अपने सपने कभी किसी को मत बताओं | motivational story in hindi

 अपने सपने कभी किसी को मत बताओं | Motivational story in hindi.


अपने सपने कभी किसी को मत बताओं 

अपने सपने कभी किसी को मत बताओ तुम क्या करना चाहते हो जीवन में क्या बनना चाहते हो कभी भी गलती से भी मत बताओ बस चुपचाप तैयारी करते रहो अपने सपनों के लिए। 


 क्योंकि यह जो दुनिया है ना वह तैयार बैठी हैं कमियां निकालने के लिए तुम्हें परेशान और डिस्टर्ब करने के लिए तुम्हारे घर से लेकर बाहर तक सब लोग बैठे हैं।


 यह कहने के लिए कि मैंने तो पहले ही कहा था इसमें कुछ नहीं होना जब तुम अपना सपना बता देते हो तो वह तुम्हें बार-बार यह पूछकर इरिटेट करते हैं क्या हुआ भाई तेरा सपना पूरा हुआ या नहीं अब सिर्फ तुम्हें पता है।


 सपना पूरा करने में समय लगता है संघर्ष लगता है लेकिन उस उंगली करने वाले इंसान को नहीं पता यह दुनिया तुम्हें इरिटेट ना करें इसके लिए पागल बन के रहो क्योंकि यह दुनिया एक ही इंसान से नहीं उलझती और वह है।


 पागल जब कोई पूछे तुमसे कि क्या बनना चाहते हो तो कह दो डाकू बनना चाहते हैं हेल्प कर दीजिए वह तुमसे आगे सवाल ही नहीं करेगा और जब तुमसे कोई कहे कि फलाने के बेटा यह कर रहा है।


 उसका बेटा वह कर रहा है तो खुद को सल्ट फील करके अपने सपने की पॉल मत खोल देना कि मैं भी यह कर रहा हूं ऐसी गलती मत करना वरना दुनिया तुम्हें तब तक परेशान करेगी जब तक तुम हार ना जाओ या उस सपने को भूल ना जाओ तुम अभी अपनी इंसल्ट की चिंता मत करो बस अपने सपनों की चिंता करो जैसे ही तुम्हारा सपना पूरा होगा।


 तुम्हें परेशान करने वालों की संख्या कम हो जाएंगी और मैं तुम्हें एक बात बता दूं हर इंसान सफलता को अलग-अलग तरीके से देखता है गरीब आदमी के दिमाग में बस एक ही बात चलती है कि जिसके पास गाड़ी है बंगला है।


 अच्छा खासा बैंक बैलेंस है सिर्फ वही व्यक्ति सफल है जबकि असल में सफल व्यक्ति वह होता है जिसने जो लक्ष्य बनाया और वह उस लक्ष्य को हासिल कर ले ऐसा व्यक्ति सफल होता है जैसे कि अगर कोई स्टूडेंट उसने लक्ष्य बनाया एग्जाम में 10 पर मार्क्स लाने का और जब अव इसे हासिल कर लेगा तो इसे भी सफल स्टूडेंट माना जाएगा।


 इसी तरह आप कोई भी लक्ष्य बनाते हो चाहे किसी महिला को इंप्रेस करके उससे शादी करने का लक्ष्य हो चाहे सरकारी नौकरी का या फिर प्राइवेट बिजने का लक्ष्य हो जब आप अपने उस लक्ष्य को हासिल कर लोगे तो आप अपनी नजरों में सफल हो जाओगे पर दूसरे लोग इसे अलग ढंग से देखते हैं।


 मैं आपको समझता हूं कैसे एक डॉक्टर हैं और एक एडवोकेट हैं यह दोनों ही फल व्यक्ति हैं लेकिन जब एक डॉक्टर को वकील के बारे में उसकी धाराओं के बारे में पूछा जाए तो क्या वह सही से बता पाएगा नहीं वह शून्य है।


 वकालत के क्षेत्र में इसी तरह अगर वकील को डॉक्टरी के बारे में पूछा जाए तो क्या वह भी सही से जवाब दे पाएगा नहीं वह भी शून्य है लेकिन वह दोनों सफल तो हैं लेकिन दोनों के क्षेत्र और देखने का नजरिया अलग-अलग होगा डॉक्टर डॉक्ट्री के क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं और एडवोकेट वकालत के क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं।


 यह दोनों एक दूसरे के क्षेत्र के लिए एडवाइस नहीं दे सकते क्योंकि दोनों को एक दूसरे के क्षेत्र के बारे में सही से पता ही नहीं होता है लेकिन फिर भी वह ज्ञान देते हैं।


 यही हमारा असली समाज है और इन्हीं लोगों से बचकर रहना चाहिए कि जिस क्षेत्र के बारे बार में किसी को नॉलेज ही नहीं है उस क्षेत्र के बारे में अच्छा या बुरा कैसे बता सकता है कोई इसलिए हर इंसान के लिए उसकी सफलता के मायने अलग-अलग होते हैं।


 जबकि सफलता की एक ही परिभाषा है कि जो तुमने लक्ष्य बनाया उसे हासिल कर लो बस तुम सफल हो गए कि दुनिया मुझे पागल कहती है हां हम पागल अगर वह समझदार लोग होते हैं जो अपनी जिंदगी में 925 जो भी करते रहते हैं तो हां हम पागल है।


 अगर उस समझदार लोग होते हैं जो अपनी जिंदगी में रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और पागल लोग होते हैं जो अपनी जिंदगी में रिस्क लेते हैं तो हां हम पागल अगर वह समझदार लोग होते हैं जो अपनी जिंदगी में 10 से 15 बार की मदद से निकम्मी खुश है और उससे ज्यादा वह कमाना नहीं चाहते हैं और हम लाखों करोड़ की बात करते हैं।


 लाखों करोड़ कमाने के सपने देखे थे और फिर लोग हमें पागल कहते हैं तो हां हम पागल अगर मैं उसके बताए हुए रास्ते पर चलते हैं हम वह करते हैं जो हमारे अंदर से आ रहा है।


 हम अपने सपनों को पूरा कर ने के लिए भी दाव लगाने को तैयार है हम अपने सपनों को पूरा करने में इतनी व्यस्त हैं कि हम किसी को टाइम नहीं दे पाते हैं और यह लोग हमें कहते हैं हम पागल हो गए हैं तो वहां ही हम पागल उन नहीं बनता है।


 मैं समझता हूं क्योंकि इस समय तक कभी भी तेज लोग इतिहास रच नहीं सकता क्योंकि पागल इतिहास रच सकता है कि सचिन सचिन बनना क्यों क्योंकि इसमें पागलपन था विराट कोहली विराट कोहली बनना क्यों क्योंकि इसमें पागल कौन था।


 नवाजुद्दीन सिद्दकी अमिताभ न को में जानते हैं क्यों क्योंकि उनकी जिंदगी में कुछ समय अतिथि पागलपन क्वात के अंदर कुछ करने की कुछ बहुत बड़ा करने के लिए उन जैसा की दुनिया देखती रह जाए वह किसी ने क्या खूब बात यह कि जो दूसरों से जीत गया वह ताकतवर है लेकिन जब खुद से जीत गया।


 वह सर्वशक्तिमान है दुनिया की परवाह करना बंद कर दो क्योंकि जिनके पास कुछ नहीं होता है तूने हम पर हंसती है तो जिनके पास सब कुछ होता है यह दुनिया उनसे जलती है कि अगर आप सही हो तो आपको कुछ भी सा करने की जरूरत नहीं है।


 बस सही बने रहो वक्त अपनी दवाई खुद देगा तो और सब्र कर ए बंदे मुसीबत के दिन भी गुजर जाएंगे हंसी उड़ाने वालों के चेहरे की एक ना एक दिन उतर जाएंगे कि एक लड़का के पास रिजल्ट चेक करते हैं तो वह विनर भी आ चुके होते हैं।


 आस्मा के सपने खो सकते हैं में दो बदलाव हम संसार में देखना चाहते हैं वह बदलाव हमें खुद मिलाना चाहिए इस संघर्ष में आदमी अकेला होता है और सफलता में यह दुनिया उसके साथ होती है कि इतिहास गवाह है मेरे दोस्त जिस जिस पर चढ़कर सारे उसी ने इतिहास रचा है का काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए चलो ऐसे की निशान बन जाए।


 अरे जिंदगी तो हर कोई काट लेता है मेरे दोस्त कम है तो जियो ऐसे की मिसाल बन जाए कि जिंदगी में कितनी बार हरा हूं यह कोई मायने नहीं रखता क्योंकि आप जीतने के लिए पैदा हो गया अमेरिकी ने दोनों की आप टीम कि सिक्किम चीज को भी जब चाहो तब खरीद सको पर की नीति ने बनो कि दुनिया का अमीर से अमीर व्यक्ति भी तुम्हें ना खरीद सके।


 मंजिलों उन्हें नहीं मिलती जिन्हें खाली पड़े होते हैं मंजिल उन्हें मिलती है जख्मी स्थित पर रहते हैं वह मायूस मत होना अपनी जिंदगी से किसी भी वक्त तेरा नाम बन सकता है।


 अगर दिल में हो आप और हौसले बुलंद है तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है कि जिंदगी वह नहीं है जो मैं मिलती है बल्कि जिंदगी को है जो हम बनाते हैं और आखिरी में मेरी यह बात हमेशा याद रखना कि दुनिया की मंजिल कुछ और है हमारी मंजिल कुछ और है।


 हमें तब बदलना था ना अब बदल है बस अपने काम में लगे रहना अगर वीडियो अच्छी लगी हो तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें फिर मिलेंगे ऐसी ही और वीडियो के साथ धन्यवाद...?

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.