरीके की पॉजिटिविटी है खुद को ऐसा खाने से आपकी आत्मा को आपके मां को यह पता चला है की आप क्या है ये सब सुनकर आपका मां आपके चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा का घेरा बनाकर रखना है।
आपके जीवन में जो कुछ भी है उन सभी चीजों को याद करो और अपने ईश्वर से कहो की है मलिक जो तूने मुझे दिया है जो तू मुझे देने वाला है या जो तू देना चाहता है।
उन सब के लिए शुक्रिया थैंक यू गॉड पर एवरीथिंग इन मी लाइफ सम ऑफ डेम और ब्लेसिंग और संवर्ग लाइसेंस और आई ऍम ग्रेट फूल पर एवरीथिंग यू सेंट मी वन पॉजिटिव एफर्मेशंस और ग्रीडी दूध के करण ना आप अंदर से बहुत ज्यादा पॉजिटिव महसूस करते हो।
इससे लाइफ और भी ज्यादा बेहतर होने लगती है आपके मां में अगर बड़ा ख्याल ए रहा है ना या आपको कुछ भी अच्छा नहीं ग रहा कुछ भी ठीक नहीं ग रहा तो अब भी अच्छी चीजों को याद करके ईश्वर का शुक्रिया करना नहीं भूले क्योंकि हो सकता है।
आपकी हालात इससे भी ज्यादा बटर हो शक्ति थी ईश्वर को हर चीज के लिए थैंक यू कहे ये आपकी सबसे बड़ी और सबसे पॉजिटिव एनर्जी क्रिएट करने वाली ताकत होगी हम जैसा सोचते हैं ना हमारे साथ वैसा ही होता है।
इसका मतलब ये नहीं है की हम कभी नेगेटिव इमोशंस को महसूस ही नहीं करते हम इंसान है हमें हर तरह की भावनाएं महसूस होती है इट्स नॉर्मल कम से लेकर पर्सनल लाइफ में कई बार हम बहुत निराशा महसूस करते हैं दिन भर हमारे दिमाग में नेगेटिव थॉट्स चलते रहते हैं।
कभी हम अपने पेस्ट को और कभी फ्यूचर के बड़े में सोच सोच कर ना परेशान होते रहते हैं तो कभी हमारी आसपास की सिचुएशन ऐसी होती है।
आसपास के लोग ऐसे होते जो हमें नेगेटिव फूल करवाते हैं इन सब की वजह से हम इतने तनाव में ए जाते हैं डिप्रेशन में चले जाते हैं लेकिन मेरे भाई कैसी भी स्थिति हो खुद को हरण है या खुद को जितना है डेट इस टोटली डिफेंडिंग अपन यू ये आप पर निर्भर करता है।
जब भी जिंदगी आपको पाठक दे या पीछे धकेल देना तो समझ जाना की एक बड़ी चलांग लगाने का वक्त ए गया खुद को इतनी पॉजिटिव एनर्जी दे करके भी अच्छे कम को शुरू और किसी भी बुरे विचार से निकालने का प्रयास कर सको अगर कोई दुखों की खिड़की आपको अपनी जिंदगी की खूबसूरती देखने से माना कर रही ना रॉक रही है ना उसे खिड़की को बैंड कर दो यार मां के हरे हरे मां के जीते जीत आपको बस अपना मां बनाना है।
मां आप जीत सकते हो और मां पर कंट्रोल मेडिटेशन योग और प्राणायाम से किया जा सकता है इट्स पॉसिबल लोगों ने किया है ऐसा आप भी कर सकते हो अगर ये सब आपके आंसुओं में शामिल है ना तो आपके चंचल मां को कंट्रोल करना कोई बड़ी बात नहीं है।
वैसे अगर देखा जाए ना तो हर पाल हर वक्त पॉजिटिव रहना इतना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है बस इसके लिए हमें एक सही मन सेट और एक सही सोच की जरूर है अपने लाइफ में खुश रहने के लिए आप उन चीजों पर फॉक्स करो जो आपके पास में है ना की उन चीजों पर जो आपके पास नहीं है।
Motivational Kahani, life changing Story In Hindi, Inspirational kahaniya
अक्सर हम यही गलती करते हैं की अपनी लाइफ की पॉजिटिव साइड देखने की बजाएं ना हम दूसरों की लाइफ को अपनी लाइफ से कंपेयर करके उदास होते रहते हैं उसके पास तो ये है मेरे पास ये नहीं है याद रखो मेरे भाई आपकी खुशी आपके ही हाथ में है अपनी लाइफ में खुश रहने के लिए सकारात्मक रहने हमें पहले खुद को और अपनी लाइफ की करंट सिचुएशन जो कैसे भी हो शक्ति है।
घटिया या मा घटिया उसको एक्सेप्ट करना होगा क्योंकि हम तभी अपनी लाइफ में आगे बाढ़ सकते हैं जरूरी ये नहीं है की आपके पास आज क्या नहीं है जरूरी ये है की आज आप ऐसा क्या जबरदस्ती करें जिससे आपको वो सब मिल जाए जो आप चाहते हैं आपको किन-किन चीजों से खुशी महसूस होती है।
इस पे आप ध्यान दो किस कम को करके आपको सेटिस्फेक्शन मिलता है उन चीजों उन केमोन को लेकर खुद को और ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश करो दुनिया भर की उलझन है पालने से अच्छा है की खुद पर और अपने ड्रीम्स पर फॉक्स करो और देखो की आप अपने लाइफ में कैसे आगे बाढ़ सकते हो आपके पास अभी कौन सी चीज हैं और फ्यूचर में आपको क्या-क्या करना है।
जिंदगी में किस मुकाम को हासिल करना है इस बड़े में सोचो और वैसा पॉजिटिव एटीट्यूड अपने अंदर लेकर के आओ क्योंकि जिंदगी में जो बुरी परिस्थितियों के आंधी तूफान चलते रहते हैं ना उनका कोई अंत नहीं है।
वो आगे से आगे बढ़ते रहते हैं ऐसा कोई कम नहीं है जिसको करने के बाद आपको ये लगे की बस आज के बाद मुझे कोई प्रॉब्लम ही नहीं आएगी यार प्रॉब्लम जबरदस्त पार्ट ऑफ लाइफ आपको हम प्रॉब्लम्स को यह दिखाना है की आपके मां में उनकी वजह से कोई डर नहीं है आप सुकून से अपना कम करें ठहराव है।
आप में कुछ कर दिखाने का जज्बा है आप में वक्त हालात मौसम कैसे भी हो तू लड़ना सिख तू चलना सिख तू आगे बढ़ाना सिख शांति का मतलब ये नहीं है की आपके बाहर सब कुछ शांत है सब सुंदर दिखे रहा है कोई हलचल नहीं है क्योंकि ये शांति टेंपरेरी है शांति का मतलब है।
हमारे अंदर सब कुछ शांत है हमारा मां शांत है वही असली शांति है क्योंकि जिसका मां अगर शांत नहीं है ना तो उससे कितनी ही सुंदर जगह पे ले जाकर बैठा दो उसका मां वहां भी दुखी रहेगा वहां पे भी वो खुश नहीं रहने वाला लेकिन जिसका मां शांत है ना उसके बाहर चाहे कुछ भी हो रहा हो।
मौसम कैसा हो आंधी तूफान कैसे हो गर्मी हो सर्दियों बरसात हो कोई भूकंप ए रहा हो बाहर टूट रहा हूं कुछ भी हो और आस-पास सब कुछ नष्ट हो गया हूं लेकिन उससे भी उसको कोई फर्क नहीं पड़ेगा बिकॉज़ उसका मां शांत उसकी लाइफ में एक ड्रीम है।
इस ड्रीम के लिए वो शांत र के कम कर रहा है ही इसे फॉक्स इन हज लाइफ जिंदगी एक आईने की तरह ये तभी मुस्कुराए की जब हम मुस्कुराएंगे जिंदगी के बड़े में जैसा सोचेंगे जैसा देखेंगे जैसा सुनेंगे वैसे ही बनते जाएंगे इसलिए अच्छा सोचो मां को शांत रखो मेडिटेशन करके मन को कंट्रोल करना सीखो खुद से बातें करना सीखो से सवाल पूछना सीखो जब हम खुद से बातें करते हैं ना तो नेगेटिव बातें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
बल्कि खुद को मोटिवेट करना चाहिए ये नहीं सोचना की हमेशा मेरे साथ यार बड़ा क्यों होता है या मुझे नहीं होगा या मुझमें पे ऐसी काबिल हितेन नहीं करने की इस तरह ही खाने से क्योंकि धीरे-धीरे हमारी आदतें बन जाति है और हम अपना लेवल ऑफ कॉन्फिडेंस को देते हैं तो ध्यान रहे जब भी खुद से बात करें ना पॉजिटिव रहो और कहो क्या आई कैन डू आईटी आईएफ संबदी एल्स कैन डू आई कैन अलसो डू और मैं उससे बेहतर ही कर सकता हूं।
इस तरह की बातें अपने आप से कहें यू आर डी बेस्ट फ्रेंड ऑफ योर सेल्फ ऐसी सभी फालतू की इच्छाओं लोगों आदतों का साथ छोड़ दे जो आपकी प्रोग्रेस को रॉक रहे हैं कम कर रहे हैं आपको बस अपना लक्ष्य याद रखना है उनकी तरफ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते जाना है आप ये कर सकते हैं।
आप इससे भी ज्यादा करने की काबिल है इसलिए खुद को दे मोर लीज और डिमोटिवेट कभी नहीं करना यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की एक रिसर्च में बताया गया है की खुद से सकारात्मक बातें करने से हमारी इनर वॉइस हमेशा सकारात्मक रहती है सब कौन सी लेवल में खुद को बढ़ावा देना सीखने हैं।
ये सोचना तो आप बिल्कुल ही बैंड कर दो की लोग क्या कहेंगे आपके बड़े में लोग क्या सोचते हैं ये सोचना आपका कम नहीं है आपका कम है की जो आपको ठीक ग रहा है ना जो आपके लिए सही है वो आप करते रहे सबको खुश रखना का जम्मा नहीं है आपका ना ही आप रख सकते हैं।
एक को खुश रखोगे ना तो दूसरा दुखी हो जाएगा इसलिए जिसमें आपका आपके परिवार का समाज का हिट हो वही कीजिए लोगों की सोच को साइड में रखते हुए अपनी जिंदगी का मजा लेते हुए जिंदगी का सफर ते कीजिए कोई परेशानी कोई मुसीबत या कोई बीमारी ना आपके जीवन से बड़ी नहीं हो शक्ति आपके जीवन का हर पाल ईश्वर के द्वारा प्लांट है।
बस आपको उसे प्लेन को एग्जीक्यूट करना है आपको बस कम उठाता है ऊपर वाला दिखाएगा अगर आप समय के साथ नहीं चलेंगे ना तो आपको समय पीछे छोड़ करके किसी और के साथ चलते का अकेले बैठे थे ना फिर हाथ पे धरे आपको अपने लिए समय बचाकर उसे पर कम करना है।
अच्छे परिणाम कोशिशें के मिलते हैं टेंशन के नहीं मिलते सोने के नहीं मिलते क्रिएटिविटी की नहीं मिलते अपने पर्यटन और प्रयासों से हमें परिस्थितियों अपने एफर्ट्स से अपने एफर्ट्स की वजह से अपनी जो बेड से बेड कंडीशन है ना सिचुएशन है उसमें भी आप धैर्य रख करके साहस और मनोबल से सामना करते हुए आप उनको पछाड़ सकते हो उनको अपने अनुकूल बना सकते हो।
सफलता और सफलता एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं याद रखना कोई भी कम शुरू करने से पहले आपको ये स्वीकार करना की भाई मैं जीत भी सकता हूं मैं हर भी सकता हूं अगर मैं जीत गया तो इसमें आगे कम करूंगा अगर मैं हर गया तो अगली बार जितने तक इस पे फिर कम करूंगा लेकिन गिव अप नहीं करूंगा।
अपनी हर को स्वीकार करने की ताकत बहुत कम लोगों में होती है एक बार फेल हो जान के बाद ना वो दोबारा कोशिश करना ही नहीं चाहते टूट जाते हैं सोच लेते हैं मां लेते हैं की यार मुझे नहीं हो पाएगा ये कम मेरे लिए बनाई नहीं है जबकि ऐसा कोई कम नहीं है जब नहीं कर सकते फिर से शुरुआत करने से मत घबराना क्योंकि इस बार शुरुआत सुनने से नहीं अनुभव से होगी।
याद रखना इस बात इतिहास हजारों बार ठोकर खाने से बनते हैं इसलिए अधिक से अधिक अच्छा सोच अच्छा करें दूसरों की अच्छाई किस रहना करें जो देंगे ना वही डबल होकर वापस आएगा आपके पास ईश्वर में आस्था रखना में उसके प्रति देवोटेड भाव से जीने से एक अलग आत्मविश्वास और निश्चिंत्यता का भाव क्रिएट होता है और हम पॉजिटिव र सकते हैं।
कोई दूसरा आपको खुश रख सके या नहीं रख सके ये मुमकिन नहीं है खुद खुश रहना सखी इतना समझ लो की सुख दुख हर जीत और सफलता सफलता ये सब जीवन के इंपॉर्टेंट पार्ट है जो आपकी लाइफ में आते जाते रहते हैं इन्हीं के साथ से जीवन को गति मिलती है आपके जीवन की हर अगली सेकंड उसे भगवान के द्वारा दिए गए एक वरदान के बराबर है।
क्योंकि सिर्फ भगवान को भी पता है की आपकी कौन सी सेकंड यहां पे लास्ट होने वाली है इसलिए जीवन के हर पाल को चैलेंज समझकर सहजता और सरलता से खुशी-खुशी जीवन को बिताइए आनंद और उल्लास आपका सुबह जल्दी उठाना खुद को अच्छा महसूस करवाना और खुद से अच्छी बातें करना खुद को अप्रिशिएट करना ये सब आपको पूरे दिन भर की थकान से दूर रख सकते हैं और और आपकी टारगेट की तरफ आपको धकेल सकते हैं।
आप पूरे दिन एनर्जेटिक रहकर और फॉक्स रहकर अपना कम कर सकते हो और हर सुबह की इसी तरह से शानदार शुरुआत करके देश में अपना ही नहीं बल्कि दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकते हो जय हिंद वंदे मातरम ,

Post a Comment